विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन

विश्व में ऐसे बहुत कम लोग होगें जो मोबाइल फ़ोन का उपयोग नही करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि विश्व का पहला मोबाइल फ़ोन 1973 में लांच किया गया था. 1973 में लांच किए गए पहले मोबाइल फ़ोन को 1981 में उपभोक्तों के लिए उपलब्ध करवाया गया था. उसके बाद मोबाइल फ़ोन टेक्नोलॉजी ने काफी तरक्की की. अब तो स्थिति यह है कि हर दिन नए-नए फ़ोन लांच हो रहें हैं. आइए जानें विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल फ़ोन्स के बारे में….

नोकिया 1100 और 1110

nokia-1100

यह भी पढ़ें: 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले नोकिया 1100 मोबाइल फ़ोन को हर कोई जानता है. नोकिया 1100 वर्ष 2003 ने लांच किया गया था. नोकिया 1100 अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला फ़ोन है. नोकिया 1110 मोबाइल फ़ोन, नोकिया 1100 का ही उन्नत संस्करण (Upgrade Version) है जिसे 2005 में उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उपलब्ध करवाया गया था. विश्व में नोकिया 1100 और नोकिया 1110 के 250 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

  • विशेषताएं: डस्ट प्रूफ स्क्रीन, 36 तरह की रिंगटोन, 50 मैसेज की कैपिसिटी, स्नेक II और स्पेस इम्पैक्ट गेम.

नोकिया 3210

nokia-3210

यह भी पढ़ें: एप्पल कंपनी के बारे ने कुछ मजेदार तथ्य

नोकिया 3210 को 1999 में ब्लैक और वाइट स्क्रीन के साथ बाजार में लांच किया गया था. नोकिया 3210 नोकिया 1100 व् 1110 के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाला मोबाइल फ़ोन हैं. नोकिया 3210 की विश्व में 160 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं.

  • विशेषताएं: कैलकुलेटर, नोकिया नेटवर्क मॉनिटर, स्टॉपवॉच, बैकलिट मोनोक्रोम डिसप्ले.

नोकिया 1200

nokia-1200

यह भी पढ़ें: फेसबुक के बारे में दिलचस्प तथ्य

नोकिया कंपनी ने नोकिया 1200 को 2007 में बाजार में लांच किया था. 2007 तक और भी बेहतरीन फ़ोन लांच हो गए थे लेकिन लोगों में नोकिया का क्रेज इतना था कि उसके सिवाय और कुछ लेना ही नहीं चाहते थे. नोकिया 1200 में मोनोक्रोम स्क्रीन और रबर कीपैड की विशेषता है. इस मोबाइल फ़ोन की अब तक 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 6600

nokia-6600

यह भी पढ़ें: बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

नोकिया ने नोकिया 6600 को 2003 में बाजार में लांच किया था. इस मोबाइल फ़ोन में वीजीए रेजल्सूशन कैमरा था जो कि डिजिटल ज़ूम से लैस था. नोकिया 6600 में आपको कीपैड, जॉय स्टीक, जैसी विशेषताएं मौजूद थी. नोकिया 6600 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके है.

  • विशेषताएं: कीपैड, जॉय स्टीक, वीजीए रेजल्सूशन कैमरा, शॉर्टकट बटन.

सैमसंग ई11

samsung-e1100

यह भी पढ़ें: Google के बारे में रोचक तथ्य!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग ई11 को 2009 में सबसे कम दाम में बाजार में उतारा था जिसने कई नए कीर्तिमान बनाए. सैमसंग ई11 के विश्व में 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 2600

nokia-2600

यह भी पढ़ें: अब आईफोन चलेगा एंड्रॉयड पर!

नोकिया कंपनी ने नोकिया 2600 को 2004 में लांच किया था. विश्व भर में नोकिया 2600 के 135 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिके चुके है.

  • विशेषताएं: पॉलीफोनिक रिंगटोन, ब्लूटूथ, डेस्कटॉप टूल्स.

मोटोरोला रेजर वी3(Motorola Razr V3)

motorola-razr-v3

यह भी पढ़ें: मोबाइल फ़ोन से निकलने वाली रेडियो फ्रीक्वेंसी से ऐसे बचें!

मोटोरोला रेजर वी3 को 2003 में लांच किया गया था. मोटोरोला रेजर वी3 फोन में 2.2 इंच का कलर डिसप्ले, ब्लूटूथ और इंटरनेट ब्राउजर फीचर्स उपलब्ध थे. इस मोबाइल फ़ोन के अब तक 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल फ़ोन बिक चुके हैं.

सैमसंग स्टार (Samsung star)

samsung-star

यह भी पढ़ें: टॉप 10 खोजें जो जल्द ही आपकी जीवनशैली को पूरी तरह से बदल देंगी!

सैमसंग कंपनी ने सैमसंग स्टार को 2013 में लांच किया था. सैमसंग स्टार मोबाइल में ड्यूल सिम, 2 MP कैमरा, FM रेडियो, 4 GB इंटरनल मेमोरी, 512 MB RAM आदि फीचर्स मौजूद है.

नोकिया 5200

nokia-5200

यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें

नोकिया 5200 में 3.2 इंच स्क्रीन, म्यूजिक क्वालिटी फीचर, और 2 MP कैमरा दिया गया है. नोकिया 5200 के 150 मिलियन से भी ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं.

नोकिया 1600

nokia-1600

नोकिया 1600 को 2006 में नोकिया द्वारा लांच किया गया था. इसके कीपैड में शीशे के बटन लगे हुए है. विश्व भर में नोकिया 1600 के 130 मिलियन से भी ज्यादा मोबाइल बिक चुके हैं

लाइमस्टोन गुफा में बना है यह खूबसूरत होटल

elegant-hotel-in-a-limestone-cave
ग्रोट्टा पलाजेसे होटल इटली में पोलीगनानो की लाइमस्टोन गुफा में बना है. यहाँ पर टूरिस्ट न सिर्फ कैंडल लाइट डिनर, बल्कि समुद्र में वोटिंग के साथ-साथ खूबसूरत जगहों का भी मजा उठाते हैं. ग्रोट्टा पलाजेसे होटल के पास एड्रियाटिक समुद्र भी है.

पोलीगनानो में बनीं लाइमस्टोन को हजारों साल पुरानी गुफ़ा बताया जाता है. 1700 ईसवी में यहाँ ग्रीक कॉलोनी हुआ करती थी. अब इस गुफ़ा पर रेस्टोरेंट बनाया गया है. पर्यटक यहाँ आकर कुदरत की सुंदरता का पूरा लुफ्त उठाते हैं. इस गुफा में बनाए गए रेस्टोरेंट में हर तरह की सुविधाएँ उपलब्ध हैं.

यहाँ समुद्र की ठंडी-ठंडी हवाओं में कैंडल लाइट डिनर करने के लिए पर्यटक दूर दूर से आते हैं. ग्रोट्टा पलाजेसे रेस्टोरेंट में रोमांटिक डांस और मस्ती करने के लिए बेहद खूबसूरत जगहें हैं. इसी कारण यहाँ हर साल हजारों की सख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता हैं.

बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट, महज 2990 रुपये में उपलब्ध

samsung-mobiles-phones

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का भारी डिस्काउंट दे रही हैं

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? अगर हां, तो रुकिए, क्योंकि एक बेहतरीन ऑफर है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं! एक एक्सचेंज ऑफर के तहत आप सैमसंग के स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) पर 9,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही हैं। यह एक एक्सचेंज ऑफर है। इस फोन की वास्तविक कीमत 11,990 रुपये है जो एक्सचेंज ऑफर के बाद महज 2,990 रुपये में मिल रहा है।
ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

गैलेक्सी जे5(2016) की विशेषताएं यानि Features:

इस फोन में 5.2 इंच की Full HD डिस्पले दी गई है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB RAM से लैस है। 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यदि बात बैटरी की हो तो इसमें 3100 MAh की अच्छी खासी बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 Megapixal का रियर और 5 मेगापिक्सल का Front Facing कैमरा दिया गया है। इस फोन का रियर कैमरा भी एलईडी फ्लैश से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो पर काम करता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.1, यूएसबी टाइप-C जैसे फीचर दिए गए हैं।

samsung-galaxy-j2
गैलेक्सी जे5 के अलावा फ्लिपकार्ट पर सैमसंग कई अन्य फोन्स पर भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। तो देर किस बात की है, जल्दी कीजिए और इस ऑफर का लाभ उठाइए।

ऑफर देखने के लिए flipkartपर जाएँ.

नोट: ऑर्डर कंफर्म करने से पहले ऑफर के नियम व कानून ध्यान से पढ़ लें। आपको बता दें कि फोन एक्सचेंज करने की कीमत आपके पुराने फोन की हालत पर निर्भर करती है।

फनी वीडियो: छोटे कुत्ते को परेशान करता शैतान बन्दर!

इस बहुत ही फनी वीडियो में एक बंदर एक छोटे कुत्ते को बुरी तरह से परेशान कर रहा है. कुत्ते का बच्चा शुरुआत में थोड़ा नरम रहता है लेकिन जब बन्दर की शैतानियाँ बढ़ जाती हैं तो कुत्ते का पिल्ला भी गुस्से में आकर उसको जवाब देना शुरू करता है. खैर, बन्दर तो आखिर बन्दर ठहरा, वो अपनी शरारतों से कहाँ बाज आने वाला था, यह सोच कर कुत्ते का पिल्ला रेहड़ी से नीचे उतर जाता है. लेकिन अब शामत बन्दर की आने वाली थी. देखें बहुत ही मजेदार वीडियो है.

https://www.youtube.com/watch?v=_lRH_UdH-Q0

बेरोजगारी के चलते मजबूर है लोग ऐसे खतरनाक काम करने के लिए!

बेरोजगारी व पेट की भूख मिटाने के लिए काम करना बहुत जरूरी है. इसके बिना जिंदगी गुजारनी बहुत मुश्किल है. ज्यादा पढ़े-लिखे लोग तो अच्छी नौकरी ही करेंगे लेकिन कम पढ़े-लिखे लोग किसी भी तरह का काम करने के लिए मजबूर होते हैं फिर भले ही वह काम कितना भी खतरनाक क्यों न हो. आज हम ऐसी ही खतरनाक जॉब्स के बारे में बात करेंगे जहाँ लोग हर दिन मौत के साथ खेलते हैं.

इलेक्ट्रिक लाइनमैन

electric-lineman

यह भी पढ़ें: हाथ में मौली धागा बाँधने से होने वाले लाभ

हाई वोल्टेज तारों को ठीक करते वक्त हर पल डर लगा रहता है. जरा सी चूक से मौत हो सकती है. क्योंकि बिजली का एक झटका शायद अगला पल महसूस करने के लायक ही न छोड़े. विकसित देशों में लाइनमैन को कई सुविधाएं दी जाती हैं, पर फ़िर भी लोग इस काम को करने से डरते हैं.

अग्निशमन दल

firefighters

यह भी पढ़ें: हॉरर स्टोरी- कोलोराडो का भुतहा होटल

अग्निशमन दल को बड़ी सावधानी से काम करना पड़ता है. वह अपनी जान पर खेल कर आग की लपटों में झुलसे लोगों, मकानों या दुकानों से जान-माल को सही सलामत निकालने का काम करते हैं. इस काम में जरा सी चूक जिंदगी पर भारी पड़ सकती हैं.

इमारतों पर लटक कर शीशे साफ़ करने वाले कर्मचारी

building-glass-cleaner

यह भी पढ़ें: एशिया का सबसे साफ सुथरा गाँव, मावलिननॉन्ग मेघालय

बड़ी-बड़ी इमारतों के शीशों को बाहर से साफ करने का काम बहुत ही खतरनाक होता हैं. 800 फुट की ऊंचाई में रस्सी से लटक कर इमारतों के शीशों को साफ करना कोई आसान काम नही हैं. फिर भी लोग जिंदगी को जोखिम में डाल कर यह खतरनाक काम करते है. ऑफिस में बैठकर बाहर का नजारा आप इन्हीं की बदौलत देख पाते हैं.

कोयले की खदान में काम करना

miner

यह भी पढ़ें: दुनिया के 10 सबसे लोकप्रिय खेल

कोयले की खदान में काम करना हमेशा जोखिम भरा होता है. क्योंकि यहाँ चटाने कभी भी गिर सकती हैं. लोग हर दिन अपनी जिंदगी को जोखिम में डाल कर कोयले की खदानों में काम करते हैं. प्रतिदिन 300 से 400 रुपए कमाने के लिए वह अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते है.

बॉडी गार्डस्

bodyguard

यह भी पढ़ें: खतरों से खेलने के शौकीन हैं? तो इन जगहों पर जाना चाहेंगे?

बॉडी गार्ड्स अपने बॉस की जान बचाने के लिए हमेशा ही आगे रहते हैं. चाहे इसके लिए इन्हें अपनी जान ही क्यों ना गवानी पड़े. लोग तो बड़ी आसानी से कह देते हैं कि उन्हें इतने से काम के अच्छे खासे पैसे मिलते हैं लेकिन जरा सोचिए अगर जिन्दगी ही नहीं रही तो पैसों से क्या करेंगे.

स्टंटमैन

stuntman

यह भी पढ़ें: Google के बारे में रोचक तथ्य!

जब भी कोई एक्शन फ़िल्म हिट होती है तो उसके पीछे स्टंटमैन की मेहनत होती है. स्टंटमैन अपनी जान को जोखिम में डाल कर खतरनाक स्टंट करता है जैसे कि हवा में उछलना, गुंडो से मार खाना, 40 फुट की इमारत से कूद जाना आदि. असल में वही असली हीरो होते हैं, लेकिन दुख की बात है की उन्हें कोई पूछता नहीं. अगर कोई स्टंट कलाकार घायल हो जाता है तो उसे सिर्फ़ स्टंट के ही पैसे मिलते हैं बाक़ी सारा ख़र्च उसे ख़ुद ही उठाना पड़ता है.

सीवर की सफ़ाई करने वाले कर्मचारी

manual-scavenger

यह भी पढ़ें: भारत का स्विट्जरलैंड – कोडाइकनाल

सीवरेज गोताखोर का काम पृथ्वी पर सबसे घृणित और अवांछित नौकरियों में से एक है. इस काम में कर्मचारी शहर को साफ़ रखने के लिए सीवर के अंदर जाकर मानव मलमूत्र, जहरीले कूड़ा-कचरे आदि को साफ़ करता है. कई बार इसमें इन्हें जान भी गवानी पड़ती है. 6,000 व् 7,000 के लिए यह अपनी जिंदगी को जोखिम में डालते हैं.

जो कहीं न मिले, वह मिलता है इस 5 जगहों में

भारत एक ऐसा देश है जहाँ आपको खूबसूरत पहाड़, नदियाँ और झरने देखने को मिलेंगे। लेकिन आज हम ऐसी जगहों के बारे में बनाने जा रहे है जहाँ आपको एक सुई से लेकर गाड़ी तक हर चीज मिलेगी।

जी हाँ हम बात कर रहे है भारत के मशहूर चोर बाजारों की। इन चोर बाजारों में आपको हर एक चीज मिलेगी। इन चोर बाजारों में आपको हर तरह का चोरी का समान मिलता है जैसे फोन, जूते, गाड़ियां, गाड़ियों के पार्ट्स, आदि।

आइए जानें इन चोर बाजार की खासियत….

मुंबई चोर बाजार

chor-bazaar-in-mumbaiमुंबई का चोर बाजार लगभग 150 साल पुराना है। यह बाजार मुंबई में मटन स्ट्रीट मोहम्मद अली रोड के पास है। मुंबई का चोर बाजार पहले शोर बाजार के नाम से जाना जाता था। क्योंकि यहाँ लोगों की काफी भीड़ लगी रहती है जिस कारण दुकानदार तेज आवाज लगाकर सामान बेचते है।

चोर बाजार नाम पड़ने के पीछे भी एक कारण है। अंग्रेजों का शोर बाजार का गलत उचारण करने से इस जगह का नाम चोर बाजार पड़ा था। चोर बाजार में ऑटोमोबाइल पार्ट्स, चुराई हुई घड़ियां, सेकंड हैंड कपड़े, डुप्लीकेट वस्तुएं इत्यादि सामान मिलता है। चोर बाजार रोज सुबह 11 बजे से शाम के 7.30 बजे तक खुला है।

दिल्ली का चोर बाजार

delhis-chor-bazaarदिल्ली का चोर बाजार भारत का सबसे पुराना बाजार है। यह मार्केट सिर्फ रविवार के दिन ही खुलती है। दिल्ली का चोर बाजार पहले लाल किले के पीछे लगता था लेकिन अब यह मार्केट जामा मस्जिद के पास लगती है।

दिल्ली का चोर बाजार का दूसरा नाम कबाड़ी बाजार है। इस चोर बाजार में आपको हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स मिलेंगे। यहां खरीदारी करते समय एक बात का विशेष ध्यान रखें कि सामान खरीदते समय सामान की जांच जरूर करें क्योंकि जो दिखता है वो होता नहीं।

सोती गंज, मेरठ, उत्तर प्रदेश

sleeps-ganj-meerutउतर प्रदेश के मेरठ में सोती गंज मार्केट बहुत ही लोकप्रिय है। सोती गंज मार्केट को चोरी की गई गाड़ियों और उसके पार्ट्स का मुख्य केन्द्र माना जाता है। सोती गंज मार्केट में आपको साइकिल से लेकर प्लेन तक सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स मिल जाएंगे। मेरठ की सोती गंज मार्केट रोज सुबह 9 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक खुलती है।

चिकपेट, बेंगलुरु

cikpete-bangaloreचिकपेट मार्केट बेंगलुरु की मुख्य मार्केट में से एक है। यह मार्केट मुंबई और दिल्ली के चोर मार्केट से कम लोकप्रिय है लेकिन यहाँ भी चोरी का हर सामान मिलता हैं। बेंगलुरू की चिकपेट मार्केट सिर्फ रविवार के दिन ही खुलती है। चिकपेट मार्केट बीवीके अयंगर सड़क के पास लगती है।

पुदुपेट, चेन्नई

pudupet-chennaiचेन्नई का ऑटो नगर, पुरानी और चोरी की कारों को बदलने का काम करते है। पुदुपेट मार्केट में आपको हजारों की संख्या में दुकानें मिलेंगी। इनकी खासियत यह कई कि ये लोग अपने काम में इतने तेज होते है ये आपकी गाड़ी के ओरिजनल पार्ट्स को पल भर में बदल देंगे और आपको पता भी नहीं चलने देंगे। पुदुपेट मार्केट रोज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुली रहती है।

टॉप 10: इन गायक-गयिकायों को मिलता है सबसे अधिक पैसा

बॉलीवुड एक ऐसी दुनिया है जहाँ ग्लैमर का जादू चारों तरफ बिखरा है. चाहे अभिनेता-अभिनेत्री हो या फिल्मों में अपनी सुरीली आवाज़ बिखेरने वाले गायक-गयिकायों हर किसी का आपना आकर्षण यानि चार्म है. हिंदी सिनेमा जगत में कई ऐसे प्लेबैक सिंगर्स हुए हैं जिनकी जादुई आवाज़ दिल को छू जाती है. लेकिन आज हम आपको उनके बारे में बताने नहीं आये हैं.

आज हम इस पोस्ट में सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाले सिंगर्स के बारे में आपको बता रहे हैं. तो आइए जानते हैं बॉलीवुड गायक-गयिकायों के बारे में जो एक फिल्म के गाना गाने के लिए मोटी रकम लेते हैं.

श्रेया घोषाल

shreya-ghoshalश्रेया घोषाल ने बॉलीवुड में फिल्म देवदास से सन 2002 में डेब्यू किया. इनकी आवाज़ की मधुरता और खूबसूरती दोनों ही कमाल की हैं. श्रेया घोषाल ने कई सारी फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है. श्रेया की गायकी के हुनर ने ही उन्हें बॉलीवुड की सबसे अमीर महिला प्लेबैक सिंगर बनाया है. श्रेया घोषाल की एक गाना गाने की कीमत है 18-20 लाख रुपये.

यह भी पढ़ें: 2015 तक 10 सर्वश्रेष्ठ पंजाबी कॉमेडी फिल्में!

हनी सिंह

honey-singhहनी सिंह एक पंजाबी  रैप गायक, संगीतकार, गायक और फिल्म अभिनेता हैं. इन्हें यो यो हनी सिंह के नाम से भी जाना जाता है. हनी सिंह वर्तमान में एक गाना गाने के लिए सबसे ज्यादा पारिश्रमिक लेने वाले कलाकारों में से एक बन गए है. हनी सिंह एक फिल्म में गाना गाने के लिए 15 से 18 लाख रुपये लेते हैं.

यह भी पढ़ें: मिस इंडिया का ख़िताब जीतने वाली अभिनेत्रियाँ

मीका सिंह

mika-singhमीका सिंह भारतीय पॉप गायक व रैपर हैं. मीका सिंह ने कई बंगाली फ़िल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है. वे एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक है. उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों में गाने गाए हैं. मीका सिंह करीब 13 लाख रुपये फिल्म में गाना गाने के लिए लेते हैं.

यह भी पढ़ें: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें!

अरिजीत सिंह

arijit-singhअरिजीत सिंह  एक भारतीय पार्श्व गायक यानि प्लेबैक सिंगर हैं. अरिजीत सिंह को फिल्म ‘आशिकी-2’ फिल्म में तुम ही हो गाने से काफी शोहरत और कामयाबी मिली. इस गाने के लिए इन्हें  59वें फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार में सबसे अच्छा पुरुष गायक चुना गया था. अरिजीत सिंह  एक फिल्म में गाना गाने के लिए करीब 13 लाख रुपये लेते हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की 30 फ़िल्में जो जिन्दगी में एक बार जरुर देखनी चाहिए

मीत ब्रदर्स

meet-brothersमीत ब्रदर्स हिंदी फिल्म संगीत निर्देशक जोड़ी है. मीत ब्रदर्स ने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों के लिए संगीत दिया है. इस जोड़ी में मनमीत सिंह और हरमीत सिंह शामिल हैं. मीत ब्रदर्स की जोड़ी एक गाने के लिए 12-13 लाख रुपये लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के दिलचस्प तथ्य!

सुनिधि चौहान

sunidhi-chauhanसुनिधि चौहान एक भारतीय पार्श्वगायिका है. सुनिधि चौहान ने हिंदी फिल्मों के अलावा, मराठी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, बंगाली और गुजराती फ़िल्मों में 200 से अधिक गीत गाए है. सुनिधि चौहान एक फिल्म में गाना गाने के लिए लगभग 12 लाख रुपये लेती है.

यह भी पढ़ें: दिलचस्प तस्वीरें जो आपके दिल को छू लेंगी।

विशाल-शेखर

vishal-shekharविशाल-शेखर बॉलीवुड की चर्चित संगीत निर्देशक जोड़ी है. विशाल-शेखर की जोड़ी ने कई फिल्मों में संगीत निर्देशन किया है जिसमें शामिल हैं ओम शांति ओम, तारा रम पम, सलाम नमस्ते, दस, ब्लफमास्टर,  टशन,  बचना ऐ हसीनों,  दोस्ताना,  आई हेट लव स्टोरिज, अंजाना अंजानी आदि. विशाल-शेखर की जोड़ी फिल्म में एक गाना कंपोज़ करने के लिए करीब 10 लाख रुपये लेते है.

यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा जगत की कुछ दिलचस्प बातें

सोनू निगम

sonu-nigamसोनू निगम बॉलीवुड के एक प्रसिद्ध गायक हैं. वे हिन्दी के अलावा कन्नड़, उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, मराठी और तेलुगु फ़िल्मों में गाना गा चुके हैं. सोनू निगम ने बहुत सी इन्डि-पॉप (Indie-pop) एलबम बनाई हैं और हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया है. सोनू निगम फिल्म में एक गाना गाने के लिए 10 लाख रुपये लेते हैं.

यह भी पढ़ें: सूची: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2016

सुखविंदर सिंह

sukhwinder-singhsukhwinder-singhसुखविंदर को बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग के लिए जाना जाता है. छैंया-छैंया, चक दे इंडिया, मरजानी जैसे कई हिट गाने गाए. छैंया-छैंया गाने के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिल चुका है. सुखविंदर सिंह फिल्म में एक गाना गाने के लिए 9-10 लाख रुपये लेते हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के शीर्ष 10 हॉरर फिल्में

आतिफ असलम

atif-aslamआतिफ असलम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और ऊर्दू गायक के रुप में जाने जाते हैं. आतिफ अस्लम  ‘दूरी, सही जाये ना’…  गाना सबको ऐसा भाया कि पाकिस्तान से आये आतिफ़ असलम को किसी ने वापस नहीं जाने दिया. ‘जल’ बैंड से अपने म्यूज़िकल करियर की शुरुआत करने वाले आतिफ़ की आवाज़ को भारत ले के आये थे महेश भट्ट, जिन्होंने अपनी फ़िल्म ‘ज़हर’ के लिए आतिफ़ के गाने ‘वो लम्हे‘ को कंपोज़ किया.  ‘तु चाहिए’ और ‘जीना-जीना’ जैसे कई हिट गाने देने वाले आतिफ असलम को एक गाने के लिए करीब 9 लाख रुपये मिलते हैं.

 यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की शीर्ष 20 कॉमेडी फ़िल्में

वीडियो: लोगों के अदभुत कारनामें!

इस वीडियो में लोगों ने अपने हुनर से अदभुत और शानदार प्रदर्शन किया है. आप देख सकते हैं छोटे बच्चो के करतब, सकेटिंग, अदभुत निशानेबाजी, वेखोफ़ ऊंचाई से कूदना आदि. इस वीडियो में सभी लोगों ने अपने अलग अलग हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसको देखकर आप हैरान रह जायेंगे.

नारी शरीर जैसा फूल, सच या झूठ?

इस वीडियो के अनुसार, “यह एक ऐसा फूल है जिसका आकार बिल्कुल एक नारी के शरीर जैसा है. हिमालय की वादियों में पाए जाने वाले इस फूल को नारी शरीर जैसा फूल या नारी-लता कहा जाता है. नारी शरीर की तरह दिखने वाला यह फूल 20 साल में सिर्फ एक ही बार खिलता है. यह फूल भारत के अलावा श्रीलंका और थाईलैंड में पाया जाता है”.

इस फूल के अस्तित्व को लेकर चर्चा और कौतूहल काफ़ी समय तक बना रहा लेकिन ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला जिससे इस फूल का अस्तित्व साबित हो सके. विशेषज्ञ इस वीडियो को सिरे से ख़ारिज करते हैं.

तो आप भी हैरान हैं फोटोशाप और इंटरनेट के कमाल से?

वीडियो: अद्भुत ड्राइविंग कौशल

इस वीडियो में एक JCB ड्राइवर ने अपने ड्राइविंग कौशल का एक अद्भुत नमूना पेश किया है जिसमें उसने JCB मशीन को एक खड़ी ढलान से नीचे उतारा है. यह वीडियो सच में ही आश्चर्यचकित कर देने वाली है.