सउदी अरब मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी मुस्लिम देश है। यह एक इस्लामी राजतंत्र है जिसकी स्थापना 1750 के आसपास सउद द्वारा की गई थी। ये तो हम सब जानते हैं कि ये एक अमीर देश है और यहां क लोग पैसा पानी की तरह बहाते हैं।
आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें हैं सऊदी शाही परिवार की 6 सबसे महंगी चीज़ों में बारे जिन पर इन्होनें करोड़ों रुपए उड़ा दिए, तो चलिए जानते हैं:-
फै़ल्कन पक्षियों के लिए फ़्लाइट सीट्स बुक
फ़ैल्कन UAE का राष्ट्रीय पक्षी है और इसलिए इन्हें फ़्लाइट्स में ऑन-बोर्ड ले जाया जा सकता है। सऊदी के एक राजकुमार ने अपने 80 फै़ल्कन पक्षियों के लिए फ़्लाइट सीट्स बुक की थी।
इंसानों की तरह पक्षियों का भी पासपोर्ट बनता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002-2013 के बीच UAE सरकार ने परिंदों को 28,000 पासपोर्ट इशू किए थे। सुनने में अजीब लगने वाला ये किस्सा मिडिल ईस्ट में बेहद आम है।
यह भी पढ़ें :- सऊदी अरब के बारे में कुछ रोचक तथ्य
218 करोड़ की ड्रेस
हम आमतौर पर 20-25 हजार रुपये की सबसे महंगी पोशाक पहनते हैं, अगर कोई सेलिब्रिटी है तो वह लाखों की पोशाक पहनता है लेकिन जो ड्रेस राजा अब्दुल्ला की बेटी ने पहनी थी वह करीब 218 करोड़ रुपये की थी।उनकी शादी 2015 में हुई थी।
वह पोशाक पूरी तरह से सोने की बनी हुई थी। उस पोशाक को कुछ इस तरीके से बनया गया था जिससे वह ड्रेस पिरामिड सा दिखाई दे रही थी।
बाघ और शेर पालने का शौक़
View this post on Instagram
दुबई के राजकुमार हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतु शेर फ़्रॉस्टी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
इंटरनेट पर वह अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हालांकि एनिमल वेलफ़ेयर वालों के सालों तक दबाव बनाने के बाद, 2017 में गल्फ़ देशों ने जंगली और ख़तरनाक जानवरों का निजी स्वामित्व पर बैन लगा दिया था।
सोने की गाड़ियाँ
लग्जरी कारों का शौक हर किसी को होता है। लेकिन क्या होगा अगर आपको सोने की गाड़ी मिल जाए? सऊदी अरबपति तुर्की बिन अब्दुल्ला के पास बेंटले, लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉय जैसी कई लग्जरी कारें हैं और ये सभी सोने से बनी हैं।
हीरों की अंगूठी नहीं, कार
सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल के पास कई लक्ज़री गाड़ियां हैं। राजकुमार तलाल के पास एक मर्सिडीज़ बेन्ज़ है जिसमें हीरे लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार की गाड़ी को छूने वाले से राजकुमार तलाल 1000 डॉलर चार्ज करते थे।
तोहफे के रूप में गोल्डन टॉयलेट
बादशाह अबदुल्लाह ने अपनी बेटी को शादी के तोहफ़े में गोल्डन टॉयलेट दिया। 2011 में फ़ोर्ब्स ने अबदुल्लाह और उसके परिवार की कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर बताई।