रिलायंस इंडस्ट्रीज की 40वीं एन्युअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने एक बड़ा धमाका करते हुए जियो फीचर फोन JioPhone को लांच किया। यह फोन 1500 में जमा करवाने पर मिलेगा. तीन साल के बाद यह फोन जमा करवाने पर यह 1500 रुपये रीफंड हो जायेंगे. इस तरह देखा जाए तो यह फोन जीरो प्राइस पर उपलब्ध होगा.
रिलायंस जियो का यह JioPhone फोन वाइस पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज किया जा सकेगा। इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले होगा। इसमें बोलकर भी गाने सर्च किए जा सकेंगे। जियो फोन का 15 अगस्त से ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी।
ये हैं JioPhone की मुख्य विशेषताएं:
1) Alpha numeric कीपैड
2) 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले
3) FM रेडियो
4) टार्च लाइट
5) हैडफोन जैक
6) SD card slot
7) बैटरी और चार्जर
8) Four way नेविगेशन सिस्टम
9) कांटेक्ट बुक
10) कॉल हिस्ट्री
11) जिओ एप्पस
12) माइक्रोफोन और स्पीकर
JioPhone के अन्य फीचर्स
-22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा ये सस्ता 4G फोन।
-दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल है इसके स्पीकर।
-जियो म्यूजिक पर अपनी मन पसंद का कोई भी गाना सुन सकते हैं।
-रिलायंस जियो पर वॉयस कॉल हमेशा के लिए फ्री।
–153 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में।
-24 और 54 रुपए का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी हुआ लॉन्च।
-जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेग, स्मार्ट टीवी न हो फिर भी कनेक्ट होगा।
-12 रुपए में मिलेगा हर रोज इंटरनेट।
-सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे।
आगे पढ़ें:Jio की धमक से गिरे एयरटेल और डिश टीवी के शेयर