आज हम आपको इस लेख में 2016 में हुए मौसमी बदलाव के दौरान खींची गई कुछ बेहतरीन तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं. जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
श्रीनगर, भारत
यह तस्वीर “भारत का स्वर्ग” कहे जाने वाले और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की है. यह तस्वीर 15 नवंबर को ली गई है जब शरद ऋतु का आगमन होता है.
आस्तुरियास, स्पेन
यह तस्वीर स्पेन के आस्तुरियास शहर की है यहां पर लोग विएवेलेज (Viavelez) समुद्र तट की विशाल लहरों को देखने के लिए दूर दूर से आते हैं.
कोपेनहेगन, डेनमार्क
यह तस्वीर डेनमार्क में कोपेनहेगन शहर में स्थित फाक्से लडेपलडस (Fakse Ladeplads) समुद्र तट की है जो कि 5 जनवरी को ली गई है.
इस्तांबुल, तुर्की
यह तस्वीर तुर्की के इंस्तांबुल की है जो कि 15 मई को ली गई है.
तुंगुराहुआ (Tungurahua) ज्वालामुखी, स्ट्रैटो ज्वालामुखी, इक्वाडोर
तुंगुराहुआ, इक्वाडोर के कॉर्डिलेरा ओरिएंटल में स्थित स्ट्रैटो ज्वालामुखी है. यह तस्वीर 5 मार्च को ली गई है. जब ज्वालामुखी सक्रिय था.
हैम्बर्ग, न्यू यॉर्क
यह तस्वीर 12 जनवरी न्यू यॉर्क के हैम्बर्ग शहर में ली गई है. जब मित्सुबिशी लांसर (Mitsubishi Lancer) कार के मालिक ने कार को एक रेस्तरां के बाहर खड़ा किया था और जब वह अगले दिन कार को लेने वापिस आया तो कार पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुयी थी.
कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका
यह तस्वीर कैलिफोर्निया में 5 जनवरी को हुई भारी बारिश के दौरान ली गई है.