Saturday, November 23, 2024
23.9 C
Chandigarh

दुनिया की 5 सबसे महाशक्तिशाली खुफिया एजेंसिया

जासूसी करने के लिए हर एक  देश ने खुफिया एजेंसियों को स्थापित किया हुआ  है, जिनका काम होता है किसी भी बड़ी घटना के होने से पहले ही उसका पता लगाकर देश के नागरिकों को सुरक्षित करना, मगर ये काम बेहद ख़ुफ़िया तरीके से करने पड़ते हैं. ये एजेंसीयां  इन ख़ुफ़िया कामों को ऐसे अंजाम देती हैं,जिसकी लोगों को ख़बर तक नहीं लगती, और इनके एजेंट हमारे और आपके बीच ही मौजूद होते है, लेकिन हमें इनका पता भी नहीं चलता | इन एजेंसियों के एजेंट्स कुछ इसी तरह से सीक्रेट काम करते रहते हैं.

Central Intelligence Agency (CIA) – America

अमेरिका की ख़ुफ़िया सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी को दुनिया की सबसे ताक़तवर एजेंसी माना जाता है| इसकी स्थापना 1947 में  राष्ट्रपति हैरी ए ट्रूमैन ने की थी| सी.आई.ए. चार हिस्सों में बंटी हुई है| इसका मुख्यालय वॉशिंगटन के पास वर्जीनिया में स्थित है|

सी.आई.ए. का मुख्या काम डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल इंटेलिजेंस को रिपोर्ट करना है, और साइबर क्राइम, आतंकवाद रोकने के साथ  देश की सुरक्षा के लिए भी ये काम करती है| सी.आई.ए. आतंकियों को पकड़ कर उनको ज़बरदस्त तरीके से टॉर्चर करती है. साल 2013 में  सीआईए दुनिया की सबसे अधिक बजट वाली ख़ुफ़िया एजेंसी थी |

Federal Security Service (FSB) – Russia

रूस की खुफिया एजेंसी का नाम फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (एफ.एस.बी.) है, इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1995 को हुई थी. एफ.एस.बी. का मुख्यालय मॉस्को में है। रूस की ख़ुफ़िया एजेंसी FSB इंटेलिजेंस से जुड़े मामलों के अलावा बॉर्डर सिक्योरिटी के मामलों पर भी गहरी नज़र रखती है| ये एजेंसी विशेष तोर पर विदेशी गतिविधियों पर ही काम करती है.

Australian Secret Intelligence Service (ASIS) – Australia

ऑस्ट्रेलियन सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस (ए.एस.आई.एस.) ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी है. इसकी स्थापना 13 मई 1952 को की गई थी. इसका मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में स्थित है. ASIS की मज़बूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इसने  अब तक अपने देश को अंतर्राष्ट्रीय ख़तरों से बचाए हुआ है | ए.एस.आई.एस. की तुलना अमेरिका के सी.आई.ए और यूके की खुफिया एजेंसी एम.आई.- 6 से की जाती है|

Directorate General for External Security (DGSE) – France

फ़्रांस की इंटेलिजेंस एजेंसी Directorate General for External Security (DGSE) है, इसका मुख्य काम फ़्रांस सरकार के लिए विदेशों से ख़ुफ़िया जानकारी एकत्र करना है| DGSE को 1982 में बनाया गया था| DGSE का मुख्यालय पेरिस में है| ये एजेंसी अन्य देशों की एंजेसियों से काफ़ी अलग है क्योंकि, ये सिर्फ़ बाहरी मामलों पर ही नज़र रखती है.

Bundesnachrichtendienst – Germany

जर्मनी की खुफिया एजेंसी Bundesnachrichtendienst है. इसकी स्थापना 1956 में की गई थी | बी.एन.डी. को दुनिया की सबसे बेहतरीन खुफिया और आधुनिक तकनीकों वाली एजेंसी माना जाता है.इसका मुख्यालय म्यूनिख के पास पुलाच में है|  इस इंटेलीजेंस एजेंसी की खास बात यह है, कि ये  हर ख़तरे को पहले ही भांप लेती है और उसको बेहद कम समय में ख़त्म कर देती है. इस मामले में बी.एन.डी.को दुनिया की सबसे कुशल एजेंसी माना जाता है|

Read in English:-

World’s 5 Most Powerful Intelligence Agencies

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR