VIDEO: सेल्फी के चक्कर में लड़की ने किया करोड़ों का नुक्सान!

सेल्फी का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. लोग सेल्फी के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से परहेज नहीं कर रहे. कई लोग तो सेल्फी के चक्कर में असमय मौत का शिकार हो चुके हैं. लेकिन सेल्फी का जूनून है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा.

अब आप क्या कहेंगे जब आपको बताया जाए कि एक लड़की के सेल्फी लेने के चक्कर में पूरे 1 करोड़, 28 लाख और 60 हजार का नुक्सान हो गया! जी हाँ, यह ‘वारदात’ अमेरिका के लॉस एंजलस की है जहाँ एक आर्ट प्रदर्शनी में रखी हुई पूरे 2 लाख अमेरिकी डॉलर की कलाकृतियाँ बर्बाद हो गयी. अब ये सब कैसे हुआ, इस वीडिओ से बेहतर तो हम नहीं बता सकते. तो देखें वीडियो:

इसे भी पढ़ें: जानिए कितना पुराना है सेल्फी का इतिहास?

VIDEO: क्रिस गेल ने सनी लियोनी की तरह किया डांस, फैंस को दिया खुला चैलेंज

वेस्टइंडीज के क्रिकेट खिलाडियों को उनके जिंदादिल और मस्तमौला स्वभाव के लिए भी जाना जाता है. विकेट चटकाने पर क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, डैरेन सैमी जैसे खिलाड़ी मैदान पर डांस करने लगते हैं और दर्शक इसका भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं.

अब क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह सनी लिओनी के डांस नंबर पर डांस करते नजर आ रहे हैं और लोग इसके भरपूर आनंद उठा रहे हैं. क्रिस गेल ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई दीवाना हो जाएगा। इस वीडियो में वह ‘रईस’ फिल्म के “लैला मैं लैला” गाने पर डांस दिखाई दे रहे हैं।

गेल ने इस गाने के डांस मूव्स इतनी खूबसूरती से परफॉर्म किये हैं जिसे देखकर उस पर सनी लियोनी भी शरमा जाएं। बड़ी ही बारीकी से गेल ने गाने के स्टेप्स को फॉलो किया है।  सफेद सूट में गेल ग्रीन रूम में मस्ती कर रहे हैं और अपने प्रशंसकों को डांस के लिए बुला कर चुनौती दे रहे हैं।

क्रिस गेल ने अपने प्रशंसकों से कहा है कि वे भी इस गाने पर उनकी तरह डांस करें और उसे रिकॉर्ड करके उनके साथ शेयर करें। इस कॉन्टेस्ट में जो विजयी होगा  उसे गेल 5 हजार अमेरिकी डॉलर बतौर पुरस्कार देंगे। गेल ने यह घोषणा की है कि #ChrisGayledanceChallenge के बेस्ट फाइव डांस परफॉर्मेंस को वो अपनी वॉल पर शेयर करेंगे।

यह देखिये वीडियो:

LIVE न्यूज के दौरान स्टूडियो में घुसा जानवर, एंकर की हुई हालत ख़राब, फिर हुआ ऐसा!

लाइव न्यूज बुलेटिन  चल रहा था। एक बहुत खूबसूरत एंकर मंझे हुए अंदाज में न्यूज पढ़ रही थी। एकाएक स्टूडियो में अजीब-सी सनसनाहट भरी आवाजें आने लगीं।

एंकर की हुई हालत ख़राबअचानक आवाज इतनी जोर से आई कि एक क्षण के लिए तो यह एंकर बहुत डर कर जम सी गई। फिर उसने जैसे-तैसे हिम्मत समेट कर न्यूज पढ़ना जारी रखा। फिर आवाज और पास और जोर-जोर से आने लगी।

एंकर ने कैमरे से ध्यान हटाकर इधर-उधर नज़र घुमाई तो देखा कि एक काला कुत्ता उसकी सीट के पास ही खड़ा था। फिर कुत्ता उचक कर उसकी डेस्क तक आ पहुंचा। पहले तो वह बहुत डर गयी.

लेकिन कुछ ही पलों में यह न्यूज एंकर समझ गई कि कुत्ता फ्रेंडली है और उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा। फिर कुत्ते को प्यार से सहलाते हुए उसने बुलेटिन जारी रखा।

वैसे तो न्यूज स्टूडियो में एंकर और टेक्नीशियन के अलावा किसी और की एंट्री काफी मुशकिल होती है। लेकिन यह कुत्ता किसी गेस्ट के साथ चैनल के दफ्तर पहुंचा गया था और लोगों की नज़र बचा कर न्यूज रूम में आ धमका.

वैसे तो वह न्यूज रूसी भाषा में खबर पढ़ रही है तो हो सकता है आपको उसकी बातें समझ में न आए। लेकिन इसके हाव-भाव देख कर आप समझ जायेंगे कि उसकी हालत और मनोभाव क्या थे जब यह घटना हुई. देखिये वीडियो…

अमिताभ बच्चन ने भेजा नोटिस तो कुमार विश्वास ने कहा भेज रहा हूँ 32 रूपए!

कुमार विश्वास अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गये कॉपीराइट के लीगल नोटिस के बाद कुमार विश्वास को हरिवंश राय बच्चन की कविता वाला वीडियो यू-ट्यूब से हटाना पड़ा. दरअसल अमिताभ बच्चन ने कुमार विश्वास को उनके पिता की कविता को बिना अनुमति अपलोड करने पर आपति जताई थी और उससे हुई कमाई का ब्यौरा और हिस्सा माँगा था.

इस वीडियो को विश्वास ने अपने अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि ‘महाकवि हरिवंश राय बच्चन किस तरह जीवन के बारे में ‘नीड़ का निर्माण’ में बता रहे हैं। सुनिए और शेयर कीजिए।’ इसके बाद अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा था कि यह कॉपीराइट उल्लंघन का मामला है और इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अमिताभ ने कुमार विश्वास को नोटिस भेजकर वह कविता हटाने और उससे होने वाली कमाई वापस करने की बात कही थी।

आप नेता ने लिखा कि इस कविता को पढ़ने पर सभी लोगों ने उनकी तारीफ की लेकिन अमिताभ की ओर से उनको कानूनी नोटिस का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी बताया कि हरिवंश राय बच्चन की कविता सुनाने से उनको 32 रुपये की कमाई हुई है.

मुद्दा लोगों के बीच चर्चा का विषय बना

इस प्रकरण पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया रही. एक और जहाँ कुछ लोगों ने बिग-बी की प्रतिक्रिया को सही ठहराया वहीँ कईयों ने इसे गलत ठहराया. कुछ यूजर्स ने तो यहाँ तक कहा कि अमित जी नहीं चाहते कि उनके पिताजी का साहित्य लोगों तक पहुंचे. कुछ यूज़र्स के अनुसार कुमार विश्वास ने हरिवंश राय बच्चन जी का नाम लेकर ही कविता पढ़ी थी तो चोरी का तो सवाल ही नहीं बनता.

कुछ लोगों ने इसे बिग-बी की एक छोटी सोच करार दिया. कुछ लोगों ने इस सन्दर्भ में मजाकिया फोटो भी शेयर किये


देखें एक अन्य यूजर की प्रतिक्रिया

और कार्टून भी

अब Smartphone App बचाएगी शुगर से, कैमरा करेगा शुगर टेस्ट

EPic healthEpic Eealth नाम की एक स्मार्टफ़ोन ऐप की खोज हुई है जिसके प्रयोग से शुगर मापने की परंपरागत विधि से छुटकारा मिल सकता है। यह ऐप शीघ्र ही सुई चुभा कर ख़ून से सैम्पल लेकर किए जाने वाली कष्टदायक तकनीक का स्थान ले सकती है।

ब्रिटिश वैज्ञानिकों की एक टीम ने यह ऐप इजाद की है जिससे ख़ून की बूँद लिए बग़ैर ब्लड शुगर के स्तर को मापा जा सकेगा। इससे लाखों शुगर की समस्या से ग्रस्त लोगों को लाभ के साथ-२ शुगर होने की संभावना को रोकने में भी मदद मिलेगी।

