जॉन अब्राहम ने खरीदी 2 करोड़ की कार, 2.9 सेकंड में पकड़ लेगी 100km की रफ्तार

john-abraham-buys-nissan-gtr-r35-worth-2-croreमॉडल से बॉलीवुड स्टार अभिनेता बने जॉन अब्राहम ने गॉडजिला नाम से मशहूर निसान GT-R R35 आर्डर की है। इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। टू सीटर यह कार सिक्स स्पीड डुअल ऑटोमेटिक क्लच से लैस है। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे सिर्फ 2.9 सेकंड का समय लगता है। इस कार में 3800CC का वी-6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है।

john-abraham-buys-nissan-gtr-r35-worth-2-crore-backside
कार का पीछे से चित्र

जॉन अब्राहम को जितना बाइक्स का शौक है उतना ही उन्हें स्पोर्ट्स कार का शौक है। लक्ज़री कारों की जॉन के पास लंबी कतार है। उनकी फेवरेट ऑडी Q-7 है और इसका मॉडल वो हर साल बदलते हैं। इसके अलावा उनके पास व्हाइट जीप, ब्लैक लिम्बोर्गिनी भी है।

rajputana-light-foot-john-abraham
जॉन अब्राहम की कस्टम बाइक

जॉन अब्राहम की कलेक्शन में हैं ये बाइक्स
जॉन के पास इस वक्त सबसे महंगी बाइक Aprilia RSV4 है। यह बाइक Piaggio कंपनी ने सितंबर 2013 में जॉन को गिफ्ट की थी। इस इटालियन सुपर बाइक को लेने का मन जॉन को काफी समय से था। तब इस बाइक की कीमत करीब 17.50 लाख रुपए थी। इसके अलावा उनके पास सुजुकी हायाबूसा, यामहा R1, यामहा वी-मैक्स, सुजुकी GSX-1000RR, कावासाकी निंजा ZX-12 सी सुपर लग्जरी बाइक्स हैं. जॉन के पास एक कस्टम बाइक भी है जिसे उन्होंने राजस्थान के मैकेनिक्स से तैयार करवाया है।

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप, डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन हारीं…

trumpअमेरिकी के 45वें राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट प्रत्याशी हिलेरी क्लिंटन को पराजित करते हुए रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने. डोनाल्ड ट्रंप ने 45वें राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को 276-218 के अंतर से हरा दिया है. चुनाव में ट्रंप को 276 इलेक्ट्रोरल वोट मिले जबकि हिलेरी क्लिंटन को 218 इलेक्ट्रोरल वोट मिले. अमेरिका के इतिहास में डोनाल्ड ट्रंप पहले राष्ट्रपति होंगे जो गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से हैं.

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने समर्थकों का स्वागत किया

अमेरिकी के 45वें राष्ट्रपति चुनाव जीत कर ट्रंप ने अमेरिकी वासियों का धन्यवाद किया. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन वासियों को संबोधित करते हुए कहा, यह जीत उनकी है जो अमेरिका को प्यार करते हैं. यह हमारा चुनाव प्रचार नहीं था बल्कि एक अभियान की शुरुआत थी जिसमें हमने कामयाबी पाई. यह समय आपसी मतभेद का नही है बल्कि अमेरिका के हर नागरिक को एक होने का समय है.
ट्रंप ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी सरकार लोगों की और देश की सेवा करेगी. हम अमेरिका को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और हम अपने देश का पुनर्निमाण करेंगे. हमारा पहला लक्ष्य लाखों अमेरिकन लोगों को काम देना होगा.

ट्रम्प की जीत पर ओबामा ने किया फोन, व्हाइट हाउस में होगी मुलाकात

बराक आेबामा ने अमेरिकी के 45वें राष्ट्रपति चुनाव में विजेता बने डोनाल्ड ट्रम्प को फोन कर बधाई दी और उनको मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस आने के लिए आमंत्रित किया.

राष्ट्रपति अौर पीएम मोदी ने डोनॉल्ड ट्रंप को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को जीत की बधाई देते हुए कहा की हम आप के साथ काम कर भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को एक नई ऊंचाई पर ले जाने को तत्पर हैं और जो अपने चुनावी अभियान के दौरान भारत के साथ दोस्ती की जो बात कही, हम उसकी सराहना करते हैं. मोदी जी के साथ-साथ भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी अमेरिकी के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी.

किन-किन राज्यों में मिलीं ट्रम्प के जीत?

पेंसिलवेनिया, आयोवा, उटाह, इडाहो, नॉर्थ कैरोलिना, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, ओहायो, मिसौरी, मोंटाना, लुइसियाना, अरकंसास, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, टैक्सास, व्योमिंग, अलबामा, वेस्ट वर्जीनिया, केंटकी, ओकलाहोमा, साउथ कैरोलिना, टेनेंसी, इंडियाना.

और कहां जीतीं हिलेरी क्लिंटन?

कैलिफोर्निया, हवाई, ओरेगन, वॉशिंगटन, नेवादा, कोलोराडो, वर्जीनिया, इलिनॉय, न्यूयॉर्क, कनेक्टीकट, रोड आईलैंड, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, डेलावेयर, न्यू जर्सी, वरमॉन्ट, वॉशिंगटन डीसी.

RBI द्वारा जारी किए गए 500 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

RBI द्वारा जारी किए गए 500 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

500-rs-rbi-notes

1. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा. आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है. दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा.जो रोशनी में दिखेगा।.
2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी. गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है. इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है.
3. नोट में देवनागरी में भी नोट की वैल्यू यानी २००० लिखा होगा.
4. इसके बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
6. सिक्युरिटी थ्रेड में भारत,RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को झुकाते है तो इसका रंग थ्रेड ग्रीन से ब्लू  में बदल जायेगा.
7. 500 नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही उसमें आरबीआई का चिन्ह भी होगा.
8.  नोट के ऊपर से बायीं तरफ और नीचे से दाई तरफ नंबर पैनल दिया होगा और पैनल में नंबर छोटे से बड़े अक्षरों में दिया होगा.
9. नीचे से दाएं तरफ रुपए के चिह्न के साथ नोट की नंबर वाली वैल्यू दी होगी और यह वैल्यू ग्रीन से ब्लू में बदल जाएगी.
10. नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ दया है.
11. दाई तरफ में रेकट्राइंगल का चिह्न दिया है. जिसमें 500 लिखा होगा.
12. बायीं और दाई तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन दी होगी.

500-rs-new-bank-notes 13. नोट की पीछे दाई तरफ प्रिंटिंग ईयर छपा होगा.
14. दाई तरफ पर ही स्वच्छ भारत का लोगो दिया होगा.
15. पीछे की तरफ बीच में भाषा पैनल दिया होगा. जिसमे 15 अलग-अलग भाषाओं में लिखा होगा.
16. 500 के नोट के पीछे लाल किले की फोटो होगी. ये भारत की विरासत को दर्शाता है.
17. 500 के नोट के पीछे देवनागरी में  ५०० लिखा होगा.

आगे पढ़िए: 500 1000 करेंसी नोट बंद: जानिए क्या हैं इसके मायने! क्या करें और नहीं (वीडियो सहित)

आगे पढ़िए: RBI द्वारा जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

RBI द्वारा जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

500 और 1,000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आरबीआई ने घोषणा की है कि 500 और 2000 रुपए के नोटों में नैनो जीपीएस चिप लगी होगी. जिससे इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. नैनो जीपीएस चिप सैटेलाइट के माध्यम से काम करती है और इसकी विशेष बात यह है कि यह जमीन के भीतर 120 किलोमीटर तक सिग्नल दे सकती है. इसके अलावा रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने  500 और 2000 के नए नोटों के बारे में 17 महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी दी हैं. आइए जानें 500 और 2000 नोटों के नए फीचर्स के बारे मे…

new-note-two-thousand-rupee
2000 रुपए के नोट के 17 फीचर्स….
  1. नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा. आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है. दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा. जो रोशनी में दिखेगा.
  2. नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी. गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है. इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है.
  3. नोट में देवनागरी में भी नोट की कीमत यानी २००० लिखा होगा.
  4. नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
  5. बाईं तरफ छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा.
  6. सिक्युरिटी थ्रेड में भारतRBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को झुकाते है तो इसका रंग थ्रेड ग्रीन से ब्लू  में बदल जायेगा.
  7. 2000 नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही उसमें आरबीआई का चिन्ह भी होगा.
  8. नीचे से दाएं तरफ रुपए का सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा.
  9. नोट के ऊपर से बायीं ओर और नीचे से दाईं ओर नंबर पैनल होगा. दिए गए नंबर छोटे से बड़े होंगे.
  10. दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा
  11. नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ होगा.
  12. दाईं ओर में रैक ट्रायंगल का साइन उभरा हुआ होगा.
  13. बायीं और दाएं तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई होगी.
  14. नोट की पीछे की तरफ बायीं तरफ प्रिंटिंग ईयर छपा होगा.
  15. बायीं तरफ पर ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन होगा.
  16. पीछे की तरफ बीच में भाषा पैनल दिया होगा. जिसमे 15 अलग-अलग भाषाओं में लिखा होगा.
  17. मंगलयान की फोटो होगी. नोट में देवनागरी में नोट की वैल्यू यानी २००० लिखा होगा.
आगे पढ़िए: RBI द्वारा बताए गए 500 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स 

500 1000 करेंसी नोट बंद: जानिए क्या हैं इसके मायने! क्या करें और नहीं (वीडियो सहित)

नोट बंद : भ्रष्टाचार, कालाधन और जमाखोरी के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को समाप्त करने की घोषणा की है. मंगलवार रात 12 बजे से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट सिर्फ कागज के टुकड़े रह जाएंगे और यह रकम वैध नहीं होगी. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 500 और 2000 के नए नोट जारी करने की तैयारी में है.

पीएम मोदी के “राष्ट्र के नाम संबोधन” की मुख्य बातें:

  1. 500 तथा 1000 रुपये के पुराने नोट खत्म करने के बावजूद आप अगले 72 घंटे यानी 11 नवंबर की मध्य रात्रि तक सरकारी अस्पतालों, सहकारी दुकानों, सरकारी बसों, रेलवे, हवाई अड्डों, पेट्रोल पम्प पर स्वीकार किए जा सकेंगे.
  2. सरकारी बसों, रेल तथा हवाई जहाज के टिकट खरीदने में आप 500 तथा 1000 रुपए के नोटों का इस्तेमाल कर सकते है.
  3. 100 रुपये, 50 रुपये, 20 रुपये, 10 रुपये, 5 रुपये, एक रुपये के नोट और सभी सिक्के चलेगें.
  4. 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 तक अपने-अपने बैंकों में 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट जमा करा सकेंगे.
  5. कुछ कारणों से जो लोग 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र, आईडी कार्ड या आधार कार्ड दिखाकर रिजर्व बैंक में 31 मार्च 2017 तक नोट बदलवा सकते हैं.
  6. पीएम मोदी ने 2000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट जारी किए जाने की घोषणा की है.
  7. 9 नवंबर को सारे बैंक जनता के लिए बंद रहेंगे.
  8. 10 नवम्बर को कुछ स्थानों में ATM काम नहीं करेंगे.
  9. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर विदेश से आ रहे या जा रहे लोगों के पास यदि पुराने नोट हैं तो ऐसे नोटों की 5,000 रुपये तक की राशि को नये और मान्य नोटों से बदलने की सुविधा दी जाएगी.

यह भी पढ़े: RBI द्वारा जारी किए गए 500 और 2000 रुपए के नए नोट के 17 फीचर्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार, कालाधन और जमाखोरी के खिलाफ ऐतिहासिक कदम पर उठे सवालों के जवाब…

बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को बदलनें के लिए क्या करना होगा?

अगर आप बड़े नोटों को छोटे नोटों से बदलना चाहते है तो 10 नवंबर से 24 नवंबर 2016 तक ही कर सकेगे. इसका मतलब यह हुआ कि आपके पास नोट बदलने के लिए सिर्फ 15 दिन हैं. अगर आप 500-1000 रुपये के नोट को अपने खाते में जमा करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास 30 दिसंबर 2016 तक का समय है.

जिन्हें तुरंत पैसे चाहिए और उनके पास सिर्फ 500-1000 के नोट ही हैं तो वो उस स्थिति में क्या करें?

आप अपने 500-1000 रुपये के नोट बैंकों में या पोस्ट ऑफिस ले जाएं और तुरंत पान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड या सरकारी वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट दिखाकर तुरंत आप इनके बदले नए नोट ले सकते हैं जो अब से देश में चलन में हैं.

जरूरी काम के लिए पैसे कहां से लाएं

रेलवे, सरकारी बस काउंटर, एयरलाइंस, अस्पताल, एयरपोर्ट और पेट्रोल पंपों (इंडियन ऑयल, एचपी, बीपी) पर 500-1000 रुपये के नोट 11 नवंबर आधी रात तक खरीदारी कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी ऑथराइज्ड दूध के बूथ, क्रिमिशन हाउस (शवदाह गृह) पर भी ये नोट 11 नवंबर की आधी रात तक लिए जाएंगे तो आपके जरूरी कामों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. आप कतई परेशान ना हों.

क्या 1 ही दिन अलग-अलग बैंकों से पैसे एक्सचेंज करा सकते हैं?

जी नहीं, जिस बैंक में आपका खात है सिर्फ आप वहीं नोट एक्सचेंज करा सकते है. यदि अप्प दूसरे बैंक में जमा करवायेगे तो आपको अपने खाते की डीटेल्स और अपना आईडी कार्ड दिखाना होगा. अगर किसी के पास खाता ही नहीं है तो वो किसी दोस्त या रिश्तेदार से लिखित में मंजूरी लेकर उसके खाते वाले बैंक में नोट एक्सचेंज कर पाएंगे.

अगर किसी कारणवश 30 दिसंबर तक नोट जमा नहीं किए तो क्या पैसे डूब जाएंगे?

नहीं! अगर किसी वजह से 30 दिसंबर तक 500-1000 रुपये के नोट जमा नहीं कर पाए तो 31 मार्च 2017 तक का समय है, रिजर्व बैंक इसके लिए अलग सेंटर या ऑफिस तय करेगा जहां जाकर आप ये नोट जमा करा सकते हैं. बस वजह बतानी होगी कि पहले क्यों नहीं जमा कराए और पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड दिखाना होगा.

लेकिन इन सवालों के कोई जवाब नहीं?

  1. देशभर में 40 हजार से ज्यादा शादियां आने वाले 2-3 दिनों में हैं. लोगों ने हलवाई, टेंट वाले आदि को देने के लिए पैसे घर पर रख रखा है. वो अब क्या करेंगे? बैंक जाकर भी बदलवाते हैं तो सिर्फ 4 हजार रुपए ही बदलवा सकेंगे!
  2. 9-10 तारीख को हर छोटी फैक्ट्रियों, कारखानों के कर्मचारियों को सैलरी दी जाती है. फैक्ट्रियों और कारखानों के मालिक एक साथ इतने पैसे नहीं बदलवा सकते है. ऐसे में क्या कर्मचारियों की तनख्वाह नहीं अटक जाएगी?
  3. कुछ मजदूर ऐसे भी है जिनका बैंक खाता नहीं है, वो यह अपने नोट कहां बदलवाएंगे? क्या इसका दिहाड़ी मजदूरों पर असर पड़ेगा? क्या वे भूखे रहेंगे?

25 देशों में बैन हैं बड़े नोट

चीन, ब्रिटेन, अमेरिका, सिंगापुर जैसे 25 से ज्यादा बड़े देशों में बड़े नोटों पर पूरी तरह से बैन है. चीन में 100 युआन, अमेरिका में 100 डॉलर और ब्रिटेन में 50 पाउंड से बड़ा नोट चलन में नहीं रहता. ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने बड़े नोटों को भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी वजह बताया था.

व्हाइट हाउस में अभी भी दिखता है अब्राहम लिंकन का भूत!!!

भारत हो या दुनिया का कोई भी देश, भूत-प्रेतों के अस्तित्व से जुड़ी अनेक रहस्यमयी घटनाएं आपको सुनने को मिलेगी. दुनिया में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिन्हें वहां की सरकार ने निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर रखा है. लेकिन फिर भी कुछ लोग इन सब बातों को काल्पनिक धारणाएं कहते हैं.

आज हम एक ऐसी जगह की बात करेगें जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. जी हां हम बात कर रहें है व्हाइट हाउस की, जो कि अमेरिका के राष्ट्रपति का निवास स्थान होता है. लेकिन कुछ लोगों का दावा हैं कि यहाँ पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत अक्सर व्हाइट हाउस में देखा जाता है. अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की अप्रैल 1865 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तभी से अब्राहम लिंकन का भुत यहाँ दिखाई देता है.

 राष्ट्रपति ग्रेस कुलीज की पत्नी केल्विन कुलिज : केल्विन कुलिज का कहना है कि वह राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की हत्या पर बना टेलीविजन प्रोग्राम देख रही थी तभी उन्हें अब्राहम लिंकन व्हाइट हाउस के ओवल दफ्तर की खिड़की के पास खड़े हुए दिखाई दिए.

 नीदरलैंड की महारानी व्हिलमिना : एक बार नीदरलैंड की महारानी व्हिलमिना अमेरिका के दौरे पर आई थी और व्हाइट हाउस में रूकी हुई थी. उनका कहना है कि देर रात उनका दरवाजा किसी ने खटखटाया. जब उन्होंने दरवाजा खोला तो राष्ट्रपति लिंकन को वहां खडे पाया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एक बार व्वाइट हाउस में रूके थे. जब वो नहाकर बाहर आए तो उन्होंने देखा की चिमनी के पास जहां आग जल रही थी तो उन्होंने वहां अब्राहम लिंकन को बैठे देख.

लेकिन उसके बाद किसी ने भी राष्‍ट्रपति का भूत नहीं देखा लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि आज भी लिंकन की आत्‍मा व्‍हाइट हाउस में भटकती है.

मिलते-जुलते लेख:

हास्य: सितम्बर 2016 का सबसे पोपुलर फेल संकलन

Funny Fail Compilation – माह सितंबर 2016 का सबसे अच्छा विफलता संकलन

https://www.youtube.com/watch?v=LIh1tA7VK0Q

विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन

विश्व में ऐसे बहुत कम लोग होगें जो मोबाइल फ़ोन का उपयोग नही करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व का पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में लांच किया गया था. 1973 में लांच किए गए पहले मोबाइल फ़ोन को 1981 में उपभोक्तों के लिए उपलब्ध करवाया गया था. उसके बाद मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की की. अब तो स्थिति यह है कि हर दिन नए-नए फ़ोन लांच हो रहें हैं. आइए जानें विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन्स के बारे में….

नोकिया 1100 और 1110

nokia-1100

यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले नोकिया 1100 मोबाइल फ़ोन को हर कोई जानता है. नोकिया 1100 वर्ष 2003 ने लांच किया गया था. नोकिया 1100 अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फ़ोन है. नोकिया 1110 मोबाइल फ़ोन, नोकिया 1100 का ही उन्नत संस्करण (Upgrade Version) है जिसे 2005 में उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध करवाया गया था. विश्व में नोकिया 1100 और नोकिया 1110 के 250 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

  • विशेषताएं: डस्ट प्रूफ स्क्रीन, 36 तरह की रिंगटोन, 50 मैसेज की कैपिसिटी, स्नेक II और स्पेस इम्पैक्ट गेम.

नोकिया 3210

nokia-3210

यह भी पढ़ें: एप्पल कंपनी के बारे ने कुछ मजेदार तथ्य

नोकिया 3210 को 1999 में ब्लैक और वाइट स्क्रीन के साथ बाजार में लांच किया गया था. नोकिया 3210 नोकिया 1100 व् 1110 के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फ़ोन हैं. नोकिया 3210 की विश्व में 160 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.

  • विशेषताएं: कैलकुलेटर, नोकिया नेटवर्क मॉनिटर, स्टॉपवॉच, बैकलिट मोनोक्रोम डिसप्ले.

नोकिया 1200

nokia-1200

यह भी पढ़ें: फेसबुक के बारे में दिलचस्प तथ्य

नोकिया कंपनी ने नोकिया 1200 को 2007 में बाजार में लांच किया था. 2007 तक और भी बेहतरीन फ़ोन लांच हो गए थे लेकिन लोगों में नोकिया का क्रेज इतना था कि उसके सिवाय और कुछ लेना ही नहीं चाहते थे. नोकिया 1200 में मोनोक्रोम स्क्रीन और रबर कीपैड की विशेषता है. इस मोबाइल फ़ोन की अब तक 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 6600

nokia-6600

यह भी पढ़ें: बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

नोकिया ने नोकिया 6600 को 2003 में बाजार में लांच किया था. इस मोबाइल फ़ोन में वीजीए रेजल्सूशन कैमरा था जो कि डिजिटल ज़ूम से लैस था. नोकिया 6600 में आपको कीपैड, जॉय स्टीक, जैसी विशेषताएं मौजूद थी. नोकिया 6600 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके है.

  • विशेषताएं: कीपैड, जॉय स्टीक, वीजीए रेजल्सूशन कैमरा, शॉर्टकट बटन.

सैमसंग ई11

samsung-e1100

यह भी पढ़ें: Google के बारे में रोचक तथ्य!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग ई11 को 2009 में सबसे कम दाम में बाजार में उतारा था जिसने कई नए कीर्तिमान बनाए. सैमसंग ई11 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 2600

nokia-2600

यह भी पढ़ें: अब आईफोन चलेगा एंड्रॉयड पर!

नोकिया कंपनी ने नोकिया 2600 को 2004 में लांच किया था. विश्व भर में नोकिया 2600 के 135 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिके चुके है.

  • विशेषताएं: पॉलीफोनिक रिंगटोन, ब्लूटूथ, डेस्कटॉप टूल्स.

मोटोरोला रेजर वी3(Motorola Razr V3)

motorola-razr-v3

यह भी पढ़ें: मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी से ऐसे बचें!

मोटोरोला रेजर वी3 को 2003 में लांच किया गया था. मोटोरोला रेजर वी3 फोन में 2.2 इंच का कलर डिसप्ले, ब्लूटूथ और इंटरनेट ब्राउजर फीचर्स उपलब्ध थे. इस मोबाइल फ़ोन के अब तक 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल फ़ोन बिक चुके हैं.

सैमसंग स्टार (Samsung star)

samsung-star

यह भी पढ़ें: टॉप 10 खोजें जो जल्द ही आपकी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल देंगी!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग स्टार को 2013 में लांच किया था. सैमसंग स्टार मोबाइल में ड्यूल सिम, 2 MP कैमरा, FM रेडियो, 4 GB इंटरनल मेमोरी, 512 MB RAM आदि फीचर्स मौजूद है.

नोकिया 5200

nokia-5200

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें

नोकिया 5200 में 3.2 इंच स्क्रीन, म्यूजिक क्वालिटी फीचर, और 2 MP कैमरा दिया गया है. नोकिया 5200 के 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 1600

nokia-1600

नोकिया 1600 को 2006 में नोकिया द्वारा लांच किया गया था. इसके कीपैड में शीशे के बटन लगे हुए है. विश्व भर में नोकिया 1600 के 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल बिक चुके हैं

लाइमस्टोन गुफा में बना है यह खूबसूरत होटल

elegant-hotel-in-a-limestone-cave
ग्रोट्टा पलाजेसे होटल इटली में पोलीगनानो की लाइमस्टोन गुफा में बना है. यहाँ पर टूरिस्ट न सिर्फ कैंडल लाइट डिनर, बल्कि समुद्र में वोटिंग के साथ-साथ खूबसूरत जगहों का भी मजा उठाते हैं. ग्रोट्टा पलाजेसे होटल के पास एड्रियाटिक समुद्र भी है.

पोलीगनानो में बनीं लाइमस्टोन को हजारों साल पुरानी गुफ़ा बताया जाता है. 1700 ईसवी में यहाँ ग्रीक कॉलोनी हुआ करती थी. अब इस गुफ़ा पर रेस्टोरेंट बनाया गया है. पर्यटक यहाँ आकर कुदरत की सुंदरता का पूरा लुफ्त उठाते हैं. इस गुफा में बनाए गए रेस्टोरेंट में हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

यहाँ समुद्र की ठंडी-ठंडी हवाओं में कैंडल लाइट डिनर करने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते हैं. ग्रोट्टा पलाजेसे रेस्टोरेंट में रोमांटिक डांस और मस्ती करने के लिए बेहद खूबसूरत जगहें हैं. इसी कारण यहाँ हर साल हजारों की सख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं.

बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

samsung-mobiles-phones

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही हैं

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? अगर हां, तो रुकिए, क्योंकि एक बेहतरीन ऑफर है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं! एक एक्सचेंज ऑफर के तहत आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं। यह एक एक्सचेंज ऑफर है। इस फोन की वास्तविक कीमत 11,990 रुपये है जो एक्सचेंज ऑफर के बाद महज 2,990 रुपये में मिल रहा है।
ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

गैलेक्सी जे5(2016) की विशेषताएं यानि Features:

इस फोन में 5.2 इंच की Full HD डिस्पले दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB RAM से लैस है। 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यदि बात बैटरी की हो तो इसमें 3100 MAh की अच्छी खासी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 Megapixal का रियर और 5 मेगापिक्सल का Front Facing कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर दिए गए हैं।

samsung-galaxy-j2
गैलेक्सी जे5 के अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कई अन्य फोन्स पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले ऑफर के नियम व कानून ध्यान से पढ़ लें। आपको बता दें कि फोन एक्सचेंज करने की कीमत आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करती है।