Saturday, December 21, 2024
13 C
Chandigarh

इतिहास से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें!

  • 2,500 साल पहले लोकतंत्र प्रणाली की शुरुआत ग्रीक के एथेंस (Athens) शहर से हुई थी. तब एथेंस शहर के सभी नागरिक एक जगह इकट्ठा होकर राज्य के फैसले लेते थे और यह प्रकिया लगभग 200 साल तक चली थी.
  • दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक ढांचा आइसलैण्ड में है. यह 930 ईसवी से चला आ रहा है.
  • दुनिया की पहली भूमिगत रेल सेवा 10 जनवरी 1863 को शुरू हुई थी. यह रेल सेवा इंग्लैंड के पैडिंगटन स्टेशन से फ़ैरिंगटन स्ट्रीट के बीच शुरु हुई और पहले ही दिन इसमें चालीस हज़ार यात्रियों ने सफ़र किया था.
  • इतिहास का सबसे छोटा युद्ध 1896 में इंग्लैंड और ज़ांज़ीबार (पुर्वी अफ्रीका में) के बीच हुआ था. जिसमें ज़ांज़ीबार ने 38 मिनट बाद ही सरेंडर कर दिया था.
  • $ चिन्ह की शुरूआत 1788 से हुई थी.
  • विश्व की 88 प्रतिशत भूमि पर राज करने वाला इकलौता देश इंग्लैंड था.
  • रोम ऐसा देश है जिसकी जनसंख्या ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था.
  • प्रथम विश्‍व युद्ध 1914 से लेकर 1919 तक लड़ा गया था. प्रथम विश्‍व युद्ध में मध्य यूरोप, एशिया और अफ्रीका, इन तीनो महाद्वीपों के देशों ने भाग लिया था.
  • 1883 में क्राकाटोआ (Krakatoa, इंडोनेशिया) में दुनिया का सबसे भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था. यह इतना भीषण था कि इसकी आवाज 3,000 मील (4800 किलोमीटर) दूर तक सुनाई दी थी. यह इतिहास में दर्ज अब तक की सबसे तीव्रतम ध्वनि  है.

    krakatoa-eruption-lithograph
    क्राकाटोआ के भयंकर ज्वालामुखी विस्फोट का शिला-चित्रण (फुल इमेज)
  • जब प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत हुई थी उस समय अमेरिकी एयरफोर्स के पास केवल 18 पायलट और 5-12 जहाज थे.
  • T-Shirt का आविष्कार 1904 में किया गया था.
  • जिओरडनो ब्रूनो (Giordano Bruno) इटली का दार्शनिक, गणितज्ञ एवं खगोल-विज्ञानी था. जिन्हें 1592 में सिर्फ इसलिए गिरफ़्तार किया था क्योंकि उनका यह मानना था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है.
  • मोटोरोला के इंजीनियर मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल 1973 को पहली बार मोबाइल फोन से बात की थी. मार्टिन कूपर को मोबाइल फोन को बाजार में लाने में 10 साल लग गए थे.
  • ऐसा माना जाता है कि लगभग 14 करोड़ साल पहले अफ्रीका, एशिया, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे महाद्वीप आपस में जुड़े हुए थे.
  • प्राचीन रोमन कैलेंडर में जनवरी और फरवरी के महीने नहीं होते थे. अतः उनका नव वर्ष 1 मार्च को मनाया जाता था.
  • अल्बर्ट आइंस्टीन को इसराइल सरकार ने राष्ट्रपति बनने की पेशकश की थी परन्तु उन्होंने इसराइल सरकार द्वारा दी गई पेशकश को मना कर दिया था.
  • रबर के अविष्कार से पहले, पेंसिल से लिखे हुए को ब्रेड से मिटाते थे.
  • डेरेक जे. डी-सोला के अनुसार एंटीकाईथेरा प्रक्रिया को शुरुवाती यान्त्रिक अनुरूप कंप्यूटर माना जाता है.
  • इसे खगोलीय स्थितियो की गडना के लिये बनाया गया था. इसे एंटीकाईथेरा के युनानी द्धीप के एंटीकाईथेरा भग्नावशेष मे 1901 मे खोजा गया था.
  • ऐसा माना जाता है कि एंटीकाईथेरा प्रक्रिया वाले यन्त्र अगले 1,000 वर्षो तक मिलना मुश्किल है.

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR