आज के समय म हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। खुद को आकर्षक बनाने के लिए बाज़ार में हजारों ऐसे कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं, जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं। सभी महिलाओं को कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना हमेशा से पसंद रहा है। इसके लिए सभी अनेक प्रकार के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।
इंडियन बाज़ार में आपको हजारों की संख्या कास्मेटिकस मिलेंगे लेकिन कौन सा ब्रांड अच्छा हैं, इसे पहचानना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपकी इसी मुश्किल को कम करने के लिए आज हम आपको टॉप के कॉस्मेटिक ब्रांड के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिसमें से आप अपनी पसंद के कॉस्मेटिकस चुन सकते हैं।
मैक (Mac)
मैक (MAC) का इस्तेमाल कॉस्मेटिक के रूप में किया जाता है। मैक के प्रोडक्टस की शुरुआत 1984 को कनाडा के टोरंटो मैं फ्रैंक टॉस्कन और फ्रैंक एंजेलो द्वारा की गई थीl शुरुआत मे कंपनी ने यह प्रोडक्ट केवल अमीर लोगों के लिए ही बनाये थे । परन्तु धीरे धीरे इसका प्रचलन बढ़ने लगा और आज आम लोग भी इसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है l
मैक के प्रोडक्ट टॉप 3 कॉस्मेटिक ब्रांड्स में से सबसे ऊपर माने जाते है, जिसके कारण मैक प्रोडक्ट की सालाना बिक्री $ 1 बिलियन डॉलर (1,000,000 रुपया) से अधिक है।
मैक के प्रोडक्टस
मैक के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
मैक के प्रोडक्ट 500 से 5000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
मैक की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती हैं। मैक प्रोडक्ट से किया गया मेकअप पूरे दिन रहता है और पानी का भी इस पर कोई असर नहीं होता। मैक के प्रोडक्ट बाज़ार मैं आसानी से मिल जाते हैl
मैक एक ऐसा ब्रांड है जिससे की हम कम प्रोडक्ट्स से पूरा मेकअप कर सकते है। उदाहरण के तोर पर ऑय शैडो का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते है, जैसे कि हाइलाइटर, ब्लशर और लिप लाइनर इत्यादि। मैक के प्रोडक्ट इतने बहुआयामी(multi functional) है कि केवल 5 प्रोडक्ट से ही आप अपना पूरा मेकअप कर सकते है l मैक के बहुत से प्रोडक्ट्स है जैसे कि फाउंडेशन, हाइलाइटर , लिप लाइनर इत्यादिl
कस्टमर सर्विस
इसकी कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी है। अगर आपको कोई गलत प्रोडक्ट आ जाता है, तो कस्टमर सर्विस वाली उसे आसानी से बदल देते हैl
लोरियल (L’Oreal)
मैक के बाद दूसरे नंबर पर लोरियल का नाम आता है। लोरियल कॉस्मेटिक की खोज जर्मन वंश के एक युवा फ़्रांसिसी रसायन शास्त्री यूजीन पॉल लुई शुलर ने 1909 में की थी। उन्होंने एक ओरेल नामक हेयर डाई सूत्र विकसित किया था। जिसे उन्होंने पेरिस के हेयरड्रेसर को बेचने का फैसला कियाl इस कंपनी के मार्गदर्शक और सिद्धांत के कारण ओरेल का नाम लोरियल बन गया l
लोरियल के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- लोरियल पेरिस काजल (L’Oreal Paris Kajal)
- लोरियल पेरिस कास्टिंग क्रेम ग्लॉस (L’Oreal Paris Casting Crème Gloss)
लोरियल के प्रोडक्ट 155 से 6000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
किसी भी कॉस्मेटिक की गुणवत्ता हमेशा केंद्रीय होती है। जैसे की लोरियल ने सर्वप्रथम हेयर डाई के व्यवसाय में अपनी शुरुआत की, परन्तु धीरे धीरे कंपनी ने अन्य सौंदर्य उत्पादों में अपनी भागीदारी की। लोरियल के आज के समय में सौंदर्य व्यवसाय के सभी क्षेत्रों में 500 से अधिक प्रोडक्ट है:- जैसे कि बालों का रंग(हेयर स्टाइलिंग), स्थायी(straightening), शरीर और त्वचा की देखभाल, क्लींजर, मेकअप और खुशबू(perfume)।
लोरियल के प्रोडक्ट सबसे अधिक बालो के लिए फायदेमंद है। लोरियल के प्रोडक्ट में हेयर कलर के इस्तेमाल से बहुत अच्छे रिजल्ट प्राप्त हुए है, और यह 1 से 2 महीने तक टिकता है, ये हमारे बालो को झड़ने से भी रोकता है, और इन्हे मजबूत भी बनाता है। अब अगर काजल की बात करे तो लोरियल का काजल दुनिया भर में विख्यात है।
कस्टमर सर्विस
लोरियल की कस्टमर सर्विस भी बहुत अच्छी है। लोरियल प्रोडक्ट हम घर से भी मंगवा सकते है। यंहा तक की एक फ़ोन करने से या फिर ईमेल से भी आप यह प्रोडक्ट मंगवा सकते हो।
रेवलॉन(Revlon)
रेवलॉन कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की शुरुआत न्यूयॉर्क शहर में 1932 में की गई थी। इसे न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया गया था। यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सौंदर्य प्रोडक्ट कंपनी है। रेवलॉन के प्रोडक्ट त्वचा की देखभाल, और खुशबू (perfume ) के लिए विख्यात है।
रेवलॉन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- रेवलॉन सुपर चमकदार लिपस्टिक(Revlon Super Lustrous Lipstick)
- रेवलॉन फोटोरेडी कॉम्पैक्ट मेकअप(Revlon Photo ready Compact Makeup)
- रेवलॉन नेल पेंट (Revlon nail Paint)
रेवलॉन दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे प्रसिद्ध कॉस्मेटिक कंपनियों में से एक है। इसमें विषेशकर त्वचा की देखभाल के प्रोडक्ट और सैलून-गुणवत्ता वाले जैसे कि बालों के प्रोडक्ट और सौंदर्य प्रोडक्ट शामिल हैं। दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित लिपस्टिक रेवलॉन की आती है, रेवलॉन सुपर चमकदार लिपस्टिक उच्च प्रभाव वाले रंग के लिए माइक्रोफाइन पिगमेंट के साथ तैयार की गई है। जो आपके होठों को मॉइस्चराइज़ करती है और हाइड्रेशन को बढाती है l
भारत में लोरियल के प्रोडक्ट 150 से 1000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
कस्टमर सर्विस
रेवलॉन की भी अन्य प्रोडक्ट की तरह अच्छी सर्विस है। इस प्रोडक्ट को भी हम घर से मंगवा सकते है। रेवलॉन के प्रोडक्ट दवारा किया गया मेकअप दिन भर रहता है और चेहरे पर फैलता भी नहीं। यदि कोई प्रॉडक्ट हमें पसंद नहीं आता है, तो हम उसे वापिस भी कर सकते हैं l
मेबेलिन(Maybelline)
मेबेलिन कंपनी की खोज 1915 में 19 वर्षीय थॉमस लाइल विलियम्स के दवारा की गई थी। विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन माबेल को उनकी पलकों पर वैसलीन और कोयले की धूल का मिश्रण लगाने को कहा, ताकि वे एक गहरा, फुलर लुक दे सकें। 1917 में, कंपनी ने Maybelline Cake Mascara का उत्पादन किया जिसे 1960 के दशक में रोज़मर्रा के उपयोग के लिए एक आधुनिक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट माना गया । दूसरी ओर अल्ट्रा लैश को पहला मास-मार्केट ऑटोमैटिक के तौर पर प्रकाशीत किया गया।
मेबेलिन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- फल्सी वोलुम एक्सप्रेस मशकारा (Falsies Volume Express Mascara)
- मेबेलिन कोलोसल काजल (Maybelline Colossal Kajal)
- मेबेलिन न्यूयॉर्क फिट मी मैट (Maybelline New York Fit Me Matte)
- पोर्सलेस लिक्विड फाउंडेशन (Poreless Liquid Foundation)
- मेबेलिन न्यू यॉर्क फिट मी मैट पोर्सलेस पाउडर (Maybelline New York Fit Me Matte Poreless Powder)
भारत में मेबेलिन के प्रोडक्ट 100 से 5000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
मेबेलिन के प्रोडक्ट की गुणवत्ता बहुत अच्छी मानी जाती है। इसके प्रोडक्ट्स बहुत अच्छे किसम के होते है। इसके दवारा किया गया मेकप लांग लास्टिंग होता है। इसके नेल पेंट्स, लिप्सिक बहुत अच्छी होती है। इसमें चेहरे की क्रीम, फाउंडेशन, कॉम्पैक्ट पाउडर, ब्लश, प्राइमर और लिप प्रोडक्ट्स भी आते है।
कस्टमर सर्विस
मेबेलिन में कस्टमर सर्विस ग्राहकों को सेवा देने का प्रावधान है। इसके लिए ईमेल और फ़ोन नंबर भी उपलब्ध है।मेबेलिन के प्रोडक्ट हम ऑनलाइन भी खरीद सकते है।
कलरबार (Colorbar)
कलरबार कॉस्मेटिक्स भारत के ब्यूटी कॉस्मेटिक्स के प्रमुख ब्रांडों में से एक है, जो अपने उपभोक्ताओं को रंगों की एक विस्तृत श्रृंखला में विश्व स्तर के अभिनव ब्रांड प्रदान करने के वादे के साथ विकसित किया गया है। इसमें महिलाओ के चेहरे, आंखों, होंठों और नाखूनों के लिए उत्पादों का एक पूरा संग्रह प्रदान करते हैं।
कलरबार के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- Colorbar वॉटरप्रूफ लिक्विड आईलाइनर (Colorbar Waterproof Liquid Eyeliner)
- कलरबार वेलवेट मैट लिपस्टिक (Colorbar Velvet Matte Lipstick )
- कलरबार सिंदूर, लाल (Colorbar Sindoor, Red )
- कलरबार फुल कवर मेक स्टिक (Colorbar Full Cover Make Up Stick )
भारत में कलरबार के प्रोडक्ट 100 से 3000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
Colorbar एक लंबे समय से सबका पसंदीदा भारतीय ब्रांड रहा है, भारत में शीर्ष 10 colorbar मेकअप उत्पादों की सूची में उल्लेख है। साथ ही दर्जनों और ब्रांड एक सदस्यता भी प्रदान करता है, जिसमें आप अपनी खरीद का 5% अंक के रूप में इकट्ठा कर सकते हैं साथ ही नए लॉन्च की जानकारी पहले से प्राप्त कर सकते हैं। और तो और इसमें स्टोर और काउंटर पर विशेष सहायता प्राप्त कर सकते हैं l
कस्टमर सर्विस
कलरबार की कस्टमर सर्विस के लिए जब हम ऑर्डर देते है। तो हमे एक शिपिंग ईमेल प्राप्त होता है। जिससे हम उस ईमेल या ऑर्डर के माध्यम से अपना ट्रैकिंग नंबर पा सकते हैं। और अपने प्रोडक्ट का पता लगा सकते है। कि प्रोडक्ट किस समय प्राप्त होगा।
वीएलसीसी (VLCC)
श्रीमती वंदना लूथरा द्वारा 1989 में सौंदर्य प्रोडक्टस की शुरुआत की गयी थी। वीएलसीसी आज अपने सौंदर्य, कल्याण उत्पादों और सेवाओं के व्यापक पोर्टफोलियो के लिए व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त कर चुका है । वीएलसीसी समूह वर्तमान में भारत, यूएई, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कतर, कुवैत, केन्या, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और सिंगापुर सहित 150 से अधिक शहरों और एशिया और अफ्रीका में सफलतापूर्वक चल रहा हैं।
VLCC के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट (VLCC Gold Facial Kit )
- वीएलसीसी बादाम हनी बॉडी लोशन (VLCC Almond Honey Body Lotion )
- वीएलसीसी शेप अप स्लिमिंग ऑयल (VLCC Shape Up Slimming Oil )
भारत में लोरियल के प्रोडक्ट 80 से 1000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
VLCC के प्रोडक्ट्स भारत के साथ साथ अन्य देशो मैंने भी इस्तेमाल किये जाते है। भारत मैं इसका इस्तेमाल ऊँची दरों पर किया जाता है। इसका मेकप भी लॉन्ग लास्टिक होता है।
कस्टमर सर्विस
वीएलसीसी कस्टमर केयर सपोर्ट एंड सर्विस इंडिया उपयोगकर्ताओं को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में मदद करता है और वीएलसीसी इंडिया द्वारा प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में प्रश्नों को स्पष्ट करता है। जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध है l
Krylon
Krylon बर्लिन, जर्मनी में स्थापित एक विश्वव्यापी सौंदर्य प्रोडक्ट कंपनी है। krylon को 1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद बर्लिन में स्थापित किया गया था। 1968 की फीचर फिल्म “Planet of the Apes” में इस्तेमाल किए गए सिलिकॉन मास्क के साथ krylon को हॉलीवुड जगत में एंट्री मिलीl
Krylon के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- क्रियोल टीवी पेंट स्टिक कंसीलर (Krylon TV Paint Stick Concealer)
- क्रिओलान सुप्राकोलर 6 कलर फाउंडेशन पैलेट (Krylon Supracolor 6 Color Foundation Palette)
भारत में krylon के प्रोडक्ट 100 से 5000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
Krylon के इस्तेमाल के बहुत अच्छे परिणाम निकले है। इन प्रोडक्टस का इस्तेमाल अधिकतर फिल्मों और मंच पर काम करने वाले लोग करते है। यह काफी अच्छे प्रोडक्ट्स है। इसका मेकप भी लोंग लास्टिंग होता है।
कस्टमर सर्विस
Krylon प्रोडक्टस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। यह मेक-अप उद्योगों में सबसे अच्छी कॉस्मेटिक कंपनी है। सभी पेशेवर मेकअप कलाकार krylon कंपनी के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं। कंपनी का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में ब्रांड नेम है, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध हैl
बॉबी ब्राउन
बॉबी ब्राउन एक अमेरिकी पेशेवर मेकअप कलाकार है, बॉबी ब्राउन कॉस्मेटिक्स के संस्थापक और पूर्व-सीईओ हैं। ब्राउन ने श्रृंगार और सौंदर्य के बारे में आठ किताबें लिखी हैं। वह स्वास्थ्य पत्रिका के कंट्रीब्यूटिंग ब्यूटी एंड लाइफस्टाइल एडिटर और एल्विस डुरान और मॉर्निंग शो रेडियो प्रसारण के ब्यूटी एंड लाइफस्टाइल एडिटर हैं। 2015 में वह बॉबी ब्राउन के रूप में सूचीबद्ध हुए थे l
बॉबी ब्राउन के सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रोडक्ट
- बोबी ब्राउन रिच लिप कलर ब्लेज़िंग रेड (Bobbi Brown Rich Lip Color Blazing Red)
- बॉबी ब्राउन लॉन्ग वियर फ़िनिश फ़ाउंडेशन (Bobbi Brown Long Wear Even Finish Foundation)
- बोबी ब्राउन बॉबी हाइड्रेटिंग फेस क्रीम, आई क्रीम प्लस मास्क (Bobbi Brown Hydrating Face Cream, Eye cream plus mask)
- बॉबी ब्राउन लिक्विड आर्ट स्टिक (Bobbi Brown Liquid Art Stick)
भारत में बॉबी ब्राउन के प्रोडक्ट 100 से 5000 रुपए तक की सीमा के भीतर उपलब्ध हैं।
कस्टमर सर्विस
हर चीज़ के लिए एक अच्छी नींव का होना जरुरी होती है और प्राकृतिक दिखने के लिए अच्छे प्रोडक्ट का चयन करना उससे भी जरुरी होता है। बॉबी ब्राउन स्किन फाउंडेशन हमारी तव्चा को प्राकृतिक लुक देता है और हमारी सुंदरता को बढ़ता है।