Saturday, November 23, 2024
18.5 C
Chandigarh

28 सितम्बर का इतिहास

28 सितम्बर का इतिहास

  • 1836 – आध्यात्मिक गुरु शिरडी साईं बाबा का जन्म हुआ
  • 1837 – मुग़ल वंश का 18वाँ बादशाह अकबर द्वितीय का निधन हुआ था ।
  • 1837 – अंतिम मुग़ल बादशाह बहादुर शाह द्वितीय ने दिल्ली का शासन संभाला।
  • 1885 – हिन्दी के साहित्यकार तथा सरस्वती पत्रिका के संपादक श्री नारायण चतुर्वेदी का जन्म हुआ था ।
  • 1895 – फ्रांस के प्रसिद्ध जैव वैज्ञानिक लुईस पाश्चर का निधन हुआ था ।
  • 1907 – महान् स्वतंत्रता सेनानी भगतसिंह का जन्म हुआ था ।
  • 1909 – अभिनेता पी. जयराज का जन्म हुआ था।
  • 1928 – अमेरिका ने चीन की राष्ट्रवादी च्यांग काईशेक की सरकार को मान्यता दी।
  • 1929 – भारतीय पार्श्वगायिका लता मंगेशकर का जन्म हुआ था।
  • 1949 – भारत के 41वें मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मल लोढ़ा का जन्म हुआ था।
  • 1953 – प्रसिद्ध अमेरिकी खगोलशास्त्री एडविन हब्बल का निधन हुआ था ।
  • 1958फ्रांस में संविधान लागू हुआ था।
  • 1982 – प्रसिद्ध भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिन्द्रा का जन्म हुआ था।
  • 1982 – बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर का जन्म हुआ था।
  • 1997 – अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र ‘मीर’ से जुड़ा।
  • 2001अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने ‘ऑपरेशन एंड्योरिंग फ़्रीडम प्रारम्भ किया।
  • 2004 – विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा।
  • 2006जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो एबे ने शपथ ली।
  • 2006फ़्रांस की चिकित्सा टीम ने लगभग शून्य गुरुत्वाकर्षण में एक व्यक्ति का सफल आपरेशन किया।
  • 2007मेक्सिको के तटीय क्षेत्रों में आये चक्रवर्ती तूफ़ान लोरेंजो ने भारी तबाही मचाई।
  • 2007 नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिशस्ट्रशन (नासा) ने विशेष यान डॉन का प्रक्षेपण किया।
  • 2008 – हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार शिवप्रसाद सिंह का निधन।
  • 2009 – स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा पैन पैसिफिक ओपन के पहले राउंड में हार के बाद बाहर हुई।
  • 2011 – मुख्यमंत्री मायावती ने 72 जिलों वाले उत्तर प्रदेश में पंचशील नगर, प्रबुद्धनगर और संभल नामक तीन और जिले के निर्माण की घोषणा की।
  • 2012 – भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बृजेश मिश्र का निधन हुआ था ।
  • 2015 – हिन्दी के प्रसिद्ध कवि वीरेन डंगवाल का निधन हुआ था ।

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR