Tuesday, January 21, 2025
13.7 C
Chandigarh

आईपीएल 2016: सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नज़र

VIVO आईपीएल 2016 का 9वाँ संस्करण 9 अप्रैल 2016 से लेकर 29 मई 2016 के बीच में खेला गया। फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर 9वें आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल का ख़िताब पहली बार जीता।
sunrisers-hyderabad-players-celebrate-bengaluru

यहाँ पेश है प्लेऑफ्स से फ़ाइनल तक का ब्यौरा

प्लेऑफ्स
प्लेऑफ में पहुचनें वाली चार टीमें गुजरात लायंस(14 मैचों में 18 अंक), रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु(14 मैचों में 16 अंक), सनराइजर्स हैदराबाद (14 मैचों में 16 अंक) और कोलकाता नाइट राइडर्स (14 मैचों में 16 अंक) रहीं।

क्वालीफायर 1

गुजरात लायंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात लायंस ने पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाएं जिसमे ड्वेन स्मिथ (73 रन) और  दिनेश कार्तिक (26 रन) का योगदान रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से शेन वॉटसन (29/4) ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। 158 रन का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त किया. एबी डिविलियर्स ने 79 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल में प्रवेश किया।

एलिमिनेटर मैच

दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर हुए पहले एलिमिनेटर मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 22 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम दूसरा क्वालि‍फायर मैच गुजरात लॉयन्स के साथ खेलेगी।

क्वालीफायर 2

गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए दूसरे क्वालीफायर में गुजरात लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए। 162 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.2 ओवर में 4 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर रहे. उन्होंने नाबाद 93 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायन्स के प्लेऑफ तक के शानदार सफ़र का अंत किया और फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मैच

डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बनाए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 69 रन (38 बॉल), युवराज सिंह ने 38 रन (23 बॉल) और बेन कटिंग ने 39 रन (15 बॉल) की पारियां खेली। 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट और गेल ने तूफानी शुरुआत दी और शतकीय सांझेदारी की। लेकिन इस सांझेदारी के टूटने के बाद बेंगलुरु का कोई भी बैट्समैन क्रीज पर नहीं टिक सका. काफी संघर्ष करने के बाद भी टीम बेंगलुरु 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी और मात्र 8 रन से मैच हार गयी। इसके साथ ही 6 साल बाद आईपीएल को नया चैम्पियन मिला और वो था सनराइजर्स हैदराबाद

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी को इसलिए कहते हैं ‘कैप्टन कूल’!

आईपीएल 2016 सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची:

  1. ऑरेंज कैप : विराट कोहली ने 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्द्धशतकों की मदद से सर्वाधिक 973 रन बनाये। उनका सर्वाधिक स्कोर 113 और औसत 81.08 रही।
    orange-cap-kohli
  2. डेविड वॉर्नर ने 17 मैचों में 9 अर्द्धशतकों की मदद से  884 रन बनाये। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 93 और औसत स्कोर 60.57 रहा।
  3. एबी डिविलियर्स ने 16 मैचों  में 687 रन बनाये जिसमें 1 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 129 और औसत स्कोर 52.84 रहा।

VIVO आईपीएल 2016 सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची:

  1. पर्पल कैप: भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैचों में सर्वाधिक 23 विकेट लिए।
    purple-cap-bhuvi
  2. युज्वेंद्र चहल ने 13 मैचों में 21 विकेट लिए।
  3. शेन वाटसन ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए।

आईपीएल 2016 में सर्वाधिक छक्के लगाने वालें बल्लेबाज:

  1. विराट कोहली के 16 मैचों में सर्वाधिक 38 छक्के लगाये।
  2. एबी डिविलियर्स के  16 मैचों में 37 छक्के लगाये।
  3. डेविड वॉर्नर के 17 मैचों में 31 छक्के लगाये।

उभरता सितारा (इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट): मुस्ताफिजुर रहमान।
फ्री-चार्ज बोल्ट सीजन अवार्ड: एबी डिविलियर्स (17 कैच )
फेयर प्ले अवार्ड: सनराइजर्स हैदराबाद।
यस बैंक मैक्सिमम सिक्सेस अवार्ड: विराट कोहली (38 छक्के)
बेस्ट कैच ऑफ़ द लीग: सुरेश रैना  विडियो देखें 
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर: विराट कोहली
सबसे तेज 50(फास्टेस्ट फिफ्टी): क्रिस मौरिस (17 गेंद में )
सबसे लंबा छका: बेन कटिंग

यह भी देखें: वीडियो: विराट, गेल और वाटसन के “असली यारी मोमेंट्स”

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR