Wednesday, January 8, 2025
11.4 C
Chandigarh

फ़्रांस के हाईवे पर बिना सवार के दौड़ी ‘भुतहा’ बाइक!

फ्रांस की एक घटना है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे. यह घटना देखकर लोगों को समझ ही नहीं आया कि यह हो क्या रहा है। एक फ्रेंच न्यूज पेपर Le Parisien ने अपने फेसबुक पेज में अपने आप चल रही हर्ले डेविडसन मोटरसाइकिल का वीडियो शेयर किया है। इस बाइक के मालिक ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह हाइवे पर कहीं जा रहा था। अचानक एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

उसके बाद क्या हुआ, देख कर आप भी दंग रह जायेंगे… देखिये वीडिओ:

इस मोटरसाइकिल के मालिक ने बाद में फ्रेंच अख़बार से इंटरव्यू में कहा कि टक्कर लगने से वह बाइक से गिर गया. अस्पताल जाने से पहले उनसे बाइक को ढूँढने की कोशिश की लेकिन वह कहीं नज़र नहीं आई. हुआ यह कि उसकी बाइक 600 मीटर तक अपने आप ही दौड़ती चली गई और गिर गयी। उस ने कहा कि वह खुद भी हैरान है कि ऐसा कैसे हो सकता है।

मोटरसाइकिल से स्टंट करने के लिए मशहूर जेन पेरी ने बताया कि ऐसा तो सोचा भी नहीं जा सकता है कि एक मोटरसाइकिल 600 मीटर तक बिना किसी राइडर के भागते हुए चली जाए।

यह भी देखें:

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR