स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर सभी लोगों को शिकायत रहती है। किसी को शिकायत है कि फोन की बैटरी 1 दिन चलती है तो किसी की आधा दिन| हम आपको बताते हैं के कि फोन की बैटरी को खाने वाली इन “Apps” की अहम भूमिका होती है|
आइए जानते हैं उन 10 Apps के बारे में जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करते हैं।
- इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर गेम (Candy Crush Saga) कैंडी क्रश सागा का है। AVG के मुताबिक यह ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है।
2. इस लिस्ट में दूसरा नाम (Pet Rescue Saga)पेट रेस्क्यू सागा का है। यह ऐप बैटरी के साथ-साथ स्टोरेज और डाटा को लेकर भी दिक्कत पैदा करता है।
3. तीसरा App ‘Clash of Clans’ है। यह एक मशहूर वॉर गेम ऐप है जो कुछ ही देर में बैटरी की जान ले लेता है।
4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गूगल प्ले-सर्विस का भी नाम है। AVG के मुताबिक यह ऐप बैटरी, डाटा और स्टोरेज को खत्म करता है।
5. लिस्ट में 5वें नंबर पर देश का सबसे बड़ा फ्री क्लासिफाइड ऐप ओएलएक्स है।
9वें नंबर पर वेदर और क्लॉक विजेट वाले ऐप हैं जो बैटरी खत्म करते हैं।
10वें नंबर पर पोपुलर गेमिंग ऐप Solitaire है। बता दें कि यह लिस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी AVG ने जारी की है।
अब आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को खत्म होने से बचाने के लिए फालतू की Apps डिलीट कर सकते है और बिना शिकायत आप काफी देर तक अपने फ़ोन की बैटरी बचा सकते है. 🙂