Epic Eealth नाम की यह ऐप टाइप १ और टाइप २ शुगर की पहचान में कारगर होगी।

कैसे काम करेगी Epic Eealth ऐप

कैमरा के लैंस पर उँगली को रखने पर यह ऐप संयुक्तबद्ध क्लोज़-अप फ़ोटोज लेगी जिन्हें प्रॉसेस करके यह व्यक्ति के हार्ट रेट, तापमान और ब्लड प्रेशर से लेकर श्वास की गति और ख़ून में ऑक्सिजन के स्तर का माप करेगी।

इस ऐप के संस्थापक डॉमिनिक वुड के अनुसार, “यह ऐप एक सामान्य प्रोटकॉल का इस्तेमाल करती है और यह व्यक्ति को एक सुलभ टैस्ट करने की सुविधा देती है जिसे हम एक सुनियोजित ढंग से प्रॉसेस करके सटीक और विश्वसनीय परिणाम प्राप्त कर सकते हैं”।

यह ऐप न केवल शुगर लेवल को माप सकेगी बल्कि पल्स रेट की वेरीएशंज़ को माप कर भविष्य में शुगर होने का संकेत भी दे सकेगी। आम तौर पर शुगर के शुरुआती लक्षणों के बाद ही इसके उपचार या बचाव पर इलाज केंद्रित होता है। इसके विपरीत यह ऐप इससे पहले ही हाई ब्लड ग्लूकोस पर नज़र रख कर आने वाली समस्या से सावधान कर पाएगी। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें किसी भी अन्य उपकरण की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

इस ऐप पर पिछले तीन सालों से काम चल रहा था और आने वाले २-३ महीनों में इसके चिकित्सीय ट्रायल पूरे होंगे।

अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इस साल के अंत तक यह ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

ये कैसा ATM? इसमें से पैसे नहीं बियर निकलती है!!

ATM से पैसे निकलते देखना आम है. पर क्या आपने सोचा है कि एटीएम में से पैसौं के अलावा पानी, दूध और बियर भी निकल सकती है?  जी हाँ, अमेरिका के Brooklyn शहर में लोगों के लिए बियर ATM भी है.

बियर ATM में 24 नल लगे हैं

दुनिया का पहला बियर ATM

Brooklyn के Randolph बियर बार में लगा हुआ है दुनिया का पहला बियर ATM.. यहां अलग-अलग बियर के 24 नल लगे हुए हैं. इस ATM का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपना क्रेडिट कार्ड स्वैप करना है, जिससे आपके बियर डेबिट कार्ड में पैसे आ जाएंगे. फिर आप अपनी मनचाही बियर, मग में भर सकते है. इसमें कैश का झमेला नहीं होता, बस अपनी बियर और Quantity डालें और चियर्स करें.

इसे आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं.

“इंडियन मसाला” मतलब “लड़कियां”, शशि थरूर ने गूगल से कहा, सुधारें गलती!

नार्थ इंडियन मसाला वर्सेज साउथ इंडियन मसाला इंटरनेट मीडिया पर छाया हुआ है. मामला तब प्रकाश में आया जब Venesa Hermijil नाम की महिला में ये ट्वीट पोस्ट की जिसमें गूगल के CEO सुन्दर पिचई को लिंक किया गया था (देखें नीचे).

इन्होने दक्षिण भारतीय मसाला सर्च किया तो रिजल्ट्स में मसलों की जगह लड़कियों और हीरोइन की तस्वीर दिखने लगीं.

दरअसल South Indian Masala सर्च करने पर गूगल लड़कियों की फ़ोटोज़ दिखा रहा था. जबकि North Indian Masala सर्च करने पर खाने वाले मसालों की फ़ोटोज़ आ रही थीं.

इस मामले का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सुंदर पचई से जबाव तलब कर डाला और इसे सुधारने की सलाह भी दी. देखें ट्वीट:

मामला इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करने लगा, और इसे लेकर तरह-2 के मजाक किये जाने लगे.

इस पोस्ट के लिखे जाने तक South Indian Masala और Indian Masala में भी लड़कियों और मॉडल्स की फोटोज ही आ रही थी.

इंडियन मसाला

यह मामला हमें एक सीख तो जरुर दे रहा है. आज जब इंटरनेट और सोशल मीडिया, संचार के मुख्य माध्यम बन चुके हैं, इंटरनेट पर जानकारी हासिल करने के लिए की गयी कोई भी सर्च गलतियों से भरी हो सकती है. इसलिए जरुरी है कि पाठक अपनी सहज बुद्धि का उपयोग करें और अपने विवेक से सही और गलत का फैसला करें.

ऐसे अजीबो-गरीब कानून को देखकर आप भी कह उठेंगे, हद है यार!

विश्व के कई देशों में कुछ ऐसे अजीबो-गरीब कानून लागू हैं जिन पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल है. आज हम कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब क़ानून के नियमों के बारे मे बात करेंगे, जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

  • मैसाचुसेट्स (Massachusetts) संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है. मैसाचुसेट्स के बोस्टन शहर में एक अजीबो गरीब नियम है. यहाँ पर रात को बगैर नहाए बिस्तर पर जाना गैर कानूनी माना जाता है. इससे भी बड़ी दिलचस्प बात ये है कि आप रविवार के दिन नहा नहीं सकते, यानि रविवार के दिन नहाना गैरकानूनी माना जाता है.
  • माना जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में आप खुद अपने घर का बल्ब नहीं बदल सकते हैं. बल्ब वही व्यक्ति बदल सकता है जिसके पास इलेक्ट्रिशियन का लाइसेंस हो.
  • प्रशांत महासागर में बसा छोटा से द्वीपीय देश समोआ में खुद के जन्मदिन का तारीख भूलना जुर्म माना जाता है.
  • नेवादा (Nevada) संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित राज्य है. नेवादा के यूरेका शहर में एक अजीबोगरीब कानून है जिसके तहत मूंछों वाले पुरुष का महिला को किस यानि चुम्बन करना गैरकानूनी है.
  • यह भी पढ़ें : 5 कानूनी अधिकार जो हर भारतीय को पता होने चाहियें
  • अमेरिका के यूटाह राज्य में लड़का-लड़की अपने चचेरे भाई-बहन के साथ शादी नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी दोनों शादी करना चाहते है तो उसके लिए एक नियम बनाया गया है जिसमें दोनों 65 साल की उम्र के बाद ही शादी कर सकते हैं.अजीबो-गरीब कानून
  • मिनेसोटा संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राज्य है. इस राज्य के कानून के मुताबिक कपड़े धोते वक्त एक ही वाशिंग लाइन पर पुरुष और महिलाओं के अंत: वस्त्र रखना गैरकानूनी माना जाता है.
  • स्विट्जरलैंड में रात 10 बजे के बाद पुरुषों द्वारा खड़े होकर रिलैक्स करने को गैरकानूनी कहा गया है.
  • अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में एक ही टब में दो बच्चों को स्नान कराना गैरकानूनी है.
  • न्यूयॉर्क शहर में छत से कूदने पर मौत की सजा का प्रावधान है.
  • यह भी पढ़ें : पाकिस्तान के 10 अजीबोगरीब कानून!!
  • दुनिया में पाकिस्तान एकमात्र ऐसा देश है जहाँ राष्ट्रपति बनने के लिए किसी भी योग्यता (qualification) की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर किसी स्कूल में नौकरी करना चाहते हैं तो इसके लिए पढ़ा-लिखा होना जरूरी है.

इस उम्र में भी स्वर्ग की अप्सराओं को मात दे रहीं हैं ये माँ-बेटियां!

0

ताईवान की रहने वाली एक महिला है जिसकी उम्र 63 साल है. लेकिन वह दिखने में वह 19 साल की लगती है। उसकी 3 बेटियां हैं लुरे हसु(Lure Hsu) 41साल, फ़ेफ़े हसु(Fayfay Hsu) 40 साल और शेरोन हसु(Sharon Hsu) 36 साल की हैं. ये सभी देखने में 15-16 साल की टीनएजर्स ही लगती हैं और बिल्कुल अपनी मां जैसी ही लगती हैं। The family of frozen ages के नाम से मशहूर ये सुंदरियां दुनिया पर छा रही हैं.

यदि इन सभी को एक-साथ खड़ा कर दिया जाए तो पहचानना मुश्किल हो जाएगा कि कौन माँ है और कौन बेटी। इन्हें देख कर लगता है जैसे ऊपरवाले ने इन्हें हमेशा जवान रहने का वरदान दे दिया है. इन्हें देख आप आप भी हैरान रह जाएँगे.

63-साल की जवान माँ (बीच मे) और उनकी बेटियाँ लुरे हसु(41) दाएं और शेरोन हसु(36) बाएं

 ‘the family of frozen ages

63 साल की यह महिला एक डांसर है और काफी खूबसूरत भी है। अपनी इसी खासियत के कारण आजकल ये माँ बेटियां ताईवान और दुनिया भर के मीडिया में छाई हुई हैं. मीडिया ने इन चारों को ‘the family of frozen ages’ का नाम दिया है।

इस सदाबहार जवानी का राज क्या है

लुरे हसु ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे सभी खूब पानी पीती हैं और हरी सब्जियां खाती हैं। शरीर में पानी की अधिकता होने से स्किन में ग्लो बना रहता है और किसी क्रीम या मॉइश्चराइजर की जरूरत भी नहीं पड़ती। इसके अलावा वह हर रोज सुबह खाली पेट 1 गिलास गुनगुना पानी पीती है जिसे चेहरे पर झुर्रियों की समस्या नहीं आती।

ये हैं ताइवान की लुरे हसु जो कॉलेज की फर्स्ट इयर की स्टूडेंट लगती है लेकिन है 41 साल की.

फ़ेफ़े हसु (Fayfay Hsu) 40साल

शेरोन हसु (Sharon Hsu) 36 साल

तो हैं न आप भी वाकई हैरान इन फ्रोजेन beauteez को देखकर. तो शेयर करें और अपने मित्रों को भी बताएं सदाबहार ब्यूटी का राज!

सम्बंधित:
मिलिए, उम्र को धोखा देने वाली इस FROZEN BEAUTY से!!

Xiaomi रेडमी नोट 4 लांच, जानिए फीचर्ज़

अगर आप भी Redmi का डिमांडिंग स्मार्टफोन रेडमी नोट 4 लेना चाहते है तो इसकी बिक्री बुधवार यानी 5 जुलाई को फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम से होगी. रेडमी नोट 4 फोन, तीनों variants में फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम वेबसाइट्स से दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें>> 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेहतरीन स्मार्टफोन

Xiaomi रेडमी नोट 4 की विशेषताएँ

इस फोन के विशेषता की बात करें तो यह काफी सस्ता फोन है. कम दाम वाले इस फ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का Front Facing कैमरा दिया गया है.

रेडमी नोट 4 में 4100mAh की दमदार बैटरी दी गई है और इसमे क्वॉलकॉम (Qualcomm) का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. नोट 4 में 5.5 इंच की Full HD डिस्प्ले, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506, एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0.1, 4G LTE (Long term evolution) सपोर्ट है यानी कि यह नई वायरलेस मोबाइल ब्रॉडबैंड तकनीक है.

इस फ़ोन में 2GB/3GB/4GB रैम और 16GB/32GB/64GB स्टोरेज के वेरिएंट में है. इस फोन की कीमत क्रमशः 9,999 रुपये, 10,999 रुपये और 12,999 रुपये है.

संबंधित लेख:

जानिये, कैसे आपके बच्चे के लिए हानिकारक है स्मार्टफोन!
सावधान! संभलकर उपयोग करें मोबाइल फ़ोन
जानिए कितना पुराना है सेल्फी का इतिहास???
विश्व में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 मोबाइल फोन
दुनिया के 10 सबसे महंगे फोन!
बंपर डिस्काउंट: सैमसंग गैलेक्सी जे5 2016 पर मिल रही है 9000 रुपये की छूट,…
मोबाइल फोन के बारे में जानने योग्य बातें