Sunday, December 22, 2024
22.3 C
Chandigarh

स्मार्टफोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 Android Apps

स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर सभी लोगों को शिकायत रहती है। किसी को शिकायत है कि फोन की बैटरी 1 दिन चलती है तो किसी की आधा दिन| हम आपको बताते हैं के कि फोन की बैटरी को खाने वाली इन “Apps” की अहम भूमिका होती है|

आइए जानते हैं उन 10 Apps के बारे में जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी की सबसे ज्यादा खपत करते हैं।

  1. इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर गेम (Candy Crush Saga) कैंडी क्रश सागा का है। AVG के  मुताबिक यह ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खपत करता है।

2. इस लिस्ट में दूसरा नाम (Pet Rescue Saga)पेट रेस्क्यू सागा का है। यह ऐप बैटरी के साथ-साथ स्टोरेज और डाटा को लेकर भी दिक्कत पैदा करता है।

3. तीसरा App ‘Clash of Clans’ है। यह एक मशहूर वॉर गेम ऐप है जो कुछ ही देर में बैटरी की जान ले लेता है।

4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गूगल प्ले-सर्विस का भी नाम है। AVG के मुताबिक यह ऐप बैटरी, डाटा और स्टोरेज को खत्म करता है।

5. लिस्ट में 5वें नंबर पर देश का सबसे बड़ा फ्री क्लासिफाइड ऐप ओएलएक्स है।

6. छठे नंबर पर दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्किंग ऐप फेसुबक है। यह जब आपका लोकेशन ट्रैश करता है तब भी बैटरी खपत करता है।

7. इस लिस्ट में व्हॉट्सऐप भी 7वें नंबर पर है।

8वें नंबर पर सिक्योरिटी और एंटीवायरस वाले ऐप हैं जो आपके फोन के जंक फाइल हटाने और फोन को सिक्योर करने का दावा करते हैं। इनसे भी बैटरी जल्दी खत्म होती है|

9वें नंबर पर वेदर और क्लॉक विजेट वाले ऐप हैं जो बैटरी खत्म करते हैं।

10वें नंबर पर पोपुलर गेमिंग ऐप Solitaire है। बता दें कि यह लिस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी AVG ने जारी की है।

अब आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को खत्म होने से बचाने के लिए फालतू की Apps डिलीट कर सकते है और बिना शिकायत आप काफी देर तक अपने फ़ोन की बैटरी बचा सकते है. 🙂

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR