Thursday, April 11, 2024
24.5 C
Chandigarh

22 सितम्बर का इतिहास

22 सितम्बर का इतिहास

  • 1539 – आज ही के दिन सिख समुदाय के पहले गुरु नानक देव जी का पंजाब के करतारपुर को निधन हुआ था। इन्होने ही सिख धर्म की स्थापना की थी।
  • 1869 – भारत के समाज सुधारक वीएस श्रीनिवास शास्त्री का जन्म हुआ।
  • 1914 – मद्रास बंदरगाह पर जर्मन युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की।
  • 1949 – सोवियत संघ ने पहला परमाणु बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • 1950 – भारत के सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री तथा राजनीतिक दल ‘सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक पवन कुमार चामलिंग का जन्म हुआ।
  • 1955ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू हुआ। इसमें प्रत्येक घंटे सिर्फ छह मिनट ही विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति दी गयी और रविवार सुबह में इसे चलाने की इजाजत नहीं थी।
  • 1961 – अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने शांति कोर की स्थापना के लिये कांग्रेस के अधिनियम पर हस्ताक्षर किए।
  • 1965 – भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम हुआ।
  • 1966 – अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया।
  • 1979जमियत इस्लाम के संस्थापक मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन हुआ था।
  • 1980ईरान और इराक के बीच जारी सीमा संघर्ष युद्ध के रूप में परिवर्तित हुआ।
  • 1988कनाडा की सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी और मुआवजा देने का भी वादा किया।
  • 1988नेशनल ज्‍योग्राफिक मैगजीन का प्रकाशन आज ही के दिन वर्ष शुरू हुआ।
  • 1991 – हिंदी व मराठी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री दुर्गा खोटे का निधन हुआ।
  • 2002 – फ़्रांस ने आइवरी कोस्ट में अपनी सेना भेजी।
  • 2006 – अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के कंस्ट्रक्शन मिशन पर गये अटलांटिस स्पेश क्राफ़्ट सकुशल अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर पर उतरा। नेशनल कैडिट कोर का 10 सदस्यीय दल मॉस्को के लिए रवाना हुआ ।
  • 2007ईरान ने 1800 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली मिसाइल धद्र का प्रदर्शन किया।
  • 2007 – नासा के एअर क्राफ़्ट ने मंगल ग्रह पर गुफाओं जैसी सात आकृतियों का पता लगाया।
  • 2008 – प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह अमेरिका और फ्रांस की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।
  • 2011 – भारतीय योजना आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गावों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया।
  • 2011 – भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और पटौदी के नवाब मंसूर अली खान पटौदी का निधन हुआ।

यह भी पढ़े :-

धरती की विशालकाय नदी अमेज़न के बारे में रोचक तथ्य
worst-hotels-experiences-people-have-shared

 

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp