Sunday, December 22, 2024
13 C
Chandigarh

विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन

विश्व में ऐसे बहुत कम लोग होगें जो मोबाइल फ़ोन का उपयोग नही करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व का पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में लांच किया गया था. 1973 में लांच किए गए पहले मोबाइल फ़ोन को 1981 में उपभोक्तों के लिए उपलब्ध करवाया गया था. उसके बाद मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की की. अब तो स्थिति यह है कि हर दिन नए-नए फ़ोन लांच हो रहें हैं. आइए जानें विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन्स के बारे में….

नोकिया 1100 और 1110

nokia-1100

यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले नोकिया 1100 मोबाइल फ़ोन को हर कोई जानता है. नोकिया 1100 वर्ष 2003 ने लांच किया गया था. नोकिया 1100 अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फ़ोन है. नोकिया 1110 मोबाइल फ़ोन, नोकिया 1100 का ही उन्नत संस्करण (Upgrade Version) है जिसे 2005 में उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध करवाया गया था. विश्व में नोकिया 1100 और नोकिया 1110 के 250 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

  • विशेषताएं: डस्ट प्रूफ स्क्रीन, 36 तरह की रिंगटोन, 50 मैसेज की कैपिसिटी, स्नेक II और स्पेस इम्पैक्ट गेम.

नोकिया 3210

nokia-3210

यह भी पढ़ें: एप्पल कंपनी के बारे ने कुछ मजेदार तथ्य

नोकिया 3210 को 1999 में ब्लैक और वाइट स्क्रीन के साथ बाजार में लांच किया गया था. नोकिया 3210 नोकिया 1100 व् 1110 के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फ़ोन हैं. नोकिया 3210 की विश्व में 160 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.

  • विशेषताएं: कैलकुलेटर, नोकिया नेटवर्क मॉनिटर, स्टॉपवॉच, बैकलिट मोनोक्रोम डिसप्ले.

नोकिया 1200

nokia-1200

यह भी पढ़ें: फेसबुक के बारे में दिलचस्प तथ्य

नोकिया कंपनी ने नोकिया 1200 को 2007 में बाजार में लांच किया था. 2007 तक और भी बेहतरीन फ़ोन लांच हो गए थे लेकिन लोगों में नोकिया का क्रेज इतना था कि उसके सिवाय और कुछ लेना ही नहीं चाहते थे. नोकिया 1200 में मोनोक्रोम स्क्रीन और रबर कीपैड की विशेषता है. इस मोबाइल फ़ोन की अब तक 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 6600

nokia-6600

यह भी पढ़ें: बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

नोकिया ने नोकिया 6600 को 2003 में बाजार में लांच किया था. इस मोबाइल फ़ोन में वीजीए रेजल्सूशन कैमरा था जो कि डिजिटल ज़ूम से लैस था. नोकिया 6600 में आपको कीपैड, जॉय स्टीक, जैसी विशेषताएं मौजूद थी. नोकिया 6600 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके है.

  • विशेषताएं: कीपैड, जॉय स्टीक, वीजीए रेजल्सूशन कैमरा, शॉर्टकट बटन.

सैमसंग ई11

samsung-e1100

यह भी पढ़ें: Google के बारे में रोचक तथ्य!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग ई11 को 2009 में सबसे कम दाम में बाजार में उतारा था जिसने कई नए कीर्तिमान बनाए. सैमसंग ई11 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 2600

nokia-2600

यह भी पढ़ें: अब आईफोन चलेगा एंड्रॉयड पर!

नोकिया कंपनी ने नोकिया 2600 को 2004 में लांच किया था. विश्व भर में नोकिया 2600 के 135 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिके चुके है.

  • विशेषताएं: पॉलीफोनिक रिंगटोन, ब्लूटूथ, डेस्कटॉप टूल्स.

मोटोरोला रेजर वी3(Motorola Razr V3)

motorola-razr-v3

यह भी पढ़ें: मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी से ऐसे बचें!

मोटोरोला रेजर वी3 को 2003 में लांच किया गया था. मोटोरोला रेजर वी3 फोन में 2.2 इंच का कलर डिसप्ले, ब्लूटूथ और इंटरनेट ब्राउजर फीचर्स उपलब्ध थे. इस मोबाइल फ़ोन के अब तक 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल फ़ोन बिक चुके हैं.

सैमसंग स्टार (Samsung star)

samsung-star

यह भी पढ़ें: टॉप 10 खोजें जो जल्द ही आपकी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल देंगी!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग स्टार को 2013 में लांच किया था. सैमसंग स्टार मोबाइल में ड्यूल सिम, 2 MP कैमरा, FM रेडियो, 4 GB इंटरनल मेमोरी, 512 MB RAM आदि फीचर्स मौजूद है.

नोकिया 5200

nokia-5200

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें

नोकिया 5200 में 3.2 इंच स्क्रीन, म्यूजिक क्वालिटी फीचर, और 2 MP कैमरा दिया गया है. नोकिया 5200 के 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 1600

nokia-1600

नोकिया 1600 को 2006 में नोकिया द्वारा लांच किया गया था. इसके कीपैड में शीशे के बटन लगे हुए है. विश्व भर में नोकिया 1600 के 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल बिक चुके हैं

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR