Thursday, December 19, 2024
9.6 C
Chandigarh

जब नन्हे ‘ट्यूबलाइट’ स्टार Matin ने की पत्रकार की बोलती बंद!

Matin

“Tubelight” फिल्म की प्रमोशन में मातिन रे तान्गु (Matin Rey Tangu) को Introduce करवाया गया. रिलीज़ से 4 दिन पहले ये फ़िल्ममेकर्स का मास्टर स्ट्रोक था.

मातिन, अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के रहने वाले हैं और उन्हें अब तक सिर्फ़ फ़िल्म के ट्रेलर में ही देखा गया था. लेकिन उन्हें सोमवार को हुई प्रेस मीट में दर्शकों और पत्रकारों के बीच Introduce करवाया गया.

फ़िल्म के प्रमोशन में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक पत्रकार ने मातिन से एक बेहूदा और Racist प्रश्न पूछ डाला. पत्रकार को लगा कि मातिन चीन से हैं, ज़ाहिर सी बात है कि पत्रकार बिना तैयारी के ही आ गईं थीं.

जब पत्रकार ने मातिन (Matin) से पूछा, ‘क्या आप पहली बार भारत आए हैं?’

मातिन को शायद प्रश्न ठीक से समझ नहीं आया था, फिर मातिन ने दुबारा प्रश्न दोहराने को कहा तो सलमान ने प्रश्न को दोहराया. इसके बाद मातिन ने जो जवाब दिया उसने सबका दिल जीत लिया.

मातिन ने मुस्कुराते हुए कहा,

‘हम इंडिया पर ही बैठता है, तो इंडिया पर आएगा ही कैसे?’  🙂

मातिन के कहने का मतलब ये था कि जब मैं भारत में ही रहता हूँ तो भारत में आने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

मातिन के इस जवाब से उस पत्रकार को समझ तो आ ही गई होगी. Matin ने अपनी Cuteness और हाज़िरजवाबी से सबका दिल जीत लिया.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR