500 और 1,000 रुपए के नोटों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 500 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन, जाली नोटों के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाते हुए आरबीआई ने घोषणा की है कि 500 और 2000 रुपए के नोटों में नैनो जीपीएस चिप लगी होगी. जिससे इसे आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा. नैनो जीपीएस चिप सैटेलाइट के माध्यम से काम करती है और इसकी विशेष बात यह है कि यह जमीन के भीतर 120 किलोमीटर तक सिग्नल दे सकती है. इसके अलावा रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने 500 और 2000 के नए नोटों के बारे में 17 महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी दी हैं. आइए जानें 500 और 2000 नोटों के नए फीचर्स के बारे मे…
2000 रुपए के नोट के 17 फीचर्स….
- नोट के आगे की तरफ सी थ्रू रजिस्टर में दो हजार रुपए लिखा होगा. आईडेंटिफिकेशन मार्क के ऊपर दिखाई देने वाली फूल सी आकृति सी थ्रू रजिस्टर के नाम से जानी जाती है. दो हजार के नोट में फूल की जगह इसका मूल्य होगा. जो रोशनी में दिखेगा.
- नोट पर दो हजार की लेटेंट इमेज भी होगी. गांधीजी की फोटो के साइड में लेटेंट इमेज होती है. इसमें जितने का नोट है उसकी संख्या लिखी होती है.
- नोट में देवनागरी में भी नोट की कीमत यानी २००० लिखा होगा.
- नोट के बीच में महात्मा गांधी की तस्वीर होगी.
- बाईं तरफ छोटे अक्षरों में आरबीआई और दो हजार लिखा होगा.
- सिक्युरिटी थ्रेड में भारत, RBI और 2000 लिखा होगा. अगर आप नोट को झुकाते है तो इसका रंग थ्रेड ग्रीन से ब्लू में बदल जायेगा.
- 2000 नोट के दाएं तरफ गारंटी क्लॉज, प्रॉमिस क्लॉज और गवर्नर के हस्ताक्षर होंगे. साथ ही उसमें आरबीआई का चिन्ह भी होगा.
- नीचे से दाएं तरफ रुपए का सिंबल के साथ 2000 लिखा होगा.
- नोट के ऊपर से बायीं ओर और नीचे से दाईं ओर नंबर पैनल होगा. दिए गए नंबर छोटे से बड़े होंगे.
- दाएं तरफ 2000 का इलेक्ट्रोटाइप वाटरमार्क होगा
- नोट के दाएं तरफ ही अशोक स्तंभ होगा.
- दाईं ओर में रैक ट्रायंगल का साइन उभरा हुआ होगा.
- बायीं और दाएं तरफ सात एंगुलर ब्लीड लाइन उभरी हुई होगी.
- नोट की पीछे की तरफ बायीं तरफ प्रिंटिंग ईयर छपा होगा.
- बायीं तरफ पर ही स्वच्छ भारत का लोगो और स्लोगन होगा.
- पीछे की तरफ बीच में भाषा पैनल दिया होगा. जिसमे 15 अलग-अलग भाषाओं में लिखा होगा.
- मंगलयान की फोटो होगी. नोट में देवनागरी में नोट की वैल्यू यानी २००० लिखा होगा.