इंग्लैंड में ऐसी सड़कें तैयार की जा रही हैं जिस पर ड्राइव करने से ड्राईवर अपनी कार को चार्ज कर सकेंगे.
कल्पना कर के देखें कि आप ऐसी सड़क पर अपनी गाड़ी चला रहे हैं जिससे आपकी बिजली से चलित गाड़ी अपने आप चार्ज हो रही है. ऐसी ही सड़कें इंग्लैंड में बनायी जा रही हैं. जिसके ऊपर आप अपनी बिजली से चलित कार ड्राइव करने से अपनी कार को चार्ज कर सकते हैं. इन सड़कों में वायरलेस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और यह सड़कें विशेष विद्युत् चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती हैं. जिससे इन सडकों के ऊपर चलने वाली कारें चार्ज हो जाती हैं. इन सड़कों पर पहले 18 महीने तक इंजिनियरों द्वारा प्रशिक्षण किया जायेगा. फिर बाद में इन सड़कों का आम लोग इस्तेमाल करेंगे.
सड़कों द्वारा गाड़ियों को चार्ज करने की तकनीक पहले भी विकसित की जा चुकी है. इस तकनीक को पहले दक्षिण कोरिया में इस्तेमाल में लाया जा चुका है. वहां पर 12 किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है जो बिजली से चलित बसों को चार्ज करने में मदद करती है.