Saturday, January 25, 2025
10.3 C
Chandigarh

मौत से जुड़े कुछ रोचक तथ्य..!!!

मृत्‍यु एक सत्य है जो भी इस संसार में आया है उसकी मृत्यु एक ना एक दिन निश्चित है. इसलिए जिंदगी एक ही बार मिलती है तो इसके मजे लो, क्योंकि एक ना एक दिन सबको जाना ही है. मौत से तो सभी को डर लगता ही है चाहे वह अपनी हो या दुसरो की. आज हम आपको इस लेख में मृत्यु से सम्बंधित कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्य बताने जा रहे है जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे.

  • मृत्यु होने पर शरीर के ऑर्गन्स काम करना बंद करते हैं जिससे सुनने की शक्ति खत्म हो जाती है.
  • क्या आपको पता है कि दुनिया में हर रोज लगभग 1,59,636 लोगों की मृत्यु होती है.
  • आप सब ने देखा होगा कि ज्यादातर लोगों की मृत्यु सुबह के समय 3:00 से 4:00 बजे के बीच में होती है, क्योंकि इस समय शरीर सबसे कमज़ोर हालत में होता है.
  • मृत्यु होने के बाद शरीर में बदलाव होने लगते है. सांसें रुकने के बाद पाचन एंजाइम (Digestive enzyme) शरीर को अंदर से खाना शुरू कर देते हैं. इसका तात्पर्य यह है कि जो एंजाइम पेट में खाने को पचाते थे वह आंतों को पचाने लगते हैं.
  • डॉक्टरों की खराब लिखावट के कारण हर साल लगभग 7 हजार लोगों की मौत जाती हैं.
  • उल्टे हाथ का इस्तेमाल करने वाले लोगों की आयु सीधे हाथ से लिखने वाले लोगों से 3 साल कम होती है.
  • क्या आपको पता है कि न्यूयोर्क में ज्यादातर मौतें सुसाइड की वजह से होती है.
  • अमेरिका में हर घंटे एक इंसान की मौत ड्रिंक एंड ड्राइव की वजह से होती है.
  • हर मिनट बॉडी में 35 मिलियन सेल्स मर जाते हैं.
  • भारत एक ऐसा देश है जहां दहेज न मिलने के कारण लोग बहुओं को मार देते हैं. भारत में हर एक घंटे में दहेज की वजह से एक महिला की मृत्‍यु होती है.
  • पूरी दुनिया में जहाँ टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गयी है वहां आज भी लगभग 440,00 लोग हर साल सिर्फ इलाज की वजह से मर जाते हैं.
  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, आठ में से एक व्यक्ति की मौत का कारण वायु प्रदूषण है. वायु प्रदूषण से फेंफडों में गंदी हवा जाती है जिसकी वजह से खून में भी गंदी हवा फैल जाती है. वही मौत की वजह बनती है.
  • क्या आपको पता है कि ब्रिटेन में एक “रेंट ए मॉउरनर” कम्‍पनी है, जो अंतिम संस्‍कार के लिए लोगों को किराए पर देती है, ये लोग बहुत एक्‍सपर्ट और रिश्‍तेदारों की तरह ही शोक व्‍यक्‍त करते हैं.
  • ऐसी ही प्रथा राजस्थान के कुछ गांवों में भी होती है. जहाँ किसी की मौत पर रोने के लिए औरतें बुलाई जाती है जिन्हें रुदाली कहते है.
  • क्या आपको पता है कि प्रथम विश्वयुद्ध में 4 करोड़ और द्वितीय विश्वयुद्ध में 6 करोड़ के आसपास लोग मारे गए थे.
  • हर साल 150 लोगों की मौत सिर पर नारियल गिरने की वजह से होती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR