Saturday, January 11, 2025
18.4 C
Chandigarh

7 अप्रैल का इतिहास

7 अप्रैल का इतिहास-

  • 1827 – ब्रिटिश रसायनशास्‍त्री जॉन वाकर ने माचिस की बिक्री शुरू की।
  • 1836 – अंग्रेज़ विज्ञानवादी दार्शनिक, ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के ह्वाइट प्रोफेसर थॉमस हिल ग्रीन का जन्म।
  • 1919 – पद्मश्री से सम्मानित प्रख्यात उर्दू कवि कश्मीरी लाल ज़ाकिर का जन्म।
  • 1920 – प्रसिद्ध सितार वादक पंडित रविशंकर का जन्म।
  • 1939 – इटली ने दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान अल्बानिया पर कब्जा किया।
  • 1940 – बुकर टी वाशिंगटन अमेरिकी डाक टिकट पर छपने वाले पहले अश्वेत अमेरिकी बने।
  • 1942 – भारतीय फ़िल्म अभिनेता जितेंद्र का जन्म।
  • 1948 – संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य मामलों की एजेंसी विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी।
  • 1969 – अमेरिकी सेना की एक परियोजना के रूप में इंटरनेट का जन्म।
  • 1978 – अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने विवादास्पद न्यूट्रॉन बम के विकांस और उत्पादन के काम पर रोक लगा दी।
  • 1994 – रवांडा के राष्ट्रपति जुवेनल हेव्यारिमाना एवं बुरुंडी के राष्ट्रपति सिप्रियन न्तायमिटा का किगाली हवाई अड्डे पर राकेट हमले में निधन।
  • 1999 – व्यापार संगठन ने यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच केले के व्यापार को लेकर लंबे समय से जारी विवाद को खत्म करते हुए अमेरिका के पक्ष में फैसला सुनाया।
  • 2000 – भारत में दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए के क्रिकेट मैच फिक्सिंग और सट्टेबाज़ी के रैकेट का पर्दाफाश किया था।
  • 2000 – ब्राजील से विश्व के सबसे छोटे अख़बार योर आनर का प्रकाशन प्रारम्भ।
  • 2004 – एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी रिपोर्ट में मौत की सज़ा देने में चीन, ईरान और अमेरिका को सबसे आगे बताया गया है।
  • 2006 – बगदाद में बम विस्फोट में 79 लोग मारे गए।
  • 2008 – पेरिस में रिले दौड़ के दौरान भारी हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बीच ओलम्पिक खेलों की मशाल पांच बार बुझानी पड़ी।
  • 2011 – प्रसिद्ध कवि जानकी वल्लभ शास्त्री का निधन।
  • 2014 – हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर वी. के. मूर्ति का निधन।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR