Wednesday, March 27, 2024
22.5 C
Chandigarh

दिमाग से संबधित कुछ अनोखे रहस्य

दिमाग से संबधित कुछ अनोखे रहस्य

  • ब्रेन के तीन भाग होते हैं।
  1. (अग्र मस्तिष्क) fore brain
  2. (मध्य मस्तिष्क) mid brain
  3. (मस्तिष्क में बाधा) hind brain
  • लगातार 90 मिनट तक पसीने से तर -बतर रहने से दिमाग सिकुड़ जाता है।
  • दिमाग में हर सेकंड 1 लाख से ज्यादा केमिकल रिएक्शन होती है और इन्ही केमिकल के हिसाब से हमारा दिमाग काम करता है।
  • पुरुषों का दिमाग महिलाओं से 10 % बड़ा होता है।
  • साइंटिस्ट आइंस्टीन का दिमाग सामान्य इंसान के दिमाग की तुलना में 10 % छोटा था परन्तु उनके दिमाग में न्यूरॉन डेन्सिटी सामान्य दिमाग से ज्यादा थी।
  • Sperm whale का दिमाग सबसे बड़ा होता है
  • दिमाग सोते समय भी काम करता है।
  • दिमाग को कभी दर्द नहीं हो सकता क्यूंकि दिमाग में pain receptors नहीं होते।
  • ज्यादा मोबाइल फ़ोन उपयोग करने वाले लोगों में ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है।
  • जब आप कुछ नया याद करते हो तो आपके दिमाग का ढांचा बदल जाता है।
  • ब्रेन पावर law of attraction पर काम करती है। हमारे ब्रेन में इतने रक्त वाहिकाएं होते हैं कि हम पृथ्वी को चार बार लपेट सकते हैं।
  • एक सामान्य व्यक्ति के दिमाग में हर दिन में लगभग 60 ,000 विचार आते हैं।
  • हमारा दिमाग हमारे शरीर का 2 % है परन्तु यह कुल ऑक्सीजन का 20 % ऑक्सीजन उपयोग करता है और खून भी 20 % उपयोग करता है ।
  • हमारे दिमाग को 5 से 10 मिनट ऑक्सीजन न मिले तो हमारा दिमाग क्षतिग्रस्त हो सकता है।
  • हमारा दिमाग 75 % पानी से बना है।
  • हमारा दिमाग 5 साल की उम्र में 95 % विकसित हो जाता है और 18 साल तक पहुँचते 100 % विकसित हो जाता है।
  • जब इन्सान जगता है तो उसका दिमाग 10 से 23 वाटस की पावर जेनरेट करता है जो एक लाइट बल्ब को जलने के लिए बहुत है।
  • हमारा ब्रेन 90 mins से लेकर 1:30 hrs तक एकाग्रित हो सकता है। इसके बाद आपकी एकाग्रता (concentration) टूट जाती है।
  • अगर आप अपने आप को गुदगुदी करें तो आप नहीं हँसते क्यूँकि आपके ब्रेन का एक हिस्सा सेरिबैलम बता देता है की वह आप खुद है।
  • जब आप किसी से बात कर रहे होते हैं तो आपका ब्रेन आपको बता देता है कि सामने वाला आपको सुन रहा है या ignore कर रहा है।
  • क्या आपको पता है कि हमारे दिमाग में जितनी संख्या में न्यूरॉन्स है ,उतनी संख्या में तारे है मतलब 100 अरब।
  • हमारे दिमाग में एक “Midbrain Dopamine System” होता है ,जो घटनाओं के बारे में ब्रेन को संकेत भेजता है। हो सकता है कि हम इसे ही भविष्य का पूर्वानुमान कहते है। शायद इसी लिए कुछ लोग भविष्यवाणी कर पाते है।
  • दिमाग शराब पीने के लगभग 8 -10 मिनट के अंदर ही सक्रिय हो जाता है और हमें नशा होने लगता है।
  • एक स्वस्थ पूर्ण विकसित दिमाग कंप्यूटर से 30,000 गुना तेजी से काम कर सकता है। जिसे सुपर पावर कह सकते हैं।

ये कुछ ऐसे तथ्य हैं जो इंसान को हैरान कर देते हैं कि उसका दिमाग कितना तेज़ है।

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp