Wednesday, March 27, 2024
25.5 C
Chandigarh

विश्व में शीर्ष 10 रहने योग्य देश!

धरती पर हर देश में अलग-अलग, अनूठे, चमत्कारी और लुभावने प्राकृतिक परिदृश्य होते हैं. किसी देश में सुंदर झीलें हैं, तो किसी में बर्फ से ढके पहाड़. इसके अलावा इन देशों की खास संस्कृति और सुंदरता का भी महत्व है. दुनिया के सबसे पसंदीदा रहने योग्य देशों की सूची इस प्रकार से है.

कनाडा

top-10-best-countries-live-in-canadaकनाडा उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का एक देश है, जो दक्षिण में अटलांटिक से प्रशान्त महासागर तक और उत्तर में आर्कटिक महासागर तक फैला हुआ है. कनाडा की अर्थव्यवस्था स्थिर होने के कारण टैक्स दर बहुत ही कम है. कनाडा एक सुरक्षित और बहुत ही खुबसूरत देश है. पूर्वी कनाडा में बहुत ही आकर्षक बंदरगाह शहर हेलीफैक्स है, जो विश्व का सबसे सुंदर प्राकृतिक बंदरगाह है. कनाडा के न्यूफाउंडलैंड शहर में ग्रास मार्न नेशनल पार्क देखने लायक है. सही मायनें में कनाडा एक स्वतंत्र और रहने योग्य देश है, जिसमें आपको कही भी जाने की कोई रोक टोक नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया

top-10-best-countries-live-in-australiaऑस्ट्रेलिया वास्तव में बहुत ही सुंदर देश और दुनिया का सबसे छोटा महाद्वीप है. ऑस्ट्रेलिया की वित्तीय स्थिति बहुत की मज़बूत है. ऑस्ट्रेलिया में मेलबोर्न शहर, रहने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा शहर माना जाता है. ऑस्ट्रेलिया सब देशों से अलग है, यहाँ आप एक स्वतंत्र जीवन का आनंद ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिणी पूर्वी और दक्षिणी पश्चिमी किनारे की जलवायु लोगों को बहुत ही लुभाती है. ऑस्ट्रेलिया में कई दिलकश समुद्र तट हैं, जहां का सुहावना मौसम और साफ़ पानी आपको पानी में अटखेलियां करने के लिए मज़बूर कर देता है और इसीलिए यह देश रहने योग्य देश माना जाता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका

top-10-best-countries-live-in-usa

संयुक्त राज्य अमेरिका देश उत्तर अमेरिका महाद्वीप में स्थित है. इसकी राजधानी वाशिंगटन है. 32 करोड़ की जनसंख्या के साथ यह चीन और भारत के बाद विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. संयुक्त राज्य अमेरिका आश्चर्यजनक वास्तुकला, संरचित सरकार और कड़े नियमों वाला एक संगठित देश है. यहाँ के लोग बहुत ही मित्रतापूर्ण रहते हैं. अमेरिका वास्तव में एक सुंदर और अवसरों से भरा देश है. संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे भव्य, सुंदर और रहने योग्य देश हैं, जैसे कि मैसाचुसेट्स, न्यूयॉर्क, शिकागो, कैलिफोर्निया, वाशिंगटन आदि.

इंग्लैंड

top-10-best-countries-live-in-englandइंग्लैंड देश ग्रेट ब्रिटेन नामक टापू के दक्षिणी भाग में स्थित है. इंग्लैंड दुनिया में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है. छुटियाँ बिताने के लिए इंग्लैंड सबसे सुंदर जगह है. इंग्लैंड के सबसे बड़े शहरों में से कुछ लंदन, मैनचेस्टर, बर्मिंघम और लीड्स हैं, जो दुनिया में सबसे अच्छे पर्यटक स्थलों में हैं, यही वजह है कि यहाँ हर साल लाखों पर्यटक आते है. इंग्लैंड में शिक्षा प्रणाली ब्रिटेन से बेहतर है. इंग्लैंड में मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलती हैं. इंग्लैंड के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना (SSS) रेजिमेंट है.

स्वीडेन

top-10-best-countries-live-in-swedenस्वीडेन देश यूरोप महाद्वीप में स्थित है. ये एक संवैधानिक और लोकतान्त्रिक राजतन्त्र है. स्वीडेन एक बहुत ही खुबसूरत देश है. स्वीडन में सभी लोगों को बराबर समझा जाता है. वे किसी में कोई भेदभाव नहीं रखते हैं. स्वीडेन के लोग बहुत ही दयालु और पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं. शीर्ष 10 देशों में शामिल होने के लिए यह देश बहुत सी खूबियां रखता है, जैसे विश्व-व्यवस्था बनाए रखने में योगदान, पर्यावरण संरक्षण, समानता और समृद्धि.

जर्मनी

top-10-best-countries-live-in-germanyजर्मनी देश यूरोप महाद्वीप में स्थित है. जर्मनी एक बहुत ही अनुभवी श्रम शक्ति और पूंजीगत भंडार वाली एक सामाजिक बाजार अर्थव्यवस्था है, जिसमे भ्रष्टाचार निम्न स्तर पर है. यह सकल घरेलू उत्पाद के हिसाब से यूरोप की पहली और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था है. रहने के लिए जर्मनी संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में काफी अच्छा देश माना जाता है. बीबीसी (BBC) के सर्वेक्षण के अनुसार, जर्मनी और जापान पृथ्वी पर सबसे लोकप्रिय देश हैं. जर्मनी एक बहुत ही सुंदर और स्वच्छ देश है. जर्मनी की मोजेल नदी, रुअर नदी, एगर नदी दुनिया की सबसे लोकप्रिय नदियों में से हैं.

नोर्वे

top-10-best-countries-live-in-norwayनोर्वे खूबसूरत झीलों और पर्वतों से ढका हुआ देश है. यह दुनिया के सबसे संपन्न देशों में गिना जाता है. समकालीन रचना और वास्तुकला में नवीनता के मामले में नॉर्वे को दुनिया भर में विशिष्ट दर्जा प्राप्त है. नोर्वे में अपराध दर बहुत ही कम है और यहाँ के लोग बहुत ही मिलनसार हैं. नॉर्वे के ऍफ़जोर्ड गीरेंजर, नेफ्जोर्ड और सोग्नेफ़जोर्ड देश की सबसे सुंदर जगह हैं. इस देश के लोफोतें टापू की सुन्दरता को देख कर आप पूरी तरह से हैरान हो जायेंगे और ख़ुशी के मारे झूम उठेंगे.

जापान

top-10-best-countries-live-in-japanजापान चार बड़े और अनेक छोटे द्वीपों का एक समूह है. जापान के लोगों का स्वभाव बहुत ही मित्रतापूर्ण होता है. जापान में सबसे ज़्यादा लोग पढ़ें लिखे हैं. जापान पिछले कुछ दशकों से विज्ञान के क्षेत्र में काफी आगे निकल गया है. जापान वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्रों, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, मशीनरी और जैव चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी देशों में से एक है.

न्यूजीलैंड

top-10-best-countries-live-in-new-zealandन्यूजीलैंड एक महान देश है, जो प्रशान्त महासागर में ऑस्ट्रेलिया के पास स्थित है. ये दो बड़े द्वीपों से बना है. न्यूजीलैंड में बहुत कम अपराध होते हैं. न्यूजीलैंड में किवी फल बहुत ही लोकप्रिय हैं. दक्षिणी न्यूजीलैंड का कैटंगेटा कस्बा प्राकृतिक रूप से बेहद खूबसूरत है. यहां की खूबसूरती में सांसे लेना एक अलग ही अनुभव है.

स्विट्जरलैंड

top-10-best-countries-live-in-switzerlandस्विट्जरलैंड पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है यहाँ सुंदर नदियाँ, पहाड़ और जंगल हैं. स्विट्जरलैंड को धरती पर स्वर्ग की खोज कहा जाता है. यहाँ का मौसम बहुत ही अच्छा होता है. स्विट्जरलैंड प्रत्यक्ष लोकतंत्र का एकमात्र उदाहरण है.

यह भी पढ़ें :-

Related Articles

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

15,988FansLike
0FollowersFollow
110FollowersFollow
- Advertisement -

MOST POPULAR

RSS18
Follow by Email
Facebook0
X (Twitter)21
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram20
WhatsApp