फ़ोन हमारी रोज-मर्रा की जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सबसे सस्ते फ़ोन से लेकर सबसे महंगे फ़ोन तक फ़ोन को अलग अलग कीमतों में रखा जाता है.अब फ़ोन धीरे-2 कंप्यूटर मशीन की जगह ले रहा है.यहां हम दुनिया के 10 सबसे महंगे और लक्ज़री मोबाइल आपको बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत देखकर आप हैरान हो जायेंगे.
वेर्तू सिग्नेचर डायमंड
वेर्तू सिग्नेचर मोबाइल दुनिया के दस सबसे महंगे मोबिलों की सूची में दसवें नंबर पर है. वेर्तू मोबाइल लक्ज़री मोबाइल फ़ोनों में सबसे प्रसिद्ध है. यह फ़ोन प्लैटिनम का बना हुआ है और इसका प्रोसेसर हाथ से बना हुआ है न कि मशीन से.
आईफ़ोन प्रिंसेस प्लस
आईफोन प्रिंसेस प्लस बाकी आइफोनों की तरह ही है.इसमें सबसे अलग बात यह है कि इस फ़ोन के डिजाईन को ऑस्ट्रिया के फेमस डिज़ाइनर पीटर अलोइस्सों ने बनाया है.इस फ़ोन में सोने के इलावा 138 प्रिंसेस कट और 180 शानदार कट हीरे लगे हुए हैं.
ब्लैकडायमंड वीआईपीएन स्मार्टफोन
इस फ़ोन का निर्माण जरेन गोह दुवारा किया गया था.इसमें विस्तृत दर्पण, पॉलीकार्बोनेट शीशा और अक कार्बनिक एलईडी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया. बात जब सोनी की आती है. तो कोई भी इसके स्क्रीन के नतीजों को चैलेंज नहीं कर सकता.इस फ़ोन की कीमत 3 लाख डोल्लर है.
वेर्तू सिग्नेचर कोबरा
वेर्तू सिग्नेचर कोबरा दुनिया का 7वां सबसे महंगा मोबाइल है.इस फ़ोन की बनावट ही इसको सब फ़ोनों से अलग बनती है.इस फ़ोन एक साइड पर कोबरा बना होता है. इस फ़ोन के डिजाईन को फ्रेंच के जोहरी ने बनाया था.इस फ़ोन में एक पार-कट हीरा, एक गोल सफेद हीरा और 439 मूंगे हैं.
ग्रेस्सो लुक्सोर लॉस वेगास जैकपोट
इस फ़ोन २००५ में स्विट्ज़रलैंड में स्थापित किया गया. इस फ़ोन को 180 ग्राम शुद्ध सोने बनाया गया है.इस फ़ोन का पिछला हिस्सा अफ्रीकन लकड़ी से बना हुआ है.जो 200 वर्षों से भी ज्यादा पुरानी है.ये लकड़ी बहुत महंगी है और इस फ़ोन की कीमत 10 लाख डोल्लर है.
डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफ़ोन
यह स्मार्टफ़ोन विंडोज सीई पर आधारित है और इसको मशहूर डिज़ाइनर पीटर अलोइस्सों ने बनाया था और इस फ़ोन की कीमत 13 लाख डोल्लर है. इस फ़ोन में 50 हीरे लगे हुए हैं जिनमें 10 विरले नीले हीरे लगे हुए हैं. यह फ़ोन अपहरण से भी सुरक्षा प्रधान करता है.
गोल्डविष ले मिलियन
गोल्डविष “ले मिलियन”, इम्मानुएल गुएइत दुवारा निर्मित है. इस फ़ोन को स्विट्ज़रलैंड में प्रदर्शित किया गया था. इस फ़ोन को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे महंगा फ़ोन होने के कारन अपना नाम दर्ज कराया.यह फ़ोन एक बोली में 13 लाख डोल्लर में बिका. इस फ़ोन में 18के वाइट सोना और 20 कैरेट के वीवीएस1 के हीरे लगे.
आइफोन 3जी किंग्स बटन
आईफोन ३जी किंग्स बटन दुनिया का तीसरा सबसे महंगा फ़ोन है.इस फ़ोन का डिजाईन भी ऑस्ट्रिया के जोहरी पीटर अलोइसों ने त्यार किया था.इस फ़ोन में 138 हीरे लगे हुए हैं. जिससे इस फ़ोन की कीमत 24 लाख डोल्लर तक पहुँच गई.इस फ़ोन में सबसे अलग बात इसका होम स्क्रीन बटन है जिसपर 6.6 केरट का हीरा लगा हुआ है.
सुप्रीम गोल्डस्ट्राइकर आइफोन ३जी 32 जीबी
यह फ़ोन दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फ़ोन है.इस फ़ोन की कीमत 32 लाख डोल्लर है.यह फ़ोन २७१ ग्राम सॉलिड गोल्ड से बना हुआ है और इसकी फ़ोन की साइड स्क्रीन पर 53 हीरे लगे हुए हैं.इस फ़ोन का कवर 7.1 केरट से बना हुआ है. इस फ़ोन में ग्रेनाईट और कश्मीर गोल्ड भी लगा हुआ है.
डायमंड रोज आईफोन 4 32जीबी
डायमंड रोज अब तक का बना सबसे महंगा फ़ोन है.इस फ़ोन की कीमत 80 लाख डोल्लर है. इस फ़ोन में 53 हीरों और रोज गोल्ड एप्पल का लोगो बनाया गया है और इस फ़ोन में 7.4 केरट गुलाबी हीरा भी लगा हुआ है.