आमतौर पर लोगों को कुत्ता, बिल्ली, गाय जैसे पालतू जानवरों को पालने का ही शौक होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो अपने रुतबे और शान के हिसाब से ही पलते हैं. उनका अधिकतर शौक महंगे और अनोखी प्रजाति को पालने का होता है. तो हम आपको बताने जा रहे हैं दुनिया के 10 प्रजातियों के जानवरों की तस्वीरें, जिनकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे…
टूकेन
टूकेन नाम के पक्षियों की चोंच लंबी और रंगीन होती है जिनकी वजह से यह काफी मशहूर हैं. इनकी लगभग 40 अलग-अलग प्रजातियां पाई जाती हैं. टूकेन पक्षी देखने में काफी आकर्षक और सुंदर होते हैं और उनकी चोंच लगभग 24 इंच लम्बी होती है. टूकेन पक्षियों की कीमत करीब 3 लाख से 6 लाख रुपए के बीच में होती है.
डी ब्राज्जा मंकी
डी ब्राज्जा मंकी मध्य अफ्रीका के जगलों में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति हैं. इसके माथे पर एक नारंगी अर्धचंद्र के आकार का चिह्न दिखाई देता है. उसकी सफेद पलकें अपने थूथन और दाढ़ी से मेल खाती हैं. इस प्रजाति की खासियत यह है कि ये अपने आसपास के माहौल में ढलकर छुपने की काबिलियत रखते हैं और उन्हें ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है. डी ब्राज्जा मंकी की कीमत 4 लाख से 6 लाख रुपए तक बताई जाती है.
हायसिंथ मकाउ प्रजाति
दुनिया की सबसे बड़ी तोते की प्रजाति हायसिंथ मकाउ प्रजाति मानी जाती है. यह प्रजाति को सबसे ज्यादा लोकप्रिय होम पेट्स का दर्जा मिला हुआ है और हायसिंथ मकाउ पक्षी सभी तोतों से बड़ा होता है. इन पक्षियों की कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए तक होती है.
पाम काकातुआ
पाम काकातुआ को दुनिया का सबसे महंगा और दुर्लभ प्रजाति का पक्षी माना जाता है. पाम काकातुआ पक्षी को गलीथ काकातुआ या महान ब्लैक काकातुआ पक्षी भी कहा जाता है. यह पक्षी ग्रे और ब्लैक रंग के होते हैं और इसके सर पर एक रेट स्पॉट भी होता है. इसकी कीमत 10 लाख रुपए आंकी जाती है.
स्टैग बीटल
स्टैग बीटल प्रजाति विश्व की सबसे दुर्लभ प्रजाति है. उनकी औसत लंबाई 5 सेंटीमीटर होती है तथा इसकी लंबाई 12 से.मी. तक बढ़ सकती है. ऐसा माना जाता हैं कि एक जापानी व्यक्ति ने अब तक इसकी सबसे ज्यादा कीमत लगभग 89,000 डॉलर यानि लगभग 56 लाख रुपए में बेचा है.
सफेद शेर
सफेद शेर दक्षिण अफ्रीका में हीं पाए जाते हैं और यह शेरों की प्रजाति सबसे ज्यादा दुर्लभ हैं. ऐसा माना जाता है कि सफेद सिंह का अस्तित्व की पुष्टि बीसवीं सदी के अंत में ही हुई थी. विश्वभर में सफेद शेर बहुत कम हीं बेचे जाते हैं इसलिए इनकी कीमत करोड़ों तक होती है.
तिब्बतन मास्टिफ
तिब्बतन मस्तिफ्फ़ मूल रूप से तिब्बत, चाइना, नेपाल, लदाख और सेंट्रल एशिया में पाया जाता है. यह नस्ल बहुत महंगी होती है. इसकी कीमत 32,000 रुपए से शुरू होती है और कभी-कभी 60,000 रुपए से भी अधिक चली जाती है. हाल ही में चाइना में इस नस्ल के कुत्ते को 12 करोड़ रुपए में बेचा गया था.
युवराज
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के कर्मवीर सिंह का भैंसा ‘युवराज’ का वजन 1.5 टन और 5 फीट 9 इंच है. बता दें कि साउथ अफ्रीका से आए खरीदारों ने उसे नौ करोड़ में खरीदने का ऑफर दिया था. लेकिन इसके बावजूद इसके मालिक ने इसे नहीं बेचा . करमवीर सिंह का कहना है कि भैंसे का स्पर्म बेचकर हर महीने 7 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. भैंसे के स्पर्म की मांग हरियाणा के अलावा पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है. युवराज प्रतिदिन 20 लीटर दूध और 15 किलो फल खाता है. युवराज की देखभाल के लिए चार लोग हमेशा तैनात रहते हैं.