घर में शौचालय न होने का बड़ा नुकसान, जवान बेटी की गई जान

आए दिन टीवी, रेडियो और अखबारों पर ‘जहाँ सोच वहाँ शौचालय’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ऐसे ही ढेरों विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि देश के अधिकतर भागों में प्रशासन इस  बारे में बेहद उदासीन और लापरवाह है. इसका उदाहरण है यह गाँव जहाँ एक भी शौचालय नहीं है और दो महीने से ज्यादा समय पहले दी गयी अर्जी पर कोई अमल नहीं हुआ जिससे परिणामस्वरूप एक होनहार बेटी को जान से हाथ धोना पड़ा.

आगरा के मैनपुरी में थाना बरनाहल क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी छात्रा की सांप के डंसने के बाद मौत हो गई। छात्रा मंगलवार सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान सांप ने डंस लिया। लोगों का कहना है कि अगर घर में शौचालय होता तो शायद बिटिया की जान नहीं जाती।

खबर के मुताबिक बीए फाइनल की छात्रा जयललिता (18) पुत्री देवेंद्र सिंह नत्थू सिंह डिग्री कालेज में पढ़ रही थी। मंगलवार सुबह शौच के लिए वह खेतों की ओर गई. वापस लौटते समय रास्ते में उसे जहरीले सांप ने डंस लिया। कुछ ही देर में वह तड़पते हुए बेहोश हो गई। जयललिता को तुरंत सैफई के अस्तपाल ले जाया गया लेकिन देर हो चुकी थी।

पढाई में तेज और कुछ बनने का सपना रखने वाली जयललिता की मौत के बाद उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। जवान बेटी की मौत के गम ने पिता देवेंद्र को तोड़कर रख दिया है। उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह इतना खर्च करके शौचालय का निर्माण करा सकें। मृतका चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी।

दुःख से बेहाल पिता का कहना था कि दो महीने पहले उन्होंने शौचालय के लिए आवेदन किया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव में कोई शौचालय नहीं है। कुछेक लोगों ने निजी खर्च से शौचालय निर्माण करा लिया है। मगर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है।

(मुख्य चित्र सांकेतिक है)

अजब, भारत का एकमात्र जुड़वाँ लोगों का गाँव!

औसतन हर 1000 बच्चों पर 4 जुड़वाँ पैदा होते है. एशिया में यह औसत 4  से भी कम है। लेकिन भारत में एक ऐसा गाँव भी है जहाँ में हर हज़ार बच्चों पर 45 बच्चे जुड़वाँ पैदा होते हैं. हालांकि यह औसत विश्व में दूसरे नंबर पर है, लेकिन जुड़वाँ लोगों के मामले में यह एशिया में यह पहले नंबर पर है।

केरल के मलप्पुरम जिले में स्थित कोडिन्ही गाँव (Kodihni) को जुड़वों के गाँव (Twins Village) के नाम से जाना जाता है। यहाँ पर वर्तमान में करीब 350 जुड़वा जोड़े रहते हैं जिनमें नवजात शिशु से लेकर 65 साल तक के बुजुर्ग शामिल है।

कोडिन्ही गाँव एक मुस्लिम बहुल गाँव है जिसकी आबादी करीब 2000 है। इस गाँव में घर, स्कूल, बाज़ार लगभग हर जगह हमशक्ल नज़र आते है।

इस गाँव में जुड़वाँ बच्चे पैदा होना आम बात है. इस गाँव में लगभग 3000 घरों में 740 के करीब जुड़वाँ बच्चे है और जुड़वाँ बच्चों की संख्या हर साल बढ़ रही है।

इस गाँव में 2008 में सर्वाधिक 300 बच्चों पर 15 जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए जो कि अब तक एक साल में जन्मे सबसे अधिक जुड़वाँ बच्चे हैं। अब इस गाँव में 2 के बाद 3-3 बच्चे भी एक साथ पैदा होने लगे है। ऐसे तीन केस पिछले तीन सालों में देखे गये हैं।

लगभग 70 साल पहले हुई थी शुरुआत

इस गाँव के जुड़वाँ जोड़ो में सबसे उम्रदराज़ 65 साल के अब्दुल हमीद और उनकी जुड़वाँ बहन कुन्ही कदिया है। ऐसा माना जाता है इस गांव में तभी से जुड़वाँ बच्चे पैदा होने शुरू हुए थे। शुरू के सालों में इक्का दुक्का जुड़वां बच्चे पैदा होते थे लेकिन बाद में इसमें तेज़ी आई और अब तो बहुत ही ज्यादा संख्या में जुड़वाँ बच्चे पैदा हो रहे है. इसका अंदाजा आप इस तथ्य से लगा सकते हैं कि यहाँ के कुल जुड़वाँ लोगों में से आधे पिछले 10 सालों में पैदा हुए हैं।

केवल कोडिन्ही ही ऐसी एकमात्र जगह नहीं है जहाँ पर जुड़वाँ लोगों की भरमार है।  संसार में ऐसी कई अन्य जगहें भी हैं। देखें नाइज़ीरिआ के इग्बो-ओरा

आखिर इस गाँव में ऐसा कौन सा अनोखा रहस्य है? आखिर वो कौन सा राज़ है जिसकी वजह से तीन पीढ़ियों से गाँव के हर घर में जुड़वाँ बच्चे पैदा हो रहे हैं? ज्यादा जानकारी के लिए देखिये नीचे दी गई विडियो।

महिला ने बछड़े से की शादी, मानती है पति का पुनर्जन्म!

रोज लगभग 100 लोग इस बछड़े को देखने आते हैं. लकड़ी के घर के अन्दर ही बछड़े को खिलाया और नहलाया जाता है और फिर मखमली सिरहाने वाले उस बिस्तर पर सुलाया जाता है जिस पर कभी खिम का मृत पति सोया करता था.

बछड़ेक्या आप पुनर्जन्म पर विश्वास करते हैं? देखिए पुनर्जन्म से जुड़ी एक अविश्वसनीय घटना जो इतनी विचित्र है कि इसे जान कर हर कोई दंग रह जाता है.

केवल मौत ही हमें जुदा कर सकती है” यह एक ऐसा वाक्य है जिसे अधिकतर कपल शादी के समय प्रयोग करते हैं. लेकिन कंबोडिया की बुजुर्ग महिला के लिए मौत केवल एक छोटी-सी बाधा ही थी. खिम हंग (Khim Hang) मानती है कि वह अपने मरे हुए पति के साथ एक बार फिर से मिल चुकी है – क्योंकि वह एक बछड़े के रूप में जन्म लेकर उसके पास आ चुका है.

एक न्यूज एजेंसी को दिए गये एक इंटरव्यू में खिम हंग ने बताया कि अपने पति की अकस्मात मौत के बाद वह टूट चुकी थी. उसने आत्माओं से बात करवाने वालों के बारे में सुना था. उसने भी उन्हें आजमाने और अपने मृत पति की आत्मा से बात करने की ठान ली. अंतत: वह एक आत्मा से मिलवाने वाले के पास पहुँच गयी.

आत्मा से बात करने वाले ने खिम को बताया कि उसके पति की आत्मा एक बछड़े के रूप में जन्म ले चुकी है. जब खिम उस बछड़े के पास गयी तो बछड़े ने खिम के प्रति अतिरिक्त प्रेम और लगाव दर्शाया. बस तभी खिम को यकीन हो गया कि यह उसके पति ही हैं.

‘मुझे पूरा यकीन है कि यह मेरे पति ही हैं.. क्योकिं यह बछड़ा सबकुछ बिलकुल वैसे ही करता है जैसे मेरे पति किया करते थे.’, खिम कहती है.

इस बछड़े का जन्म मार्च में हुआ अब यह बछड़ा लोकल सेलेब्रिटी बन चुका है.

रोज लगभग 100 लोग इस बछड़े को देखने आते हैं. लकड़ी के घर के अन्दर बछड़े को खिलाया, नहलाया जाता है और फिर मखमली सिरहाने वाले बिस्तर पर सुलाया जाता है जिस पर कभी खिम का मृत पति सोया करता था.

केवल खिम ही नहीं बल्कि उसके बच्चे भी मानते हैं कि पांच महीने का बछड़ा और कोई नहीं बल्कि उनके मरे हुए पिता हैं.

सावधान! दिल्ली में बिक रहे हैं कुत्ते के मांस वाले मोमोज!!

दिल्ली के कैंट इलाके में लगातार ऐसी शिकायतें मिल रहीं हैं जिनमें कहा जा रहा है कि यहाँ के दुकानदार मोमोज में चिकन की बजाय कुत्ते का मांस मिला रहे हैं.

मोमोजयदि आप दिल्ली में रहते है और मोमोज खाने के शौकीन तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है. दरअसल, दिल्ली के कैंट इलाके से लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही हैं जिनमें कहा गया है कि यहाँ मिलने वाले मोमोज में चिकन की बजाय कुत्ते का मांस मिलाया जा रहा है.

इस शिकायत के मिलने के बाद दिल्ली के कैंट इलाके की दुकानों में खाने की क्वालिटी की जांच कराई गई. इसके बाद यहां पर न केवल 20 दुकानें बंद करा दी गई हैं, बल्कि आर्मी कैंटीन में भी मोमोज बेचने पर रोक लगा दी गई है.

दिल्ली कैंट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रेड्डी शंकर बाबू का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली थी कि 70 वेंडिंग जोन और मुख्य बाज़ारों के कुछ दूकानदार चिकन मोमोज में मिलावट कर रहे हैं. इसका संज्ञान में लेते हुए एनफोर्समेंट विंग को मामोज की गुणवत्ता जांचने का आदेश जारी किया.

अधिकारी के मुताबिक, सीईओ के आदेश के बाद गोपीनाथ बाजार, सदर बाजार और 70 वेंडिंग जोन के सैकड़ों दुकानदारों के यहां जांच की गई. गड़बड़ी पाए जाने पर 20 दुकानें बंद करा दी गयी हैं और सामान जब्त कर लिया गया है.

कुत्ते ने अपनी जान पर खेल कर बचाई डूबते हुए हिरण की जान!

स्टॉर्म (Storm) नाम के एक कुत्ते ने एक डूबते हुए हिरण की जान बचा ली।  Canine नस्ल का स्टॉर्म अपने मालिक के साथ समंदर किनारे टहल रहा था तभी उसने देखा कि कोई जानवर पानी में डूब रहा है। इससे पहले की मालिक कुछ समझ पाता Storm समंदर में कूद पड़ा और हिरण के बच्चे को खींच कर किनारे पर ले आया।

इस दौरान उसका मालिक माइक फ्रीली (Mike Freeley) उसका हौंसला बढ़ाता रहा. घायल हिरण के बच्चे को किनारे पर लाने के बाद स्टॉर्म वहां से गया नहीं और वहीं खड़ा रह कर हिरण को चाट कर और सहला कर उसे गर्म रखने और  होश में लाने की कोशिश करता रहा।

इसी बीच कुत्ते के मालिक ने Strong Island Animal Rescue League वालों को फोन कर जानकरी दे दी। स्टॉर्म तब तक वह से नहीं गया जब तक पशु संस्था वाले नहीं आ गये।

इधर हिरण को भी होश आ गया। लेकिन ये क्या, हिरण उठा और उसने दोबारा पानी में छलांग लगा दी और डूबने लगा! ऐसा शायद उसने बदहवासी में किया. लेकिन इस बार हिरण के शावक को Frankie Floridia नाम के चौकन्ने पशु-बचाव स्वयंसेवक ने बचा लिया।

हिरण का बच्चा अब न्यूयार्क स्थित Strong Island Animal Rescue League केंद्र में सुरक्षित है और तेजी से ठीक हो रहा है।

देखें वीडियो में किस तरह स्टॉर्म ने अपनी जान पर खेलकर पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे हिरण के बच्चे की जान बचा ली।

कपिल शर्मा के सेट पर बार-बार बेहोश होने पर डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा!

कपिल शर्माBollywoodTadka।। रिपोर्ट मिली थी कि कपिल शर्मा की एक बार फिर तबीयत ठीक नहीं है जिस कारण शूटिंग के लिए नहीं पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म ‘मुबारकां’ की स्टार कास्ट अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी शो के सेट से बिना शूटिंग किए ही वापस लौट जाना पड़ा। ऐसा पिछले 2 महीनों में कई बार हो चुका है।

इससे पहले परेश रावल, फिर शाहरुख और इम्तियाज अली और अब मुबारका की कास्ट के साथ शूट कैंसिल हुई। अनिल कपूर और अर्जुन कपूर 6.30 बजे पहुंच गए थे। 8 बजे शूट शुरू होना था। तभी कपिल बेहोश हो गए और उन्हें कोकिला बेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। कहा जा रहा है कि वो अभी डॉक्टर की देखरेख में हैं।

यहां हैरानी वाली बात ये है कि हॉस्पिटल की तरफ से बयान आया है कि कपिल शर्मा उनके पास इलाज करवाने के लिए पहुंचे ही नहीं। हॉस्पिटल के अनुसार, ‘कपिल शर्मा के हॉस्पिटल में भर्ती होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है।

‘सूत्रों की मानें तो उसी रात कपिल शर्मा मीर रोड के पास स्थित के एक जनरल स्टूडियो से निकलते हुए देखे गए थे। कपिल शर्मा के बार-बार बेहोश होने का मामला उलझ सा गया है।

BollywoodTadka से साभार

बुलेट बाबा मंदिर, यहाँ होती है चमत्कारी मोटरसाइकिल की पूजा!

राजस्थान के बंदाई में एक ऐसा मंदिर हैं जहाँ लोग देवी देवताओं की मूर्तियों की पूजा नहीं करते बल्कि एक मोटरसाइकिल की पूजा करते हैं. इस मंदिर को बुलेट बाबा मंदिर या ओम बन्ना मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह मंदिर पूरी दुनिया में अनोखा और एक-मात्र मोटरसाइकिल मंदिर है.

इसके पीछे एक रोचक कहानी है. सन 23 दिसंबर 1988  को ओम सिंह राठौड़ नाम का शख्स अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर अपने ससुराल से अपने गाँव चोटिला जा रहा था. रास्ते में एक पेड़ से टकराने से उसका एक्सीडेंट हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी.

एक्सीडेंट के बाद उसकी बुलेट मोटरसाइकिल को पास के थाने ले जाया गया. लेकिन अगले दिन पुलिस-कर्मियों को वह मोटरसाइकिल थाने में नहीं मिली. मोटर-साइकिल अपने आप ही चल कर एक्सिडेंट वाले स्थान पर चली गयी थी. बाइक को फिर थाने ले जाया गया. लेकिन अगले दिन बाइक फिर उसी स्थान में पहुँच गयी. ऐसा तीन-चार बार हुआ.

पुलिस वालों ने किसी की शरारत समझ कर अब बाइक को लोहे की चेनों में बाँध दिया और उसकी निगरानी करने लगे. कहते हैं कि अगले ही दिन सबकी मौजूदगी में बाइक अपने आप स्टार्ट हो कर चेनों को तोड़ कर उसी स्थान में पहुँच गयी.

इसके बाद पुलिस और लोगों ने उस स्थान को पवित्र मान कर मोटरसाइकिल को वहीँ स्थापित कर दिया. लोगों ने मान लिया था कि इस बाइक में कोई दिव्य शक्ति है. बाद में यहां एक मंदिर भी बनवा दिया गया और लोग इस बाइक को पूजने लगे. वर्तमान में इसे बुलेट बाबा का मंदिर या ओम बन्ना मंदिर कहते हैं।

यह स्थान पाली जोधपुर राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित है. यहाँ ओम बन्ना के नाम का चबूतरा बनाया गया है, ठीक उस स्थान पर जहाँ उनका एक्सीडेंट हुआ था. यहाँ दिन रात ज्योति प्रज्वलित रहती है. यहाँ नारियल ,फूल, दारू आदि का चढ़ावा चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु यहाँ आते हैं.

ओम सिंह राठौड़ चोटिला गाँव के ठाकुर जोग सिंह जी के पुत्र थे राजपूतों में युवकों को प्यार से बन्ना कहा जाता है.

कहते हैं यह एरिया जहाँ यह दुर्घटना हुई थी राजस्थान के बड़े दुर्घटना क्षेत्रों में से एक था लेकिन इसके बाद यहाँ कोई दुर्घटना नहीं हुई. लोग आज भी ओम बन्ना को पवित्र आत्मा मानकर उन्हें बुलेट बाबा के रूप में पूज कर उन्हें सम्मान देते हैं. लोगों का मानना है कि वे बुलेट के रूप में आज भी उनके बीच विराजमान हैं.

सबसे सस्ता 4G फोन JioPhone लांच, जानिए सारे फीचर्ज़

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 40वीं एन्‍युअल जनरल मीटिंग के दौरान मुकेश अंबानी ने एक बड़ा धमाका करते हुए जियो फीचर फोन JioPhone को लांच किया। यह फोन 1500 में जमा करवाने पर मिलेगा. तीन साल के बाद यह फोन जमा करवाने पर यह 1500 रुपये रीफंड हो जायेंगे. इस तरह देखा जाए तो यह फोन जीरो प्राइस पर उपलब्ध होगा.

jioPhoneरिलायंस जियो का यह JioPhone फोन वाइस पर ऑपरेट करेगा यानी कि इसे बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी यूज किया जा सकेगा। इस फोन में 2.4 इंच का कलर डिस्पले होगा। इसमें बोलकर भी गाने सर्च किए जा सकेंगे। जियो फोन का 15 अगस्त से ट्रायल शुरू होगा और 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी।

ये हैं JioPhone की मुख्य विशेषताएं:

1) Alpha numeric कीपैड

2) 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले

3) FM रेडियो

4) टार्च लाइट

5) हैडफोन जैक

6) SD card slot

7) बैटरी और चार्जर

8) Four way नेविगेशन सिस्टम

9) कांटेक्ट बुक

10) कॉल हिस्ट्री

11) जिओ एप्पस

12) माइक्रोफोन और स्पीकर

JioPhone के अन्य फीचर्स

-22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा ये सस्ता 4G फोन
-दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल है इसके स्पीकर
-जियो म्यूजिक पर अपनी मन पसंद का कोई भी गाना सुन सकते हैं।
-रिलायंस जियो पर वॉयस कॉल हमेशा के लिए फ्री
153 रुपए में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में।
-24 और 54 रुपए का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी हुआ लॉन्च।
-जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेग, स्मार्ट टीवी न हो फिर भी कनेक्ट होगा।
-12 रुपए में मिलेगा हर रोज इंटरनेट।
-सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे।

आगे पढ़ें:Jio की धमक से गिरे एयरटेल और डिश टीवी के शेयर

Jio की धमक से गिरे एयरटेल और डिश टीवी के शेयर

0

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 40वीं एन्‍युअल जनरल मीटिंग (ए.जी.एम.) में आज जियों के धमाकों के साथ शेयर बाजार में रिलायंस के स्टॉक आसमान को छूने लगे। शेयर बाजार में एयरटेल, डिश टीवी, हैथवे केबल और सिटी नेटवर्क के शेयर गिर गए।

मुकेश अंबानी ने किया सबसे सस्ता 4G फोन लांच, जानिए अन्य फीचर्ज़


जियों को लेकर मुकेश अंबानी  के बड़े घोषणा के बीच शेयर बाजार में एयरटेल और आईडिया को बड़ा झटका लगा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 3 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। रिलायंस शेयरों में बढ़ोतरी के साथ शेयर बाजार में भी मजबूती से झूमता दिखा।  भारतीय एयरटेल के शेयरों में 3.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई वहीं आईडिया स्टॉक भी जमीन पर आ गिरे।

WhatsApp में जुड़े ये नए फीचर्ज़, जानिये क्यों हैं खास?

फेसबुक लगातार WhatsApp में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। मीडिया बंडलिंग और ऑल टाइप फाइल शेयरिंग फीचर के बाद अब व्हाट्सऐप में आएगा सबसे खास फीचर। इस नए फीचर के बाद आप व्हाट्सऐप में ही यूट्यूब चला सकेंगे।

जानिए व्हाट्सऐप के इन-ऐप यूट्यूब प्लेबैक फीचर के बारे में?

आप तो जानते ही है के आजकल व्हाट्सऐप का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। व्हाट्सऐप यूज़ करते वक्त आपने देखा होगा के कई बार आपके पास मैसेज में यूट्यूब के लिंक भी आए होंगे| लेकिन उन्हें प्ले करने के लिए आपको किसी ब्राउजर या यूट्यूब ऐप में ओपन करना पड़ता था लेकिन अब आप यूट्यूब लिंक को व्हाट्सऐप में ही ओपन कर पाएंगे।

यह फीचर iOS और एंड्राइड beta यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा रहा है| जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है। एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सऐप ऐप के 2.17.262 वर्जन और आईओएस ऐप के 2.17.40 वर्जन पर इस नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp ने सभी यूजर्स के लिए दो नए फीचर भी जारी किए हैं

एक तो यह है कि आप किसी भी टाइप की फाइल को व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकेंगे। साथ ही एक से ज्यादा भेजे गए फोटोज अलग-अलग ना दिखकर एक साथ बंडल के रूप में दिखेंगे।