Sunday, December 22, 2024
13 C
Chandigarh

बिल गेट्स के आलीशान घर “शानाडू” से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य!!!

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार बिल गेट्स का घर वाशिंगटन शहर में दुनिया का सबसे शानदार निजी निवास है.

बिल गेट्स का घर वाशिंगटन झील के किनारे स्थित किसी जन्नत से कम नहीं लगता. आइए जाने बिल गेट्स के आलीशान घर के कुछ दिलचस्प तथ्य…..

bill-gates-house

  • वाशिंगटन झील के पास मौजूद बिल गेट्स के घर का नाम शानाडू है. इस घर को बनाने में सात साल का समय लगा है. यह घर करीब 66,000 स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है.
  • बिल गेट्स के घर में स्विमिंग पूल, 7 बेडरूम, 24 बाथरूम, 6 किचन, 2,500 स्क्वायर फीट में जिम और 2,300 स्क्वायर फीट का रिसेप्शन हॉल है.
  • वाशिंगटन में स्थित बिल गेट्स के घर का आर्किटेक्ट जेम्स कटलर (James Cutler) और बोह्लिन क्य्विन्सकी जैक्सन फर्म (Bohlin Cywinski Jackson firm) में मिलकर बनाया था. जेम्स कटलर उत्तर पश्चिमी शैली के सबसे प्रसिद्ध वास्तुकार माने जाते हैं.
  • गेट्स के घर की खासियत यह है कि किसी भी वक्त परिवार के सदस्य या अन्यों लोगों के कदमों के दबाव पड़ने से पता लग जाता हैं कि घर में कौन मौजूद है. घर की लाइट्स अपने आप ही जलने और बुझने लगती हैं. घर में लगे स्पीकरों में चलने वाला म्यूजिक घर में मौजूद व्यक्ति को एक कमरे से दूसरे कमरे तक पीछा करता है.
  • बिल गेट्स ने घर के अंदर एक शानदार पुस्तकालय भी बनवा रखी है. यह पुस्तकालय लगभग 2,100 स्क्वायर फ़ीट तक फैला है और इसे बनाने में लगभग 190 करोड़ रुपये का खर्च आया था.
  • बिल के घर शानाडू में 60 फीट गहरा स्विमिंग पूल है. इस पूल में पानी के अंदर भी म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ है.
  • बिल गेट्स के घर को 300 मजदूरों ने मिलकर बनाया है. 300 मजदूरों में से 100 मजदूर इलेक्ट्रीशियन ही थे.
  • घर को देखने आने वाले लोगों को घर में अंदर प्रवेश करने से पहले एक माइक्रोचिप दी जाती है. यह चिप पूरे घर में सिग्नल भेजती है.
  • बिल ने एक बार चैरिटी के आयोजन के लिए अपने घर को देखने की बोली लगाई गई. जिसमें एक व्यक्ति ने 35,000 डॉलर केवल बिल गेट्स के घर को देखने के लिए खर्च कर डाले.
  • शानाडू घर में इस्तेमाल में लाई गई लकड़ी उम्दा किस्म की हैं. इन लकड़ियों को दुनिया के कोने-कोने से लाया गया हैं.

यह भी पढ़ें:

10 सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और पालने योग्य नस्ल के कुत्ते!!

OMG: इस “किले” में छुपा कर रखा है “पारस पत्थर”, जिन्न करते हैं रखवाली!!

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR