अभी तक ऐसी बहुत फ़िल्में देखी गई है जिसका पहला पार्ट आने के बाद उसके दूसरे पार्ट का लोगों को उतनी ही बेसब्री से इंतजार हो. बाहुबली के रिलीज होने के लगभग 2 साल इस सवाल से पर्दा उठ जाएगा कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? एस.एस. राजमौलि के निर्देशन में बनी ‘बाहुबली’ फिल्म ने एक बड़ा सवाल दर्शकों के मन में छोड़ा था जिसका जवाब आज दर्शकों को मिल जाएगा. बाहुबली 2 का भव्य ट्रेलर
बाहुबली 2 फिल्म को बनाने से लेकर रिलीज होने तक इससे जुड़े कई रोचक फैक्ट्स हैं, जिनके बारे में शायद ही लोग जानते होंगे. आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं ‘बाहुबली 2’ से जुड़े कुछ ऐसे ही रोचक तथ्यों के बारे में…
- जुलाई 2015 में बाहुबली द बिगिनिंग फिल्म ने सबके मन में पैदा किए सवाल “कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?” का जबाव 28 अप्रैल यानि आज के दिन दर्शकों को मिल जायेगा.
- बाहुबली 2 का ट्रेलर सबसे पहले आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के करीब 300 सिनेमाघरों में दिखाया गया, जिसके बाद ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज किया गया.
- रिलीज से पहले ही बाहुबली 2 ने सैटेलाइट राइट्स से ही 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है.
- ‘बाहुबली 2’ फिल्म की शूटिंग में 3 साल से भी ज्यादा का समय लगा है जो कि बाहुबली फिल्म से भी लगभग 6 महीने ज्यादा है.
- बाहुबली का सबसे बड़ा पोस्टर बनाने की वजह से यह फिल्म गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में गई है.
- सबसे पहले बाहुबली फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में बनाया था लेकिन बाद में इसे हिंदी, फ्रेंच, मलयालम और अन्य भाषाओं में डब किया गया था.
- ‘बाहुबली 2’ फिल्म लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा VFX (visual effects ) से बनाया गया है.
- जिस सेट पर ‘बाहुबली फिल्म की शूटिंग हुई थी वही सेट आपको बाहुबली 2 फिल्म में भी देखने को मिलेगा जो कि 45 फुट लंबा है.
- बाहुबली के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स पर जितना खर्च हुआ था, ‘बाहुबली 2’ के क्लाइमेक्स में उससे दोगुना खर्च किया गया है.
- फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक प्रभास ने पहली फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही कोई अन्य दूसरी फिल्मों में काम नहीं किया बल्कि बाहुबली-2 को ही अपना पूरा समय दिया.
- बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर राज्मौली पहले प्रभास और राणा दग्भुती वाला रोल ऋतिक रोशन से और जॉन अम्ब्रह्म से करवाना चाहते थे.
- ‘बाहुबली 2’ के लिए 20 एकड़ का किंगडम तैयार किया गया था. 1000 से भी ज्यादा वर्कर ने लगातार 200 दिन तक वर्क किया.
- फिल्म के लिए प्रभास और राणा दागुबति हर दिन 2 हजार से 4 हजार कैलोरी लेते है. बॉडी बिल्डिंग के लिए फिल्म मेकर्स ने 1.5 करोड़ की मशीन भी दी थी.
- फिल्म में 20 मिनट के युद्ध सीन को फिल्माने के लिए कम से कम चार महीनों का समय लगा.
- बाहुबली-2 का सबसे मुश्किल सीन लास्ट की लड़ाई को शूट करना था. 2 मिनट के सीन की शूटिंग में करीब 100 दिन का समय लगा है.
सम्बंधित पोस्ट:
बाहुबली-2 के क्लाइमेक्स की शूटिंग हैदराबाद में शुरू
“बाहुबली 2 – द कंक्लूजन” का भव्य ट्रेलर रिलीज