श्रीलंका के खिलाफ 21 अगस्त से शुरू होने वाली पांच मैचों की वन-डे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को टीम की घोषणा की. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम एकमात्र टी20 मुकाबला खेलेगी।
युवराज सिंह को खराब फॉर्म के कारण एक बार फिर टीम से बाहर होना पड़ा है। इसके अलावा आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी को टीम के आगे के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए आराम दिया गया है। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करने वाले मनीष पांडे और श्रीलंका दौरे में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को भी सीमित क्रिकेट टीम में जगह मिली है।
भारत और श्रीलंका के बीच वन-डे सीरीज का कार्यक्रम:
पहला वनडे – 20 अगस्त
दूसरा वनडे – 24 अगस्त
तीसरा वनडे – 27 अगस्त
चौथा वनडे – 31 अगस्त
पांचवा वनडे – 3 सितंबर
टी20 मैच – 6 सितम्बर
घोषित टीम इस प्रकार है: विराट कोहली(कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी(WC), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर