Sunday, December 22, 2024
13 C
Chandigarh

10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहें हैं और आपका बजट 10,000 रुपये या उससे कम है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें. इस सूची में हम आपके लिए 10,000 रुपये या उससे कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफ़ोन लेकर आए हैं. इस सूची में हम आपको 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले पांच बेहतरीन फोन के बारे में बताएंगे.

लेनोवो के6 पावर (Lenovo 6 Power)

लेनोवो इंडिया कंपनी ने अपने लेटेस्ट लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन भारत में लॉन्च कर दिया है. लेनोवो के6 पावर की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये है. लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

आइए जानें लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में क्या-क्या विशेषताएं हैं:

कीमत लेनोवो के6 पावर की कीमत मात्र 9,999 रूपए है.
बैटरी लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 4000 MAH की बैटरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टम लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में एंड्राइड v6.0 (मार्शमैलो) ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है.
डाटा इस फ़ोन में आप 4G, 3G, 2G डाटा उपयोग कर सकते है.
डिस्प्ले लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 5 इंच का Full HD (1920×1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
कैमरा स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ सोनी IMX 258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी कैमरे में एक ऑटो ब्यूटिफिकेशन मोड भी है. आप फिंगरप्रिंट सेंसर से सेल्फी ले पाएंगे.
रैम लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता हैं.
प्रोसेसर लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन फ़ोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है.
खरीदें:

शाओमी रेडमी 3S प्राइम (Xiaomi Redmi 3S Prime)

xiaomi-redmi-3s

शाओमी ने भारत में अपने शाओमी रेडमी 3S प्राइम स्मार्टफ़ोन को 9 अगस्त 2016 को लॉन्च कर दिया था. शाओमी ने बताया है कि नया रेडमी 3एस मेड इन इंडिया स्मार्टफ़ोन है. अगर आप रेडमी 3एस प्राइम खरीदना चाहते है तो आप फ्लिपकार्ट या मी डॉट कॉम से खरीद सकते हैं.

आइए जानें रेडमी 3S प्राइम में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत रेडमी 3S प्राइम की कीमत मात्र 8,999 रूपए है.
बैटरी रेडमी 3S प्राइम में 4100 MAH की बैटरी है.
ऑपरेटिंग सिस्टम रेडमी 3S प्राइम में एंड्राइड v6.0 (मार्शमैलो) ऑपरेटिंग सिस्टम लगा है.
डाटा इस फ़ोन में आप 4G, 3G, 2G डाटा उपयोग कर सकते है.
डिस्प्ले शाओमी रेडमी 3S में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
कैमरा स्मार्टफोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. शाओमी रेडमी 3S में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और इससे भी 1080 पिक्सल का वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है.
कलर शाओमी रेडमी 3एस स्मार्टफ़ोन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर में उपलब्ध है.
रैम रेडमी 3एस में 3 GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज फ़ीचर से लैस है.
प्रोसेसर रेडमी 3एस में नए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
खरीदें:  flipkart

शाओमी रेडमी नोट 3 16 GB (Xiaomi Redmi Note 3 16GB)

xiaomi-redmi-note-3-16gb

शाओमी रेडमी नोट 3 भारत में अप्रैल 2016 को लॉन्च कर दिया गया है. भारत में रेडमी नोट 3 की कीमत मात्र 9,999 रूपए है. रेडमी नोट 3 को बिना रजिस्ट्रेशन के शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम से खरीद सकते है. शाओमी कंपनी का कहना है कि पिछले दो महीने में भारत में शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन के 6 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

आइए जानें शाओमी रेडमी नोट 3 16 GB में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत रेडमी नोट 3(16 GB) की कीमत 9,999 रूपये है.
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड OS, v5.0.2 (लॉलीपॉप) MIUI 7
डिस्प्ले इसमें 5 इंच का फुल-एचडी (1080×1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है.
रैम रेडमी नोट 3 में 2 GB रैम और 16 GB इंटरनल स्टोरेज है.
प्रोसेसर रेडमी नोट 3 में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा इसमे आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
फिंगरप्रिंट स्कैनर रेडमी नोट 3 में अल्ट्राफास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.
सिम कार्ड रेडमी नोट 3 में आप दो 4G सिम कार्ड भी प्रयोग कर सकते है.
बैटरी रेडमी नोट 3 स्मार्टफोन में 4050 एमएएच की बैटरी है.
खरीदें:  flipkart

लेनोवो वाइब K5 प्लस (Lenovo Vibe Plus 5)

lenovo-vibe-plus-5

लेनोवो भारतीय कंपनी ने लेनोवो वाइब K5 स्मार्टफ़ोन लांच किया है. जिसमे आपको 3 GB रैम मिलेगी. लेनोवो कंपनी ने नए स्मार्टफ़ोन की कीमत भी 8,499 रुपये ही रखी है. लेनोवो वाइब K5 प्लस स्मार्टफ़ोन आप ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है. फ्लिपकार्ट कंपनी के मुताबित अभी तक लेनोवो ब्रांड के 1 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफ़ोन बिक चुके हैं.

आइए जानें लेनोवो वाइब K5 प्लस में क्या-क्या विशेषताएं हैं.

कीमत लेनोवो वाइब K5 प्लस की कीमत 8,499 रूपये है
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 5.1.1 लॉलीपॉप with वाइब UI
डिस्प्ले इस स्मार्टफोन में आपको पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगा.
स्टोरेज इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 16 GB है एक्सटर्नल स्टोरेज आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं.
प्रोसेसर लेनोवो वाइब K5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है.
बैटरी लेनोवो वाइब K5 प्लस फ़ोन में 2750 MAH की बैटरी है.
अन्य फ़ीचर अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में वाई-फाई 11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और FM रेडियो शामिल हैं.
खरीदें:  flipkart

असूस ज़ेनफोन मैक्स (Asus Zenfone Max)

asus-zenfone-max-phone

असूस ज़ेनफोन मैक्स फ़ोन अगस्त 2016 में लांच हो गया है. इस हैंडसेट की बैटरी लाइफ बहुत बेहतरीन है और इसके साथ-साथ 13 मेगापिक्सल फुल HD कैमरा मिलेगा. असूस ज़ेनफोन मैक्स एक पैसा वसूल प्रोडक्ट है.

असूस ज़ेनफोन मैक्स की विशेषताएं यानि Features:

कीमत असूस ज़ेनफोन मैक्स की कीमत 9,990 रूपये है
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड v6.0.1(लॉलीपॉप) with zev UI
रैम 2 GB
प्रोसेसर 1.2 गीगा हर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 प्रोसेसर
कैमरा 13 मेगापिक्सल
स्टोरेज 16 GB इंटरनल,
स्टोरेज इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 16 GB है एक्सटर्नल स्टोरेज आप 128 GB तक बढ़ा सकते हैं.
कनेक्टिविटी 4G LTE / 3G HSPA+, वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.0, GPS
बैटरी 5000mAh (नॉन-रिमूवेबल) बैटरी
अन्य फ़ीचर ड्यूल सिम,
खरीदें:  flipkart

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR