स्टॉर्म (Storm) नाम के एक कुत्ते ने एक डूबते हुए हिरण की जान बचा ली। Canine नस्ल का स्टॉर्म अपने मालिक के साथ समंदर किनारे टहल रहा था तभी उसने देखा कि कोई जानवर पानी में डूब रहा है। इससे पहले की मालिक कुछ समझ पाता Storm समंदर में कूद पड़ा और हिरण के बच्चे को खींच कर किनारे पर ले आया।
इस दौरान उसका मालिक माइक फ्रीली (Mike Freeley) उसका हौंसला बढ़ाता रहा. घायल हिरण के बच्चे को किनारे पर लाने के बाद स्टॉर्म वहां से गया नहीं और वहीं खड़ा रह कर हिरण को चाट कर और सहला कर उसे गर्म रखने और होश में लाने की कोशिश करता रहा।
इसी बीच कुत्ते के मालिक ने Strong Island Animal Rescue League वालों को फोन कर जानकरी दे दी। स्टॉर्म तब तक वह से नहीं गया जब तक पशु संस्था वाले नहीं आ गये।
इधर हिरण को भी होश आ गया। लेकिन ये क्या, हिरण उठा और उसने दोबारा पानी में छलांग लगा दी और डूबने लगा! ऐसा शायद उसने बदहवासी में किया. लेकिन इस बार हिरण के शावक को Frankie Floridia नाम के चौकन्ने पशु-बचाव स्वयंसेवक ने बचा लिया।
हिरण का बच्चा अब न्यूयार्क स्थित Strong Island Animal Rescue League केंद्र में सुरक्षित है और तेजी से ठीक हो रहा है।
देखें वीडियो में किस तरह स्टॉर्म ने अपनी जान पर खेलकर पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे हिरण के बच्चे की जान बचा ली।