अमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गये कॉपीराइट के लीगल नोटिस के बाद कुमार विश्वास को हरिवंश राय बच्चन की कविता वाला वीडियो यू-ट्यूब से हटाना पड़ा. दरअसल अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को उनके पिता की कविता को बिना अनुमति अपलोड करने पर आपति जताई थी और उससे हुई कमाई का ब्यौरा और हिस्सा माँगा था.
T1738- @SrBachchan Need Ka Nirman~ #HRB !! Listen in melodious voice of @DrKumarVishwas #Tarpan4 !! https://t.co/eV9YefwwoK RT if u love it pic.twitter.com/rcFMLAmZLm
— Amitabh Bachchan FC (@Thekkapoor) July 8, 2017
इस वीडियो को विश्वास ने अपने अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘महाकवि हरिवंश राय बच्चन किस तरह जीवन के बारे में ‘नीड़ का निर्माण’ में बता रहे हैं। सुनिए और शेयर कीजिए।’ इसके बाद अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था कि यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमिताभ ने कुमार विश्वास को नोटिस भेजकर वह कविता हटाने और उससे होने वाली कमाई वापस करने की बात कही थी।
आप नेता ने लिखा कि इस कविता को पढ़ने पर सभी लोगों ने उनकी तारीफ की लेकिन अमिताभ की ओर से उनको कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाने से उनको 32 रुपये की कमाई हुई है.
Rcvd appreciation frm all poet’s family but Notice frm you Sir.Deleting the Tribute video to Babuji.Sending earned Rs 32 as demanded.Pranam? https://t.co/wzq22TZnzf
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 12, 2017
मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना
इस प्रकरण पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. एक और जहाँ कुछ लोगों ने बिग-बी की प्रतिक्रिया को सही ठहराया वहीँ कईयों ने इसे गलत ठहराया. कुछ यूजर्स ने तो यहाँ तक कहा कि अमित जी नहीं चाहते कि उनके पिताजी का साहित्य लोगों तक पहुंचे. कुछ यूज़र्स के अनुसार कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन जी का नाम लेकर ही कविता पढ़ी थी तो चोरी का तो सवाल ही नहीं बनता.
कुछ लोगों ने इसे बिग-बी की एक छोटी सोच करार दिया. कुछ लोगों ने इस सन्दर्भ में मजाकिया फोटो भी शेयर किये
???? Mein bhi wahi soch rahi thi.. Ye pic theek rahega.. Tag kar dete hein..??? @SrBachchan @Thekkapoor @DrKumarVishwas pic.twitter.com/YCknq8cP94
— Divya (@divya_amanna) July 12, 2017
देखें एक अन्य यूजर की प्रतिक्रिया
सही है सर,क्या आप यही चाहते हैं कि दुनिया कजरारे गाएं ना कि आपके पिता जी की कविता।पनामा पेपर्स के बाद से आपके लिए बची खुची इज्जत भी जाती रही
— Amit Verma (@amit_ili) July 12, 2017
और कार्टून भी
अमिताभ और अभिषेक ? pic.twitter.com/DGcjX6WUN4
— CartoonAgCorruption (@cackivaani1) July 13, 2017