गत 16 जून को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल अचानक से एक हॉस्पिटल में पहुंच गए. केजरीवाल ने दिल्ली के बवाना क्षेत्र के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल का औचक दौरा किया और खामियां पायीं.
अरविन्द केजरीवाल एक मरीज के हाथ से दवाई की पर्ची लेकर काउंटर पर दवा लेने चले गए. मेडिसिन के काउंटर वाले ने यह दवाई उपलब्ध होने से इंकार कर दिया. लेकिन जब केजरीवाल ने अपना चेहरा दिखाया तो काउंटर वाले की हालत खराब हो गई.
उसके बाद केजरीवाल ने हॉस्पिटल्स के MS को बुलाया और पूछा जब अस्पताल में दवाई नहीं थी तो लिखी क्यूँ. MS ने कहा कि उन्होंने डाक्टर को मना किया था ये दवाईया लिखने को लेकिन उन्होंने फिर भी लिख दी. केजरीवाल ने डॉक्टर को बुलाया पर डॉक्टर गायब था.
इसके बाद केजरीवाल ने वार्ड का दौरा किया और मरीजों से दवाइयों के बारे में पूछा. केजरीवाल के इस औचक दौरे से अस्पताल में हडकंप मच गया.
आप भी देखिये यह वीडियो: