भारत ने 4,000 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज वाली अग्नि-IV बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. ओडिशा के बालासोर में स्थित चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से इसका टेस्ट किया गया. आइए जानें अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल के बारे में कुछ खास बातें……
अग्नि-4 बैलिस्टिक मिसाइल की खास बातें:
- 4,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि-IV बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट के ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया. डॉ अब्दुल कलाम द्वीप को पहले व्हीलर द्वीप के नाम से जाना जाता था.
- 20 मीटर लंबी और 17 टन वजन वाली अग्नि-IV बैलिस्टिक मिसाइल की मारक क्षमता 4,000 किलोमीटर हैं.
- अग्नि- IV के अब तक पांच टेस्ट लॉन्च हो चुके हैं. पहला टेस्ट लॉन्च वर्ष 201, फिर 2012, 2014 में दो बार और आखिरी बार नवंबर 2015 में इसका टेस्ट लॉन्च किया गया था. यह सभी टेस्ट लॉन्च सफल रहे थे.
- अग्नि- IV का वजन 17 टन और लंबाई 20 मीटर हैं और यह एक टन के वजन तक हथियार ले जा सकती है. अग्नि-4 मिसाइल दो चरण वाली हथियार प्रणाली है.
- अग्नि- IV मिसाइल में माइक्रो नैविगेशन सिस्टम इंस्टॉल किया गया है. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर यह खुद सुधार कर सकेगी.
- अग्नि- IV मिसाइल के इस परीक्षण के साथ भारत इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) बनाने वाला छठा देश बन गया है. अभी यह क्षमता अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के पास है.
- अग्नि- IV मिसाइल के इस सफल परीक्षण से सबसे शक्तिशाली भारतीय मिसाइल के प्रायोगिक परीक्षण और अंतिम तौर पर इसे स्पेशल फोर्सेस कमांड में शामिल करने का रास्ता साफ हो गया है.
- अग्नि-4 मिसाइल एक अत्याधुनिक वैमानिकी और पांचवी पीढ़ी के ऑन बोर्ड कंप्यूटर से लैस है.