Tuesday, December 24, 2024
15.8 C
Chandigarh

सऊदी शाही परिवार ने उड़ाए करोड़ों रूपये इन 6 चीज़ों पर, जानकर दंग रह जाएंगे आप

सउदी अरब मध्यपूर्व में स्थित एक सुन्नी मुस्लिम देश है। यह एक इस्लामी राजतंत्र है जिसकी स्थापना 1750 के आसपास सउद द्वारा की गई थी। ये तो हम सब जानते हैं कि ये एक अमीर देश है और यहां क लोग पैसा पानी की तरह बहाते हैं।

आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहें हैं सऊदी शाही परिवार की 6 सबसे महंगी चीज़ों में बारे जिन पर इन्होनें करोड़ों रुपए उड़ा दिए, तो चलिए जानते हैं:-

फै़ल्कन पक्षियों के लिए फ़्लाइट सीट्स बुक

surprised know about these expensive things royal family Saudi Arabia

फ़ैल्कन UAE का राष्ट्रीय पक्षी है और इसलिए इन्हें फ़्लाइट्स में ऑन-बोर्ड ले जाया जा सकता है। सऊदी के एक राजकुमार ने अपने 80 फै़ल्कन पक्षियों के लिए फ़्लाइट सीट्स बुक की थी।

इंसानों की तरह पक्षियों का भी पासपोर्ट बनता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ 2002-2013 के बीच UAE सरकार ने परिंदों को 28,000 पासपोर्ट इशू किए थे। सुनने में अजीब लगने वाला ये किस्सा मिडिल ईस्ट में बेहद आम है।

यह भी पढ़ें :- सऊदी अरब के बारे में कुछ रोचक तथ्य

218 करोड़ की ड्रेस

surprised know about these expensive things royal family Saudi Arabia

हम आमतौर पर 20-25 हजार रुपये की सबसे महंगी पोशाक पहनते हैं, अगर कोई सेलिब्रिटी है तो वह लाखों की पोशाक पहनता है लेकिन जो ड्रेस राजा अब्दुल्ला की बेटी ने पहनी थी वह करीब 218 करोड़ रुपये की थी।उनकी शादी 2015 में हुई थी।

वह पोशाक पूरी तरह से सोने की बनी हुई थी। उस पोशाक को कुछ इस तरीके से बनया गया था जिससे वह ड्रेस पिरामिड सा दिखाई दे रही थी।

बाघ और शेर पालने का शौक़

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Fazza (@faz3)

दुबई के राजकुमार हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने इंस्टाग्राम पर अपने पालतु शेर फ़्रॉस्टी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

इंटरनेट पर वह अक्सर अपने पालतू जानवरों के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हालांकि एनिमल वेलफ़ेयर वालों के सालों तक दबाव बनाने के बाद, 2017 में गल्फ़ देशों ने जंगली और ख़तरनाक जानवरों का निजी स्वामित्व पर बैन लगा दिया था।

सोने की गाड़ियाँ

surprised know about these expensive things royal family Saudi Arabia

लग्जरी कारों का शौक हर किसी को होता है। लेकिन क्या होगा अगर आपको सोने की गाड़ी मिल जाए? सऊदी अरबपति तुर्की बिन अब्दुल्ला के पास बेंटले, लेम्बोर्गिनी, रोल्स रॉय जैसी कई लग्जरी कारें हैं और ये सभी सोने से बनी हैं।

हीरों की अंगूठी नहीं, कार

surprised know about these expensive things royal family Saudi Arabia

सऊदी अरब के राजकुमार अलवलीद बिन तलाल के पास कई लक्ज़री गाड़ियां हैं। राजकुमार तलाल के पास एक मर्सिडीज़ बेन्ज़ है जिसमें हीरे लगे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार की गाड़ी को छूने वाले से राजकुमार तलाल 1000 डॉलर चार्ज करते थे।

तोहफे के रूप में गोल्डन टॉयलेट

surprised know about these expensive things royal family Saudi Arabia

बादशाह अबदुल्लाह ने अपनी बेटी को शादी के तोहफ़े में गोल्डन टॉयलेट दिया। 2011 में फ़ोर्ब्स ने अबदुल्लाह और उसके परिवार की कुल संपत्ति 21 बिलियन डॉलर बताई।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR