Saturday, January 18, 2025
19.8 C
Chandigarh

14 फरवरी का इतिहास

14 फरवरी का इतिहास:-

  • 1483 – मुगल सम्राट बाबर का जन्म हुआ था।
  • 1537 – गुजरात के बहादुर शाह को पुर्तग़ालियों ने धोखे से गिरफ़्तार करने की कोशिश की और भागने के चक्कर में वह डूब गया।
  • 1556 – पंजाब के गुरदासपुर जिले के कलानौर में तेरह वर्ष की उम्र में अकबर की ताजपोशी हुई।
  • 1628 – शाहजहाँ आगरा की गद्दी पर बैठा।
  • 1658 – दिल्ली की सत्ता हथियाने के लिए मुग़ल वंश के आपसी संघर्ष में दारा शिकोह ने वाराणसी के पास बहादुरपुर की लड़ाई में शुजा को पराजित किया।
  • 1881 – भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की कोलकाता में स्थापना।
  • 1893 – हवाई अमेरिका का हिस्सा बना।
  • 1912 – इंग्लैंड में पहली बार डीजल इंजन वाली पनडुब्बी का जलावतरण किया गया।
  • 1933 – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री मधुबाला का जन्म।
  • 1938 – हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक कमला प्रसाद का जन्म।
  • 1952 – भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष महिला राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज का जन्म।
  • 1979 – काबुल में अमेरिकी राजदूत एडोल्फ़ डक्स की मुस्लिम उग्रवादियों द्वारा हत्या।
  • 1988 – फ़िलिस्तीन मुक्ति संगठन के तीन वरिष्ठ अधिकारी बम विस्फोट से साइप्रस में मारे गए।
  • 1989 – ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम पर आधारित पहला उपग्रह अंतरिक्ष में पृथ्वी की कक्षा के पास स्थापित किया गया।
  • 1990 – बंगलौर में इंडियन एयरलाइंस 605 पर सवार 92 लोग विमान दुर्घटना में मारे गए।
  • 1993 – कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकार्ड बनाया।
  • 2000 – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक माइकल कैमडेसस ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल के बाद अवकाश ग्रहण किया।
  • 2002 – उमर शेख़ ने कहा, पर्ल जीवित नहीं, किन्तु तलाश जारी।
  • 2003 – श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलते हुए आठवें विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई।
  • 2005 – वीडियोशेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब की शुरुआत हुई।
  • 2005 – प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर विद्यानिवास मिश्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु।
  • 2008 – नैया मसूद को उनके कहानी संग्रह तऊस चमन की मैना के लिए वर्ष 2007 का सरस्वती सम्मान प्रदान किया गया।
  • 2009 – सानिया मिर्ज़ा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया।
  • 2019 – 14 फ़रवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण आंतकवादी हमले में 44 भारतीय सैनिक शहीद हो गये. हमले की जिम्मेवारी कुख्यात आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR