Wednesday, March 27, 2024
32.5 C
Chandigarh

अदभुत वैज्ञानिक तथ्य!

यह दुनिया बहुत से रहस्यों और रोचक जानकारियों से भरी पड़ी है, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही मज़ेदार और हैरान कर देने वाले अदभुत वैज्ञानिक तथ्य लेकर आएं हैं, जो आप अब तक नहीं जानते होंगे.

  1. शुक्र ग्रह पर एक दिन, पृथ्वी के एक वर्ष से भी बड़ा होता है.
  2. टमाटर में मानव से भी अधिक जीन होते हैं.
  3. परजीवी और पौदों के समुदाय एक दुसरे से बातचीत करके अनुवांशिक जानकारी सांझा करते हैं.
  4. दोस्त, आपस में अजनबियों से भी ज़्यादा डीएनए सांझा करते हैं.
  5. आलू में मनुष्य की तुलना से अधिक गुणसूत्र (chromosomes) होते हैं.
  6. चाँद पर आपका वजन पृथ्वी पर वजन की तुलना में सिर्फ 16.5 प्रतिशत होगा.
  7. पृथ्वी का सबसे गहराई वाला हिस्सा 24.5 एम्पायर स्टेट बिल्डिंग जितना गहरा है.
  8. सूरज, चाँद की तुलना में पृथ्वी से 400 गुना ज़्यादा दूरी पर स्थित है.
  9. हमारे पैरों में 2,50,000 से भी ज़्यादा पसीना निकालने वाली ग्रंथियां होती हैं.
  10. मनुष्य, केले के साथ 50 प्रतिशत डीएनऐ सांझा करता है.
  11. यूरेनस ग्रह पर गर्मियां 45 साल लंबी होती हैं.
  12. नेपच्यून पहला ऐसा ग्रह था, जिसके अस्तित्व को गणना के माध्यम से पता लगाया था, ना कि दूरबीन के माध्यम से.
  13. सूरज की रौशनी को धरती तक पहुंचने में सिर्फ 8 मिनट और 20 सेकंड लगते हैं.
  14. ध्वनि तरंगों का इस्तेमाल वस्तुओं को हवा में उड़ाने के लिए भी किया जा सकता है.
  15. वायरस भी दुसरे वायरस के चपेट में आ सकते हैं.
  16. प्लूटो को सूरज का चक्कर लगाने में 248 साल लगते हैं.
  17. अगर आप शनि ग्रह को पानी में डाल देंगे, तो यह नाव की तरह पानी के ऊपर तैरने लगेगा.
  18. चाँद एक साल में पृथ्वी से 1.48 इंच दूर हो जाता है.
  19. 87 प्रतिशत वैज्ञानिक सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन लोगों द्वारा किए जाने वाले कार्य की वजह से होता है, जबकि केवल 50 प्रतिशत लोग ही ऐसा सोचते है.
  20. आप के द्वारा दान किया हुआ शरीर फॉरेंसिक अनुसंधान, चिकित्सा प्रशिक्षण, क्रैश परिक्षण और अंग प्रत्यारोपण के प्रयोगों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp