भारतीयों द्वारा माने जाने वाले 10 अंधविश्वास और उनके पीछे संभावित तर्क!

भारत में लोगों द्वारा माने जाने वाले 10 अंधविश्वास और उनके पीछे सम्भावित तर्क

भारत एक ऐसा देश है जहाँ आज के तकनीकी युग में भी लोगों द्वारा कई अंधविश्वास माने जाते हैं. जो आपको हैरान कर देंगे. हम भारतीय खुद को कई बार अंधविश्वासों और तकनीकी युग के बीच खड़े हुए पाते हैं. इन अंधविश्वासों पर सवाल उठाना हमारे लिए बहुत ही जरूरी बनता जा रहा है. यह हैं 10 अंधविश्वास जो भारतीय लोगों द्वारा आज भी माने जाते हैं. अंधविश्वास से जुड़े कुछ और दिलचस्प तथ्य जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

सूर्य ग्रहण के दौरान घर के बाहर पैर नहीं रखने का अंधविश्वास

solar-eclipse
अपनी आँख से सूर्य ग्रहण को देखने से आँखों की दृष्टि खत्म होने का डर रहता है. हमारे पूर्वजों ने शायद इसी वजह से सूर्य ग्रहण को नुकसानदायक समझा और फिर सूर्य ग्रहण के समय लोगों को घर से ना बाहर निकलने का नियम बनाया और पीड़ी दर पीड़ी यह अंधविश्वास चलता गया और आज भी भारतीय इस अंधविश्वास को मानते हैं.

उत्तर दिशा की तरफ सिर करके नहीं सोना

sleeping-positions-north-south-side
हमारे पूर्वज जानते थे कि मानव के शरीर और पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में क्या संबंध हैं. इस वजह से हमारे पूर्वजों ने नियम बनाया होगा कि हमें दक्षिण की तरफ सिर करके सोना चाहिए क्योंकि उत्तर कि तरफ सर करके सोने से हमें रक्तचाप जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन धीरे-धीरे लोगों ने इस वजह के पीछे यह अंधविश्वास जोड़ दिया कि उत्तर की तरफ से मरने का खतरा बढ़ जाता है.

रात के समय पीपल के पेड़ के पास नहीं जाना

people-should-not-go-near-the-ficus-religiosa-at-night
जन वन हेल्मोंत (Jan van Helmont) ने 17वीं सदी में खोजा था कि पौधे सूरज से रौशनी लेकर बढ़ते हैं. उससे पहले लोगों को यह तक पता नहीं था कि सूरज कि रोशनी और कार्बन डाइऑक्साइड का पौधों से क्या संबंध होता है? लेकिन हमारे पूर्वजों को प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया के बारे में पता था जिससे उन्होंने लोगों को रात के समय पेड़ों के नजदीक सोने के लिए मना कर दिया था. लेकिन लोगों ने पीपल के पेड़ के साथ यह तथ्य जोड़ लिए कि पीपल के पेड़ पर भूत रहते हैं इसलिए इस पेड़ के पास रात के समय नहीं जाना चाहिए.

 नींबू और मिर्ची का इस्तेमाल बुरी नजर से बचने के लिए करना

Superstitious
इस अंधविश्वास को “नींबू टोटका” भी कहते हैं, नींबू और मिर्ची में बहुत विटामिन होते हैं. इसी वजह से पूर्वजों द्वारा नींबू और मिर्ची का इस्तेमाल शादी जैसे अवसरों पर किया जाता था क्योंकि वह नींबू और मिर्ची को अच्छा प्रतीक मानते थे. लेकिन धीरे-धीरे लोग नींबू और मिर्ची को बुरी नजर से बचाने वाला प्रतीक मानने लगे.

 अंतिम संस्कार समारोह में भाग लेने के बाद स्नान

shower-after-attending-the-funeral-ceremony
हमारे पूर्वजों के पास हेपेटाइटिस, चेचक और अन्य घातक रोगों से बचने के लिए टीकाकरण जैसी चिकित्सक सुविधाएं नहीं थी. इसलिए उन्होंने इन घातक बीमारियों से बचने के लिए कई नियम बनाये. उनमें से एक था कि किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद घर आकर स्नान करना चाहिए. जिससे लोग इन घातक बीमारियों से बच सकते हैं. लेकिन धीरे-धीरे इस नियम को अंधविश्वास बना दिया गया इस नियम से भूत प्रेतों की कहानियां जोड़ दी.

 मृत व्यक्ति के परिवार वालों को घर में श्राद्ध तक खाना नहीं पकाने का अंधविश्वास

the-mourning-family-of-a-dead-person-should-not-cook-food-until-shraddha
हमारे पूर्वजों ने यह भी एक नियम बनाया था कि घर में अगर किसी कि मृत्यु होती है तो परिवार वालों को खाना नहीं पकाना चाहिए. यह नियम इसलिए बनाया था क्योंकि मृत व्यक्ति के सभी परिजन तो शोक में डूबे होते हैं. जिससे उनको बहुत थकान होती है और खाना पकाने में बहुत मुश्किल आती है. लेकिन आज के दौर में भारतीयों ने इस नियम को अंध विश्वास मान लिया और इसके पीछे एक काल्पनिक सोच रख दी कि अगर वह अंतिम संस्कार वाले दिन घर में खाना बनाएंगे तो मृतक के शरीर की आत्मा को शान्ति नहीं मिलेगी.

 सूर्यास्त के बाद अपने नाखूनों को नहीं काटना चाहिए

nail-cutting
हमारे पूर्वजों ने सूर्यास्त के बाद नाखूनों को इसलिए काटने के लिए मना किया था क्योंकि सूर्यास्त के बाद अँधेरे में नाखून काटना हमारे लिए नुकसानदायक हो सकता है. लेकिन लोगों ने इसके पीछे भी अंधविश्वास बना डाला जिससे लोग अपने नाख़ून दिन में ही काटते हैं अगर रात में रोशनी हो तब भी नहीं काटते.

 कुछ निश्चित दिनों पर बाल नहीं धोने चाहिए

wash-your-hair
यह भी पूर्वजों द्वारा एक नियम बनाया गया था कि लोगों को पानी बचाने के लिए कभी-कभी अपने सर के बाल नहीं धोने चाहिए. धीरे-धीरे यह लोगों में अंधविश्वास बन गया.

 शाम के समय झाड़ू लगाने से बुरा समय आता है

sweeping
आचरण और अनुशासन भारतीय समाज की आधारशिला है. लेकिन भारतीयों में यह अंधविश्वास भी है कि सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू लगाना किस्मत के लिए बुरा होता है. लेकिन असल में पूर्वजों ने यह नियम इसलिए बनाया था कि अगर आप सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाते हो तो कम रोशनी के कारण आप जमीन पर गिरी कोई विशेष वस्तु को भी खो सकते हो.

 घर से बाहर निकलने से पहले चीनी और दही खाना

Eat-curd-and-sugar-before-heading-out
भारत का पर्यावरण अत्यधिक गर्मी वाला है. इस पर्यावरण में दहीं आप पर एक शीतल प्रभाव छोड़ता है और इसमें थोड़ी मात्रा में चीनी मिलाने से दहीं एक तरह का ग्लूकोज बन जाता है. जो मनुष्य के शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. लेकिन भारतीयों ने मीठी दही को अच्छी किस्मत का प्रतीक मान लिया.

सम्बंधित लेख:

सर्प द्वीप – यहाँ चलता है सांपों का राज!

snake-island-ilha-de-queimada-grande

ब्राज़ील के साओ पाउलो (Sao Paulo) से 93 मील दूर समुद्र के बीचोबीच स्थित इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड ( Ilha de Queimada Grande) आइलैंड है. जहाँ दुनिया के सबसे विषैले सांप पाए जाते हैं. जो पल भर में किसी की भी जान ले सकते है. इस आइलैंड पर जहरीलें गोल्डन पिट वाइपर पाए जाते हैं. इस आइलैंड को गोल्डन लांसहेड सांप की प्रजाति का घर भी कहा जाता है.

मार्सेलो दुआर्ते एक जीवविज्ञानी है जिन्होंने 20 से अधिक बार इस आइलैंड का दौरा किया है. उनका कहना है कि इस आइलैंड पर सांपो की संख्या इतनी अधिक है कि हर एक वर्ग मीटर में पांच सांप रहते है.

इन सांपो की गिनती विश्व के सबसे जहरीले सांपो में की जाती है. यह सांप इतने जहरीले होते हैं कि अगर किसी को काट ले तो आदमी 10 से 15 मिनट के अंदर मर जाता है. ब्राज़ील मे अधिकतर 90 प्रतिशत लोगों की मौत साँपो के काटने से होती है.

जीवविज्ञानी भी इस बात को मानते हैं कि गोल्डन लांसहेड(lanceheads) सांप सबसे जहरीले होते है. इसलिए ब्राजील नौसेना ने इस आइलैंड पर किसी को भी जाने से मना किया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार ब्राजील का यह आइलैंड शुरु से ऐसा नहीं था. इस आइलैंड पर पहले सांप बहुत कम पाए जाते थे. इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड आइलैंड के तट के पास एक लाइट हाउस बना हुआ है जोकि ब्राजील नौसेना द्वारा बनाया गया था. इस लाइट हाउस में नौसेना का कर्मचारी काम किया करता था. इस आइलैंड में वह कर्मचारी अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ इस लाइट हाउस में रहते थे.

स्नेक आइलैंड पर धीरे धीरे सांपो की तादाद बढ़ने लगी और तट के आस पास के इलाकों में भी सांपो की संख्या बढ़ने लगी. इस लाइट हाउस में रहने वाला कर्मचारी व् उसका परिवार जहरीलें गोल्डन पिट वाइपर सांपो का शिकार बन गए थे. सांपो के काटने से उनका शरीर काला पड़ गया था.

इस आइलैंड से जुड़ी एक और घटना है. ब्राज़ील के इल्हा दे क्वेइमाडा ग्रैंड आइलैंड में केले के बहुत सारे पेड़ पाए जाते हैं. बताया जाता है कि एक बार एक व्यक्ति अपने साथियों के मना करने के बावजूद केले लेने इस आइलैंड के अंदर चला गया और सांपो के काटने के कारण उसकी मृत्यु हो गयी. इस घटना के बाद आइलैंड पर इंसानों के जाने पर प्रतिबद्ध लगा दिया था.

अन्य मिलते-जुलते लेख:

एलोवेरा से होने वाले फायदे और नुकसान

एलोवेरा से होने वाले फायदे और नुकसान : एलोवेरा औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है. इस पौधे की पत्तियों में बहुत सारा तरल पदार्थ भरा होता है, जिसमें 12 तरह के विटामिन, 18 अमीनो एसिड, 20 खनिज, 75 पोषक तत्व और 200 सक्रिय एंजाइम पाये जाते हैं. इसलिए यह हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इसे घृतकुमारी, ग्वारपाठा, एलोवेरा संजीवनी आदि नामों से भी जाना जाता हैं. एलोवेरा की 200 से अधिक प्रकार की प्रजातियां पाई जाती है. एलोवेरा पौधे के रस में कई रासायनिक तत्व भी पाए जाते हैं. आइये जानते है इसके उपयोग से होने वाले फायदे और नुकसान…

एलोवेरा से होने वाले फायदे

  • यदि आप खाने को न पचा पाने की समस्या से या पेट में गैस बनने से परेशान है तो एलोवेरा के सेवन से आप इस समस्या से निजात पा सकते है. आइये हम बताते है कि इसका उपयोग कैसे करें. इसके लिए आप 20 ग्राम एलोवेरा के रस में शहद और नींबू मिलाकर इसका सेवन करें. यह पेट की बीमारी को दूर करने के साथ ही पाचन शक्ति को भी बढ़ाता है.
  • अक्सर देखा गया है कि कब्ज की समस्या सभी को होती है चाहे वह किसी भी उम्र का क्यों न हो. इस समस्या से निजात पाने के लिए एलोवेरा रस का सेवन कर सकते है. इसके अलावा सुबह-शाम सेवन करने से यकृत (liver) की कार्यक्षमता को भी बढता है.
  • एलोवेरा इम्युनी सिस्टम क्षमता बढ़ाने में सहायता करता है. जिससे शरीर में चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है.
  • एलोवेरा शरीर की अंदरूनी सफाई करता है और शरीर को रोगाणु से मुक्त रखने में मदद करता है. यह शरीर की नस, नाड़ियों आदि की सफाई करता है.
  • मोटापा सबसे गंभीर समस्या है. जो ह्रदय रोग होने का मुख्य कारण बनती है. मोटापे से शरीर में तेजी से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है और रक्तवाहिनियों (Blood vessels) में वसा का जमाव होता है. ऐसी स्थिति में एलोवेरा का रस बेहद फायदेमंद होता है. एलोवेरा जूस रोजाना 20 मिली-30 मिली की मात्रा में पीने से शरीर में तन्दुरूस्ती तथा ताजगी का अहसास होता है तथा इससे शरीर के अनुकूल रहता है.
  • जख्म, घाव, जलन और मुंह के छालों की समस्या को दूर करने में भी एलोवेरा मदद करता है.
  • एलोवेरा कैंसर जैसे खतरनाक बिमारियों से लड़ने में मदद करता है.
  • जुकाम या खांसी, सर्दियों में होने वाली आम बीमारियाँ है, इससे निजात पाने के लिए 5 ग्राम एलोवेरा रस में शहद मिलाकर सेवन करें.
  • अगर आपके बाल जड़ से खत्म हो रहे हैं, तो इसका रस सिर पर निरंतर लगाते रहने से नए बाल आने लगते है.

एलोवेरा से होने वाले नुकसान:
यह तो हम सब जानते है कि एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद होता है, लेकिन जहां फायदे है वहां नुकसान भी देखने को मिलता है. जैसे कि…

  • यदि आप ने एलोवेरा रस, लंबे समय से रखा हुआ है या उपयोग कर रहे है तो इसमें पोटेशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स (Electrolyte) की हानि का कारण बन सकती है.
  • एलोवेरा का उपयोग गर्भावस्था या मासिक धर्म के दौरान न करें.
  • मधुमेह के रोगी इसे बिना डाक्टर के परामर्श के न लें.
  • यदि कोई बवासीर, जिगर या पित्ताशय से पीडि़त है तो इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले.

भारत के सबसे फनी विज्ञापन, जिन्हें देखकर आप हंसी रोक नहीं पाएंगे!

दुनिया भर में हर साल विज्ञापनों पर अरबों खरबों का ज्यादा खर्चा किया जाता है। सभी छोटी बड़ी कंपनियों के मार्केटिंग डिपार्टमेंट अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नए नए तरीके ढूंढते रहते हैं। इसी कड़ी में कई विज्ञापन बहुत ही शानदार मैसेज वाले तो कुछ जाने अनजाने ही बेहद फूहड़ तो कुछ बहुत फनी किस्म के बन जाते हैं।

वैसे तो फनी विज्ञापनों की लिस्ट का अंत नहीं है लेकिन परम्परागत भारतीय माहौल में लोग कुछ ऐसे विज्ञापन बना देते हैं जिन्हें देखकर किसी की भी हंसी रूक नहीं पाती। आज हम कुछ ऐसे ही फनी विज्ञापन लेकर आए है जिन्हें देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएंगे और आप हंसने व मुस्कुराने पर मजबूर हो जायेंगे। तो चलिए देखते हैं।

अरे भाई, नाक में भी बाल आ गए क्या??

भयंकर ठंडी, क्या बात है!

funny-bar-signs

100% Success. मुंह में पानी आ गया!

truck-ads-funny

“जख्मी जूतों का अस्पताल”.. OPD.. इसे कहते हैं Creativity!

funny-stuff

आने वाला चलकर आएगा उड़कर नहीं, आगे से ध्यान रखना!!

funny-home-ad

इसको बोलते हैं आत्म विश्वास यानि Self Confidence!

funny-advt

ओ भाई … ध्यान किधर है ठेका इधर है?

wine-shope-ad

बधाई हो भूरा भाई 🙂

funny-ads

है हिम्मत! है हिम्मत? बोल…??

challenge-advertising

मतलब “रिक्शा चालक” को “फाइटर पायलट” बना देंगे… समझे बुद्धू??

indian-funny-ads-5

सहारा मरुस्थल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य, आइए जानें..

सहारा रेगिस्तान, दुनिया का सबसे बड़ा और गर्म मरुस्थल है. सहारा नाम अरबी शब्द सहरा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है मरुस्थल. सहारा मरुस्थल अफ्रीका के उत्तरी भाग में अटलांटिक महासागर से लाल सागर तक फैला हुआ है. अगर क्षेत्रफल में हिसाब से बात करें तो सहारा मरुस्थल भारत के क्षेत्रफल से लगभग दो गुना अधिक है. महासागरों के बारे और अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आइए जानें सहारा मरुस्थल से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में….

  • सहारा मरुस्थल के पश्चिम में स्थित, मरिसिनिया क्षेत्र में रेत के बड़े-बड़े टीले पाये जाते हैं. कुछ रेत के टिब्बों की ऊंचाई 180 मीटर तक पहुँच जाती है.
  • सहारा मरुस्थल, लगभग 92 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है. पश्चिम से पूर्व तक इसकी लम्बाई लगभग 4800 किलोमीटर तथा उत्तर से दक्षिण तक इसकी चौड़ाई 1800 किलोमीटर है.
  • सहारा मरुस्थल में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर होता है.कभी कभी तो दिन का तापमान 56 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच जाता है वहीं रात में यह 0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है.
  • सहारा मरुस्थल, संसार के लगभग 8 प्रतीशत थल भाग में फैला हुआ है. यह मरुस्थल 11 देशों में फैला हुआ है.
  • मरुस्थल में आपको कहीं-कहीं कुएं, नदियाँ और झरने दिखाई देंगे, इसी कारण यहाँ हरे-भरे मरुद्यान पाए जाते हैं. सहारा में खारे पानी की झीलें भी पाई जाती हैं.
  • सहारा में जीवन व्यतीत करना बेहद कठिन है फिर भी यहां 500 के अधिक जीव यहां पाए जाते है और लगभग 1000 के करीब पेड़ों की प्रजातियां भी यहां मिलती है.
  • ऐसा माना जाता है कि लगभग 6000 साल पहले सहारा में हरियाली हुआ करती थी लेकिन धीरे धीरे हरियाली से यह एक सबसे बड़े गर्म मरुस्थल में बदल गया.

दुनिया के पहले दुर्लभ संग्रह पर एक नज़र!

मार्टिन कूपर ने 4 अप्रैल, 1973 को पहला DynaTAC मॉडल मोबाइल फोन तैयार किया था.

martin cooper

डॉ जॉन गोर्री के 1841 में पहली यांत्रिक बर्फ मशीन की ख़ोज की थी।

frist refrigerator

1900 में वर्नर ब्रदर्स ने मोटरसाइकिल का आविष्कार किया था।

gottlieb_daimler_motorcycle

दुनिया की पहली क्रिकेट गेंद।

first-cricket-ball

1839 में कैमरा की खोज हुईं थी।

first camera

दुनिया की पहली तस्वीर।

first-photograph

दुनिया की पहली कार की खोज 1771 में हुईं थी।

first-car

दुनिया की पहली इंजन ट्रेन।

first-engine-train

पहला हेलीकॉप्टर।

first helicopter

पहला हवाई जहाज।

frist-aeroplane

पहली दुर्घटना।

first-accident

पहला गिटार।

first-guiter

पहला रेडियो।

world first radio

1896 की विश्व सुंदरी।

first miss world(1896)

दुनिया का पहला कंप्यूटर।

First Computer

दुनिया का पहला पेशेवर बॉडी बिल्डर।

first-professional-body-builder

दुनिया की पहली मशीन गन।

first-machine-gun

पहला रॉकेट।

first-rocket

पहली एक्स-रे मशीन।

first-x-ray-machine

पहला टेलीविजन।

first television

बाहुबली 2 फिल्म के बारे में कुछ रोचक तथ्य

अभी तक ऐसी बहुत फ़िल्में देखी गई है जिसका पहला पार्ट आने के बाद उसके दूसरे पार्ट का लोगों को उतनी ही बेसब्री से इंतजार हो. बाहुबली के रिलीज होने के लगभग 2 साल इस सवाल से पर्दा उठ जाएगा कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?  एस.एस. राजमौलि के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली’ फिल्म ने एक बड़ा सवाल दर्शकों के मन में छोड़ा था जिसका जवाब आज दर्शकों को मिल जाएगा. बाहुबली 2  का भव्य ट्रेलर

बाहुबली 2 फिल्म को बनाने से लेकर रिलीज होने तक इससे जुड़े कई रोचक फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं ‘बाहुबली 2’ से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में…

  • जुलाई 2015 में बाहुबली द बिगिनिंग फिल्म ने सबके मन में पैदा किए सवाल “कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” का जबाव 28 अप्रैल यानि आज के दिन दर्शकों को मिल जायेगा.
  • बाहुबली 2 का ट्रेलर सबसे पहले आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के करीब 300 सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसके बाद ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज किया गया.
  • रिलीज से पहले ही बाहुबली 2  ने सैटेलाइट राइट्स से ही 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
  • ‘बाहुबली 2’ फिल्म की शूटिंग में 3 साल से भी ज्यादा का समय लगा है जो कि बाहुबली फिल्म से भी लगभग 6 महीने ज्‍यादा है.
  • बाहुबली का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने की वजह से यह फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गई है.
  • सबसे पहले बाहुबली फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में बनाया था लेकिन बाद में इसे हिंदी, फ्रेंच, मलयालम और अन्य भाषाओं में डब किया गया था.
  • ‘बाहुबली 2’ फिल्म लगभग 90 प्रतिशत हिस्‍सा VFX (visual effects ) से बनाया गया है.
  • जिस सेट पर ‘बाहुबली फिल्‍म की शूटिंग हुई थी वही सेट आपको बाहुबली 2 फिल्‍म में भी देखने को मिलेगा जो कि 45 फुट लंबा है.
  • बाहुबली के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स पर जितना खर्च हुआ था, ‘बाहुबली 2’  के क्लाइमेक्स में उससे दोगुना खर्च किया गया है.
  • फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक प्रभास ने पहली फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही कोई अन्य दूसरी फिल्मों में काम नहीं किया बल्कि बाहुबली-2 को ही अपना पूरा समय दिया.
  • बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर राज्मौली पहले प्रभास और राणा दग्भुती वाला रोल ऋतिक रोशन से और जॉन अम्ब्रह्म से करवाना चाहते थे.
  • ‘बाहुबली 2’  के लिए 20 एकड़ का किंगडम तैयार किया गया था. 1000 से भी ज्यादा वर्कर ने लगातार 200 दिन तक वर्क किया.
  • फिल्म के लिए प्रभास और राणा दागुबति हर दिन 2 हजार से 4 हजार कैलोरी लेते है. बॉडी बिल्डिंग के लिए फिल्म मेकर्स ने 1.5 करोड़ की मशीन भी दी थी.
  • फिल्म में 20 मिनट के युद्ध सीन को फिल्माने के लिए कम से कम चार महीनों का समय लगा.
  • बाहुबली-2 का सबसे मुश्किल सीन लास्ट की लड़ाई को शूट करना था. 2 मिनट के सीन की शूटिंग में करीब 100 दिन का समय लगा है.

सम्बंधित पोस्ट:

बाहुबली-2 के क्लाइमेक्स की शूटिंग हैदराबाद में शुरू
“बाहुबली 2 – द कंक्लूजन” का भव्य ट्रेलर रिलीज

देखें दुनिया के सबसे अजीबो-गरीब कपल्स, कुछ हाइट तो कुछ उम्र से हैं बेमेल!

आज तक हम यही सुनते आए हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं. लेकिन कभी-कभी ये जोड़ियां इतनी अजीबोगरीब होती हैं कि इन्हें देखकर अटपटा सा लगता है. कई बार तो ऐसे कपल्स को देखकर हम आश्चर्यचकित रह जाते हैं. ऐसी बेमेल जोड़ियों को देख कर मन में सवाल उठता है कि कैसे ये लोग आपस में मिले होंगे और इनमें निभती कैसे होगी?

कई बार सोशल मीडिया साइट्स पर ऐसी बेमेल जोड़ियों की फोटोज और वीडिओज काफी वायरल और चर्चा में रहती हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप हैरान जरुर होंगे. प्लीज हंसियेगा मत, आखिर प्यार अँधा जो होता है 😉

सबसे पहले हम आपको जिस कपल के बारे में बताने जा रहे है वह अमेरिका के फ्लोरिडा में रहता है. इस जोड़ी की अजीबोगरीब बात यह है कि फ्लोरिडा के रहने वाले 31 वर्षीय केली जीन्स ने अपनी उम्र से 60 साल बड़ी और इक्यानवे (91) वर्षीय मारजोरी मैक्कूल से शादी की है.

गैबरीला और विक्टर पराल्टा दुनिया के अजीबोगरीब कपल्स की लिस्ट में शामिल है, इन्हें देख कर लगता है कि इन्हें खुद से ज्यादा टैटू पसंद है इसलिए इन्हें टैटू कपल भी कहा जाता है.

इन दोनों जोड़ों को देखकर भले ही आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन इनके बीच प्यार इतना है कि इन्हें दुनिया की बिल्कुल ही परवाह नहीं है.

कौन कहता था कि औरते एक साथ दो शादियां नही करती, इस बात को झूठा साबित किया है इंग्लैंड की  मारिया बुत्ज्की ने. मारिया बुत्ज्की की शादी हो चुकी थी इसलिए न वह पति को छोड़ना चाहती थी न ब्वॉयफ्रेंड को, इसलिए उसने दोनों से शादी कर ली.

इस जोड़ी को देख कर सबके मन में पहला ख्याल आएगा कि “ प्यार सचमुच में अंधा होता है”.

दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत देश, जहां आप एक बार जरूर जाना चाहोगे..!!

दुनिया के हर देश में अलग-अलग, अनूठे, चमत्कारी और लुभावने प्राकृतिक परिदृश्य होते हैं. किसी देशों  में ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ होते हैं तो किसी में सुंदर झीलें. इस लेख में हम आपको उन चुनिंदा 10 देशों की सूची बताने जा रहे हैं जिनको प्रकृति की तरफ से बहुमूल्य तोहफा मिला है जिसने इन देशों को सबसे खूबसूरत देशों की सूची में रखा है.

स्विट्जरलैंड

top-20-beautiful-countries-switzerland
यूरोप के पर्वत ऐल्प्स के सबसे खूबसूरत पर्वत हैं. यह देश दुनिया में अपनी शानदार पहाड़ियों और सबसे साफ सुथरे देशों में से एक के लिए जाना जाता है. इस देश के सबसे खूबसूरत कस्बे और गलियां इस देश की खूबसूरती ओर बड़ा देती हैं.

ब्राजील

top-20-beautiful-countries-brazil
ब्राज़ील दुनिया के सबसे विविध जीवों का घर है. यह देश दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है. यह देश अमेज़न जंगलों और अमेज़न नदी का घर है. इस देश का पनातल जंगल पूरे विश्व में जंगली जीवों के लिए सबसे बड़ी और खूबसूरत जगह है और इस देश का रिओ दे जनेरिओ शहर दुनिया के सबसे सुंदर शहरों में से एक है.

साउथ अफ्रीका

top-20-beautiful-countries-south-africa
हर वर्ष दुनिया भर से पर्यटक दक्षिण अफ्रीका घूमने आते हैं. क्योंकि सभी देशों के पास ऐसी कुदरती सुन्दरता नहीं होती, जो दक्षिण अफ्रीका के पास है.जंगली जीवों का घर माना जाने वाला अफ्रीका में मरीन लाइफ भी देखने को मिलती है.यहाँ दुनिया की सबसे अच्छी नेशनल पार्कें मिलती हैं.

न्यूज़ीलैंड

top-20-beautiful-countries-newzealand
दुनिया के 20 सबसे खूबसूरत देशों में न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर आता है. इस देश का वेलिंगटन शहर दुनिया के शीर्ष 10 सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर अपने बीचों से लोगों को आकर्षित करता है.

कनाडा

top-20-beautiful-countries-canada
कनाडा के पहाड़ दुनिया के सबसे खुबसूरत पहाड़ों में से एक है. इस देश के 12 अपोस्त्लेस और नेशनल पार्क दुनिया के सबसे सुंदर जगहों में से एक है. वैंकोवर दुनिया के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है. इस देश में दुनिया का सबसे लम्बा समुंद्री तट है.

नॉर्वे

top-20-beautiful-countries-norway
नॉर्वे यूरोप के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है. नॉर्वे के ऍफ़जोर्ड गीरेंजर, नेफ्जोर्ड और सोग्नेफ़जोर्ड इस देश की सबसे सुंदर जगह हैं. इस देश के लोफोतें टापू को देख कर आप पूरी तरह से हैरान हो जायेंगे और ख़ुशी के मारे झूम उठेंगे.

अर्जेंटीना

top-20-beautiful-countries-argentina
अर्जेंटीना अपनी विचारोत्तेजक खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इस देश में दो सबसे प्रभावशाली झरने बहते हैं.इस देश में मोंटे सेर्रो और मोंटे फित्जरॉय नामक सबसे ऊँचे पर्वत पाए जाते हैं.जिनकी समुन्द्र तल से ऊंचाई 6000 फीट है.

फिलीपींस

top-20-beautiful-countries-Philipines

फिलीपींस की खूबसूरती को कई बार इसके साथ लगते थाईलैंड की वजह से नज़रअंदाज कर दिया जाता है. फिलीपींस पूरे विश्व में सबसे सुन्दर देशों में से एक है. यह देश लगभग 7000 समुद्री टापुओं से बना है जिससे इसकी खूबसूरती का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिलीपींस में पड़ता पलावन टापू पूरे विश्व में मशहूर है.

ऑस्ट्रेलिया

top-20-beautiful-countries-australia
ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट लगभग 16,000 मील लम्बे हैं. इसमें दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच हैं. ऑस्ट्रेलिया की महान बैरियर रीफ चट्टानें पूरे विश्व में मशहूर है. ऑस्ट्रलिया का सिडनी शहर विश्व के 10 सबसे खूबसूरत शहरों में आता है. ऑस्ट्रेलिया में हमेर्सेली पर्वत श्रंखला पूरी दुनिया की दूसरी सबसे पुरानी पर्वत श्रंखला है.

इटली

top-20-beautiful-countries-italy
निश्चित तौर पर यह यूरोप की सबसे सुंदर जगह है और यह पर्यटकों के लिए सबसे महान जगह है. इटली की राजधानी रोम दुनिया का सबसे शानदार शहर है. यहां दुनिया की सबसे खूबसूरत चर्च हैं और यहाँ का आर्किटेक्चर लोगों के दिलों को छू लेता है.

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका

top-20-beautiful-countries-usa
अमेरिका का योसेमिते पार्क दुनिया का सबसे सुंदर और आकर्षित पार्क है.यह पार्क अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है. इस देश में दुनिया के शीर्ष झरने बहते हैं.अगर आपको यह सब अदभुत नहीं लगता तो आप को अमेरिका में दुनिया के सबसे पुराने पेड़ भी मिलेंगे जो आपको यहां आने को मजबूर कर देंगे.

असली भूत की पहली सनसनीखेज वीडियो रिकॉर्ड हुई!

खबरों के अनुसार, भूत-प्रेतों और पारलौकिक गतिविधिओं को लेकर गहन जांच-पड़ताल करने वाली टीम “मोस्ट हॉन्टेड” को 15 साल में पहली बार सफलता हाथ लगी है. साईकोलॉजिकल विधिओं और वैज्ञानिक उपकरणों के साथ भूतों की खोज करने वाली इस टीम को एक आदमकद भूत की वीडियो बनाने में सफलता मिली है.

पहली बार सामने आया भूत का वीडियो
पहली बार सामने आया भूत का वीडियो – वीडियो नीचे देखें

इंग्लैंड के साउथ यॉर्कशायर के रोथरहैम के एक अस्तबल में एक लंबे रहस्यमयी आदमी को देखे जाने की खबर मिलने के बाद “मोस्ट होंटेड” टीम यहाँ जांच-पड़ताल कर रही थी.

एक टीवी शो चलाने वाली टीम “मोस्ट हॉन्टेड” शुक्रवार रात के शो के लिए फिल्माने के लिए यहाँ पहुंची थी. वैटी फील्डिंग (Yvette Fielding) और उनकी टीम के लोग उस वक्त सन्न रह गये जब उन्होंने एक लम्बे व्यक्ति को सीढ़ीयों पर देखा. यह छाया धीरे-2 सीढीयों पर चढ़ कर ओझल हो गयी. वैटी फील्डिंग के पति कार्ल बैट्टी और कैमरा ऑपरेटर स्टुअर्ट टोरवेल ने भूत का पीछा किया लेकिन वह गायब हो चुका था.

वैटी के अनुसार, “यह अब तक की सबसे सनसनीखेज फुटेज है जो हमने रिकॉर्ड की है.”

“लेकिन, एक तसल्ली-बख्स जवाब देने के बजाए यह घटना हमारे सामने ढेरों प्रश्न ले आ गई है जिनके उत्तर मिलना अभी बाकि है.”

यह एक मृत-व्यक्ति की आत्मा थी या किसी जीवित व्यक्ति की बुरी छाया थी. या यह एक ‘स्टोन टेप रीप्ले’ (पोस्ट के अंत में देखें) था यह हम शायद ही कभी जान पाएं.

कार्ल बैट्टी जिन्होंने यह फुटेज फिल्माई, कहते है, “हमने ऐसा पहले कभी नहीं देखा और जो हमने देखा उसको बयान करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं. फिल्म में साफ़ तौर पर एक छाया मौजूद है”.

“यह सचमुच में रहस्यमयी और विचित्र स्थान है”, कार्ल कहते हैं.

कैमरा ऑपरेटर स्टुअर्ट टोरवेल कार्ल के साथ थे जब उन्होंने भूत को देखा. किसी के क़दमों की आहट को सुन कर उन्होंने कोरिडोर के सामने फिल्माने का फैसला किया और जो उन्होंने देखा उसको देख कर उनके होश उड़ गये.

शोर की दिशा में कैमरा घुमा कर उन्होंने भूत की आत्मा को उनकी तरफ आने को कहा. तभी एक व्यक्ति की छायाकृति कोरिडोर के छोर पर दरवाजे के पास प्रकट हुई और तब कार्ल और स्टुअर्ट में उसका पीछा किया लेकिन वो तब तक गायब हो चुकी थी.

ब्रिटेन में इस वीडिओ को लेकर बहस जारी है। कुछ लोग इसे टीवी शो की ड्रामेबाज़ी बता रहे हैं तो कुछ लोग इस वीडिओ के समर्थन में हैं। कुछ लोगों के अनुसार वीडिओ में दिखने वाले शख़्स का गैटअप शो के कैमरामैन से मेल खा रहा है। लेकिन फिर सवाल ये भी है की वीडिओ कौन बना रहा था?

खैर हम बहस में नहीं पड़ना चाहते और इस का फैसला अपने पाठकों पर छोड़ देते हैं. यदि आप इस वीडियो से सहमत या असहमत हैं तो कमेंट करके अपने विचार रखें. कुछ भी हो इस वायरल हो चुके विडीओ ने खलबली तो मचा ही दी है।

नीचे देखें इस विडीओ के पक्ष और विपक्ष में कुछ ट्वीट्स

(स्टोन टेप रीप्ले – एक परिकल्पना के अनुसार भूत और भूतिया घटनाएं एक टेप रिकॉर्डिंग के समान हैं जिसके अनुसार गहन मानसिक अवसाद और दर्दनाक घटनाओं के समय मनुष्य के दिमाग से विद्युतीय फोटो तरंगे निकलती हैं जो कि नमी वाली चट्टानों और अन्य वस्तुओं पर रिकॉर्ड या स्टोर हो जाती हैं और बाद में ख़ास परिस्थितियों में रीप्ले होती हैं)