Wednesday, December 25, 2024
13.8 C
Chandigarh

एक्स्ट्रा टैलेंट के साथ बॉलीवुड सितारे

प्रतिभा की कोई सीमा नहीं है. विशेष रूप से बॉलीवुड में भारत के सबसे प्रतिभावान लोग हैं. अभिनय एक आसान काम नहीं है और उससे भी ज्यादा मुश्किल भारत के लोगों का मनोरंजन करना है. इसके लिए आपके पास निश्चित रूप से प्रतिभा होनी चाहिए.
लेकिन कुछ बॉलीवुड सितारों के लिए अभिनय करना ही काफी नहीं है. उनका क्षितिज अभिनय से भी आगे हैं. यह है बॉलीवुड के 9 सितारे जिनमें अभिनय की प्रतिभा के साथ-2 ओर भी कई प्रतिभाएं हैं.

सलमान खान, एक कलाकार

जी हां, बॉलीवुड के मशहूर सितारे सलमान खान अच्छी तरह से स्केच और पेंट कर सकते हैं और वह पेंटिंग करने की कला को अच्छी तरह से जानते हैं.

आमिर खान, शतरंज के खिलाड़ी

आपको हैरानी नहीं होगी आमिर खान जो बॉलीवुड में “मिस्टर परफेक्शनिस्ट” के नाम से जाने जाते हैं. वह अभिनय करने के साथ-2 शतरंज के खिलाड़ी भी हैं. वह भारत के शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद से भी मैच खेल चुके हैं. मैच के बाद विश्वनाथ आनंद ने कहा कि आमिर खान बहुत अच्छी तरह से उनके साथ शतरंज का मैच खेले.

यह भी पढ़ें: लखनऊ की पहचान ‘गिलौटी कबाब’ का जानें इतिहास और रेसिपी!

अक्षय कुमार

kat-on-set-of-master-chef-07

अक्षय कुमार सिर्फ मार्शल आर्ट्स में पारंगत नहीं हैं बल्कि वह एक अच्छे फोटोग्राफर और एक बहुत अच्छे शेफ भी हैं.

अली जाफर, चित्रकार और कवि

हम सभी जानते हैं कि वह एक प्रसिद्ध गायक हैं लेकिन आप यह अनुमान नहीं लगा सकते कि वह एक अच्छे चित्रकार भी हैं.

यह भी पढ़ें: उबले हुए अण्डों पर की गयी अदभुत कलाकारी!

कंगना राणावत

कंगना रेनावत बॉलीवुड की सर्वप्रिय अभिनेत्री होने के साथ साथ एक अच्छी कुक भी हैं.

विद्या बालन, मिमिक और कवि

विद्या बालन के लिए अभिनय काफी नहीं हैं. आप यह सुनकर हैरान हो जायेंगे कि वह मिमिक्री और कविताएँ भी लिख सकती हैं.

यह भी पढ़ें: कमाल की फल रचनात्मकता

यामी गौतम, द डेकोरेटर

यामी गौतम फिल्मों की स्क्रीन को अपने अभिनय के साथ तो सजा ही देती है लेकिन साथ-2 वह एक आंतरिक सजावट (interior decoration) करने में भी बहुत अच्छी हैं.

आयुष्मान खुराना, न सिर्फ एक संगीतकार हैं बल्कि एक गीतकार भी हैं

आयुष्मान खुराना अभिनय के साथ साथ अपना जादू अपनी आवाज से भी लोगों को दिखा चुके हैं. वह एक अच्छे संगीतकार होने के साथ-2 एक अच्छे गायक भी हैं

यह भी पढ़ें: यहाँ चलता है औरतों का राज!

रणदीप हुड्डा, पोलो के खिलाड़ी और एक शो जम्पर

यह अभिनेता छ: घोड़ों का मालिक है और पोलो खेल के खिलाड़ी भी हैं इन्होंने शो जम्पर में पुरुस्कार भी जीता हुआ है. उनका कहना है “ जाट घोड़ों के साथ ऐसे रहते हैं जैसे मछली पानी में”

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR