पिछले कई दिनों से एक रोती हुई बच्ची की वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही है. एक बच्ची गिनती सिखाई जा रही है और बच्ची रोते हुए, डरते हुए और साथ ही गुस्से होते हुए, अपनी माँ से उसे प्यार से सिखाने के लिए कह रही है, लेकिन तभी उसकी माँ उसे एक चांटा जड़ देती है. देखें:
वायरल विडियो: जब रोती हुई बच्ची ने कहा, मम्मी प्यार से पढ़ाओ, तकलीफ़ हो रही है!
इंडियन क्रिकेट team के कप्तान विराट कोहली ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. विराट कोहली ने इसके साथ ही लिखा था, “तथ्य यह है कि एक बच्चे को सिखाने के लिए उसके(बच्चे के) दर्द और क्रोध को नजरअंदाज कर दिया जाता है और सिखाने वाले का स्वयं का अहंकार इतना हावी हो जाता है कि दया-करुणा पूरी तरह ख़त्म हो जाती है। यह बेहद चौंकाने वाला और दु:खी करने वाला है। बच्चे को धमका कर कभी भी नहीं सिखाया जा सकता है और साथ ही यह बच्चे के लिए बेहद हानिकारक भी है”
देखिये इस वायरल वीडियो और बच्ची के बारे में क्या कहा विराट कोहली ने!
यह वीडियो एक और जहाँ सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो चुका है वहीँ इस वीडियो से सम्बंधित एक रोचक खुलासा हुआ है.