Wednesday, April 17, 2024
35.4 C
Chandigarh

Hanuman Jayanti special – हनुमान जी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत शुभ दिन माना जाता है।

इस दिन भक्त हनुमान जी के लिए उपवास भी रखते हैं। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जी का जन्म हुआ था। पवनपुत्र हनुमान जी भगवान शिव का 11वां अवतार है। हनुमान जी को प्रसन्न करना बहुत सरल है।

आइए जानते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के अचूक उपाय:-

  • हनुमानजी को तिल के तेल में मिले हुए सिन्दूर का लेपन करना चाहिए।
  • घर में हर तीसरे माह हनुमान यज्ञ या साल में एक बार हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ जरूर करवाएं। इससे घर में बरकत बनी रहती है।
  • जो नैवेद्य हनुमानजी को अर्पित किया जाता है, उसे साधक को ग्रहण करना चाहिए।
  • प्रसिद्धी के लिए हनुमान जी की गदा में सिंदूर व गाय का घी चढ़ाएं।
  • हनुमान जयंती पर बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए चोला जरूर चढ़ाना चाहिए। इससे आपकी मनोकामना पूरी होती है।
  • हनुमानजी को केसर के साथ घिसा लाल चंदन लगाना चाहिए।
  • हनुमान मंदिर जाकर सरसों के तेल का दिया और बूंदी के लड्डू रखकर हनुमानजी का पाठ करें।
  • साधना काल में ब्रह्मचर्य का पालन अति अनिवार्य है।
  • रुके हुए कार्यों में सफलता के लिए पीपल के पत्‍तों पर राम नाम लिखकर चढ़ाएं।
  • बिगड़े हुए काम में सफलता प्राप्त करने के लिए हनुमान जयंती के दिन हनुमान जी को पान का पत्ता और लौंग जरूर अर्पित करें।
  • लाल व पीले बड़े फूल अर्पित करना चाहिए। कमल, गेंदे, सूर्यमुखी के फूल अर्पित करने पर हनुमानजी प्रसन्न होते हैं।
  • परिवार की खुशहाली के लिए चमेली के फूल अर्पित करें।
  • लाल गुलाब का फूल और माला चढ़ाने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं और मनचाहा फल प्रदान करते हैं।
  • हनुमान साधना में शुद्धता एवं पवित्रता अनिवार्य है। प्रसाद शुद्ध घी का बना होना चाहिए।
  • इस दिन सुंदरकांड, हनुमानाष्‍टक, बजरंग बाण का पाठ करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें:- नवरात्रि के नौं दिनों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp