आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर “PK” फिल्म में कुछ सीन्स इस वीडियो में दिखाए गये हैं जो पहले फिल्म का हिस्सा थे लेकिन एडिटिंग के वक्त काट दिए गये थे. इनमें से एक आमिर खान व अनुष्का शर्मा पर फिल्माए गये Battery Recharge Dance की तर्ज़ पर सुशांत सिंह राजपूत व अनुष्का शर्मा का भी एक डांस था लेकिन उसे भी एडिटिंग के वक्त काट दिया गया था. यही नहीं “MS Dhoni” एक्टर सुशांत के कुछ और सीन्स भी काट दिए गये थे.

हालाँकि केवल सुशांत के ही सीन्स पर कैंची नहीं चली थी. आमिर खान के भी कई सीन्स काट दिए गये थे. इनमे से एक जबरदस्त कॉमेडी सीन भी था जो कि काट दिया गया था. गनीमत है की हम उस सीन को अभी भी इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में देख सकते हैं.
हो सकता है इनमें से कुछ सीन्स आपको आपतिजनक या ख़राब लगें लेकिन अधिकतर सीन देखने योग्य हैं. तो यहाँ इस वीडियो में यह रहे वह सीन्स जो 2014 की मेगा-हिट में से काट दिए गये थे. हमारा दावा है कि पहले ही सीन्स पर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जायेंगे. तो देखें वीडियो.