विज्ञान के बारे में दिलचस्प और अद्भुत तथ्य
- मानव को पूरी तरह से भोजन को पचाने के लिए 12 घंटों की जरूरत होती है.
- कई लोगों के दिमाग दुसरे लोगों से बड़े होते हैं.
- वीनस ग्रह हमारे सौर मंडल में सबसे गर्म ग्रह है. इस ग्रह का वातावरण 450 डिग्री सेल्सियस होता है.
- माइक्रोवेव की खोज सबसे आकस्मिक खोजों में से एक थी. जब एक शोधकर्ता रडार की टयूब में से गुजर रहा था तो उसके जेब में रखी चॉकलेट पिघल गयी थी. इससे प्रेरित होकर माइक्रोवेव की खोज हुई.
- दुनिया में सबसे ज्यादा तापमान लीबिया में 1922 में दर्ज किया था. उस समय लीबिया का तापमान 58 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
- पूरी दुनिया में केवल मनुष्य ही अपने पीठ के बल सोने की क्षमता रखता है.
- चींटियाँ अपनी पूरी जिंदगी नहीं सोती.
- औसतन पुरुष का मस्तिष्क औसतन महिला से बड़ा होता है.
- विज्ञान के अनुसार हमारे ब्रह्मांड में 50,000,000,000 आकाशगंगा हैं.
- कंगारू पीछे की तरफ नहीं चल सकते.
- शराब पीने के छ: मिनटों के अन्दर दिमाग में पाए जाने वाले सेल्स प्रतिक्रिया देना शुरू कर देते हैं.
- आपका दिमाग कोई भी दर्द महसूस नहीं करता क्योकि आपके दिमाग में कोई भी दर्द बताने वाला रिसेप्टर यानि तंतु नहीं होते.
- आपके दिमाग के दाएं और बाएं हिस्से में कोई फर्क नहीं होता. यह सिर्फ एक मिथक है. दिमाग के दोनों हिस्से एक साथ काम करते हैं.
- मनुष्य, केले के साथ 50 प्रतिशत डीएनऐ सांझा करता है.
- प्लूटो को सूरज का चक्कर लगाने में 248 साल लगते हैं.
- पृथ्वी का सबसे गहराई वाला हिस्सा 24.5 एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना गहरा है.
- यूरेनस ग्रह पर गर्मियां 45 साल लंबी होती हैं.
- ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल वस्तुओं को हवा में उड़ाने के लिए भी किया जा सकता है.
- हमारे दिमाग का 60% हिस्सा सिर्फ वसा यानी फैट होती है.
- आपकी हर नयी स्मृति यानि याद आपके दिमाग के नए नये सिरे से जुड़ती है.