Sunday, December 22, 2024
13 C
Chandigarh

बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

samsung-mobiles-phones

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही हैं

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? अगर हां, तो रुकिए, क्योंकि एक बेहतरीन ऑफर है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं! एक एक्सचेंज ऑफर के तहत आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं। यह एक एक्सचेंज ऑफर है। इस फोन की वास्तविक कीमत 11,990 रुपये है जो एक्सचेंज ऑफर के बाद महज 2,990 रुपये में मिल रहा है।
ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

गैलेक्सी जे5(2016) की विशेषताएं यानि Features:

इस फोन में 5.2 इंच की Full HD डिस्पले दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB RAM से लैस है। 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यदि बात बैटरी की हो तो इसमें 3100 MAh की अच्छी खासी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 Megapixal का रियर और 5 मेगापिक्सल का Front Facing कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर दिए गए हैं।

samsung-galaxy-j2
गैलेक्सी जे5 के अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कई अन्य फोन्स पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले ऑफर के नियम व कानून ध्यान से पढ़ लें। आपको बता दें कि फोन एक्सचेंज करने की कीमत आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करती है।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR