पश्चिमी बंगाल के वर्धमान में एक औरत पिछले 20 साल से पानी में रह रही है. उम्र के इस पड़ाव पर अधिकतर औरतें जहाँ अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं वहीँ यह औरत पानी में अपनी जिन्दगी गुजार रही है.
पटुरानी शाह नाम की यह महिला पहले मुर्शिदाबाद में रहती थी लेकिन ससुराल में कोई परिवार न होने के कारण यह अब वर्धमान के खरत्वा गाँव में अपनी बेटी के पास रहती है. बेटी मिथुन के अनुसार वह महीने में दो बार चावल खाती हैं लेकिन मन करे तो और खाना भी खा लेती है.
मिथुन के अनुसार भूख न लगने के कारण वह काफी कम खाती हैं और शौच भी नहीं जाती. बेटी के अनुसार उसकी माँ को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और उनका मन घबराने लगता है जिसकी वजह से वह पानी में रहती हैं.
पटुरानी को लगता है कि पानी में रहने से ना कोई बुखार होता है ना ही सर्दी-जुकाम होता है और ना ही और कोई भी बीमारी होती है.
वहीँ स्थानीय डॉक्टर तापस सरकार का कहना है कि पटुरानी मानसिक रूप से बीमार हैं और इन्हें इलाज की जरूरत है. समय आने पर उनका उचित इलाज किया जायेगा.
देखें वीडियो: