Tuesday, January 21, 2025
13.7 C
Chandigarh

नशे की लत का शिकार, बॉलीवुड के ये सितारे

यह पहली बार नहीं है कि बॉलीवुड के सितारे, नशे के कारण मीडिया के लिए हैडलाइन बने हो. नशे के कारण कोई ना कोई स्टार तो सुर्ख़ियों में बना रहता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बॉलीवुड के वह सितारें, जिनको अवैध नशे करने की लत है.

 रणबीर कपूर

ranbir-kapoorबॉलीवुड के अभिनेता रणबीर कपूर ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में कहा है कि वह जब एक्टिंग स्कूल में थे, तब से ही स्मोकिंग कर रहे हैं. उन्हें अक्सर शूटिंग के दौरान स्मोकिंग करते हुए देखा गया हैं. उन्होंने यह भी कहा की उन्होंने अपनी फिल्म रॉकस्टार में कुछ द्रश्यों की शूटिंग नशा करके की थी. लेकिन इससे पहले कि नशा उन पर ज़्यादा हावी होता, उन्होंने नशे पर कंट्रोल कर, नशे से तौबा कर ली.

फरदीन खान

fardeen-khanफरदीन खान तब मीडिया की नजरों में आ गए, जब उनको 5 मई, 2001 को जुहू मुंबई के एअरपोर्ट में कोकेन के साथ पकड़ा गया था. उन पर फिर 2011 को अदालत ने एन.डी.पी.सी धारा के तहत केस दर्ज किया. एक टाइम था, जब वह बॉलीवुड में उभरता सितारा साबित हुए थे लेकिन नशे की लत ने उनका करियर पूरी तरह बर्बाद कर दिया.

 संजय दत्त

Sanjay-Duttबॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त को उनके करियर की शुरुआत से ही नशे की लत थी. वह तकरीबन 12 साल तक ड्रग्स के नशे में डूबे रहे थे. उनको ड्रग केस के मामले में 1982 में 5 महीने की जेल भी हुई थी. इसके बाद उनके पिता उनका नशा छुड़वाने के लिए अमेरिका ले गए. वहां उनकी नशे करने की आदत लगभग छूट गई, लेकिन आज भी वह नॉर्मल स्मोकिंग करते नजर आते हैं.

कपिल शर्मा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की तो पूरी दुनिया दीवानी रही है. उनके कॉमेडी शो ने उन्हें शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचा दिया था, लेकिन शराब की लत की वजह से कपिल ने अपना करियर चौपट कर लिया. सुनील ग्रोवर से हुए विवाद के बाद कपिल शराब में पूरी तरह से डूब गए थे. हालांकि, कपिल की हालत में अब पूरी तरह से सुधार है.

मनीषा कोइराला

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का फिल्मी सफर सातवें आसमान पर रहा. लेकिन ड्रग्स और शराब के नशे में डूबकर मनीषा अपना करियर बर्बाद कर चुकी थी. नशे की आदत की वजह से उनको ओवेरियन कैंसर से जंग लड़नी पड़ी. कैंसर की बीमारी के बारे में पता चलने के बाद मनीषा ने नशे से पूरी तरह दूरी बना ली. लंबे समय बाद फिल्म संजू से वह बॉलिवुड में सफल वापसी कर चुकी हैं.

 गीतांजली नागपाल

gitanjali-nagpalगीतांजलि 90 के दशक की एक मॉडल रह चुकी हैं और उसने कई टीवी शोज़ में भी काम किया हैं. लेकिन उसे ड्रग की बुरी आदत लग चुकी थी. नशे की बुरी आदत की वजह से 2007 में वह भीख मांगती हुई मिली थीं. अंत में वह एक दिन नशे में डूबी हुई सड़क फुटपाथ पर मिली, 2008 में नशे के कारण उनकी मौत हो गई थी.

 गौरी खान

gauri-khanकई वर्ष पहले शारुख खान की पत्नी गौरी खान को बर्लिन के एयरपोर्ट पर ड्रग के साथ पकड़ा गया. हालांकि उन्होंने एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों से कहा कि वह ड्रग सिर्फ अपने लिए इस्तेमाल करती है. इसके बाद ही बर्लिन की पुलिस ने उसे जाने दिया.

हनी सिंह

हनी सिंह जिनका नाम बच्चे-बच्चे की जुबां पर होता था, अब यह नाम कहीं गुम हो चुका है. हनी सिंह बुरी तरह से शराब और ड्रग्स जैसे नशे के शिकार हो गए थे. नशे से छुटकारा पाने के लिए वह नशा मुक्ति केंद्र में गए थे. 18 महीनों तक इस समस्या से जूझने के बाद वे मीडिया के सामने आए. एक इंटरव्यू में उन्होंने ने कहा, मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं कभी ठीक हो पाऊंगा, जो इंसान तीस हज़ार लोगों की भीड़ में गाता था, उसे दो-तीन लोगों से मिलने में भी डर लगता था. लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी और इस लड़ाई में मेरी जीत हुई.

धर्मेंद्र

बॉलीवुड हीमैन धर्मेंद्र को ड्रग्स और शराब की बुरी आदत लग गई थी. वह बहुत ऑवर लिमिट शराब पीते थे. इस बुरी आदत के कारण वह फ़िल्मी दुनिया की रेस से बाहर हो गए लेकिन धीरे-धीरे अपने स्वास्थ्य की चिंता कर, उन्होंने साल 2011 में नशा करना छोड़ दिया था.

राहुल महाजन

rahul-mahajanसभी स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन को जानते हैं. उनको 2006 में कोकेन का हद से ज्यादा नशा करने से हस्पताल में भर्ती किया गया था. जब वह हस्पताल से निकले, तो उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR